Monday, July 12, 2021

गाजियाबाद समीर हत्याकांड में पुलिस ने मुरादनगर पूर्व विधायक वहाब चौधरी व भतीजे अहद को गिरफ्तार किया

                                    (काल्पनिक फोटो)
गाजियाबाद:मुरादनगर थाना क्षेत्र में रविवार को हुए समीर हत्याकांड में पुलिस ने मुरादनगर के पूर्व विधायक वहाब चौधरी व उनके भतीजे अहद को गिरफ्तार कर लिया है।वहाब चौधरी बहुजन समाज पार्टी से मुरादनगर के विधायक रह चुके हैं। पुलिस इस मामले का खुलासा सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेगी।हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि वहाब चौधरी को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है,जो अपने किसी रिश्तेदार के यहां छुपे थे ।
रविवार को मुरादनगर के क्षेत्र के प्रीत विहार में खाली पड़े प्लॉट में शहजाद अंसारी के पुत्र समीर की लाश बरामद हुई थी।समीर की हत्या सरियों से पीट-टकर की गई थी।इस सम्बंध में समीर के पिता शहजाद ने पुलिस में वहाब चौधरी के भतीजे अहद व तीन अन्य दो अज्ञात लोगों को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शहजाद ने अपनी तहरीर में कहा था कि वहाब चौधरी का भतीजा अहद व उसके तीन अन्य साथी समीर को घर से बुलाकर ले गए थे लेकिन वह घर नहीं लौटा। उसे कई जगह तलाशा गया,लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका। रविवार को उसका शव खाली पड़े प्लॉट में मिला।समीर व वहाब चौधरी का भतीजा अहद आपस में दोस्त थे।कुछ माह पूर्व चौधरी के भाई आस मोहम्मद उर्फ डॉन की पत्नी की हत्या गोली मारकर कर की गई थी।इस हत्याकांड में आस मोहम्मद,उसका बेटा अहद व मृतक समीर जेल गए थे। समीर और अहद करीब तीन महीने पहले जेल से जमानत पर छूटकर आए थे।पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। इसमें वहाब चौधरी भी हत्याकांड को अंजाम दिलाने में शामिल थे। पुलिस ने वहाब चौधरी की गिरफ्तारी की पुष्टि तो कर दी है, लेकिन आधिकारिक रूप से इसका विस्तृत खुलासा पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...