Friday, July 30, 2021

क्या यहां के नागरिकों को पक्की सड़क और पानी निकासी के लिए नालियां नहीं चाहिए ?

यह है उत्तर प्रदेश गाजियाबाद सुदामापुरी और गौतम बुध नगर सरस्वती कुंज के बीच की रोड जहां बारिशों में हो जाता है बुरा हाल यह है उत्तर प्रदेश का विकास, जहाना पक्की सड़कें हैं, ना ही पानी की निकासी के लिए नालियां बारिशों में कीचड़ दलदल नुमा हो जाती है सड़कें, बरसातों में आने जाने के लिए नहीं हो पाता रस्ता सिर्फ कीचड़ ही कीचड़ होता है, अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक से गुहार लगा चुके हैं यहां के निवासी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं सालों से ऐसे ही हालत है सुदामापुरी और सरस्वती कुंज के बीच की इस रोड का जो गौतम बुध नगर और गाजियाबाद के बीच में पढ़ती है. क्या यहां के नागरिक 2022 में इस विकास के नाम पर वोट देंगे !

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...