Saturday, July 10, 2021

रुचि भाटी को 4 वोट से हरा कर,हरप्रीत कौर बनीं बिसरख ब्लॉक प्रमुख

गौतमबुद्ध नगर:बिसरख ब्लॉक से दुजाना गांव की निवासी हरप्रीत कौर ब्लॉक प्रमुख बन गई है।मतदान होने के एक घंटे बाद ही ब्लॉक प्रमुख की घोषणा कर दी गई है। 
जिसमें हरप्रीत कौर पत्नी ओमपाल नागर निवासी दुजाना बिसरख ब्लॉक प्रमुख बनी है। जिला प्रशासन और निर्वाचन अधिकारी ने उनको ब्लॉक प्रमुख का प्रमाण पत्र दिया है।

No comments:

Post a Comment

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।