Thursday, July 15, 2021

गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर समेत 51 जिलों के सीएमओ का तबादले हुए

उत्तर प्रदेश:कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने 51 मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) का तबादला कर दिया है। गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ दीपक ओहरी को सहारनपुर में जॉइंट डायरेक्टर बनाकर भेजा गया है।जबकि मेरठ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा को गौतमबुद्ध नगर का सीएमओ नियुक्त किया गया है। 
गाजियाबाद के सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र कुमार गुप्ता को भी सहारनपुर में ज्वाइंट डायरेक्टर बनाकर भेजा गया है। उनके स्थान पर बुलंदशहर के सीएमओ डॉक्टर भवतोष शंखधर को गाजियाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।शासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त होकर अपनी नई तैनाती के पद एवं स्थान पर कार्यभार ग्रहण करें और शासन को इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!