Monday, May 31, 2021

देर रात आई आंधी-तूफान से बड़े बड़े विशाल पेड़ टूटकर ज़मीन पर गिरे

देर रात आई आंधी-तूफान से बड़े बड़े विशाल पेड़ टूटकर ज़मीन गिरे।
तूफान से कई इलेक्ट्रिक पोल्स भी हादसे का शिकार होकर सड़क पर गिरे।
पेड़ और पोल सड़क पर गिरने से सिकन्द्राबाद-ग्रेटर नोएडा स्टेट हाइवे हुआ ब्लॉक।
देर रात आंधी- तूफान ने सिकंदराबाद में भी जमकर मचाई है तबाही।

दिल्ली में अब 16 जून को होगी वोटिंग,नगर निगमों के महापौर पद का चुनाव टला

दिल्ली में तीन नगर निगमों में महापौरों और उपमहापौरों पदों के चुनाव अब 16 जून को होंगे। हालांकि चुनाव कराया जाना शहर में कोविड लॉकडाउन की स्थिति पर निर्भर है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन ने बताया कि यहां सात जून तक लॉकडाउन के विस्तार को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

ऋतु सुहास अब गाजियाबाद में कानून व्यवस्था संभालेंगी

गाजियाबाद:पीसीएस अफसर ऋतु सुहास अब गाजियाबाद में कानून व्यवस्था और प्रशासन संभालेंगी। उन्हें राज्य सरकार ने एडीएम प्रशासन के तौर पर सोमवार को गाजियाबाद में तैनाती दी है। ऋतु सुहास ने लखनऊ में कोरोना काल के दौरान कोविड कमांड सेंटर की जिम्‍मेदारी बखूबी संभाली और हजारों परिवारों की मदद की।

ऋतु सुहास अभी लखनऊ विकास प्राधिकरण में बतौर जॉइंट सेक्रेटरी काम कर रही थीं। ऋतु ने मुख्‍तार अंसारी के जियामऊ में दो अवैध निर्माण, कैसरबाग में ड्रैगन मॉल, रानी सल्‍तनत में अवैध निर्माण को ध्‍वस्‍त करवाया था। ख़ास बात यह है कि ऋतु ने इस कार्रवाई में कानूनों का पूरा पालन किया। जिसकी बदौलत हर मामले में एलडीए को कोर्ट में किसी तरह के सवाल का सामना नहीं करना पड़ा। उनको अब एनसीआर के गाजियाबाद जिले में बहुत अहम पद पर भेजा गया है। दरअसल, ऋतु के पति सुहास एलवाई गौतमबुद्ध नगर के डीएम हैं। ऐसे में दोनों के तैनाती जिले दूर होने कारण पारिवारिक दायित्व प्रभावित हो रहे थे।

गाजियाबाद मोदीनगर में हुए अक्षय सांगवान मर्डर केस में इंडियन आर्मी का जवान यदुवेन्द्र जंगली फौजी गिरफ्तार

गाजियाबाद:मोदीनगर में हुए अक्षय सांगवान मर्डर केस में इंडियन आर्मी का जवान यदुवेन्द्र जंगली फौजी गिरफ्तार,हत्या में साजिश रचने का है आरोपी, आसाम में थी पोस्टिंग,पत्नी को प्रधानी का चुनाव लड़वाने के लिए छुट्टी लेकर आया था पुलिस ने दबोचा.

नोएडा यूट्यूब और फेसबुक से कांग्रेस का यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन

नोएडा: कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी ने अब धरने और विरोध प्रदर्शन भी डिजिटल मोड में ऑनलाइन किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक अनोखा प्रदर्शन नोएडा में कांग्रेस ने सोमवार को किया है। कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने कार्यालय में एकत्र हुए। मास्क लगाकर बैठे और विरोध प्रदर्शन का यूट्यूब व फेसबुक के जरिए लाइव प्रसारण किया गया। यह विरोध प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के खिलाफ किया गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आव्हान पर नोएडा महानगर कांग्रेस ने योगी सरकार के शिक्षा विभाग में फैले फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार के खिलाफ डिजिटल माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया है। सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा यह विरोध प्रदर्शन नोएडा के सेक्टर-10 में स्थित पार्टी कार्यालय पर डिजिटल माध्यम फेसबुक और यूट्यूब से किया गया है।
नोएडा महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मिलीभगत से शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। अभी हाल ही में योगी सरकार में बेशक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने फर्जीवाड़ा करके अपने भाई को विश्वविद्यालय में सहायक व्याख्याता के पद पर लगा दिया। यह तो वो मामला है जो संज्ञान में आया है। उनका कहना है कि इसके अलावा भी न जाने कितने अपने लोगों को फर्जीवाड़ा करके नौकरी दी गई होंगी। कांग्रेस ने इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की है। मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग कांग्रेस ने की है। 

वैक्सीन खरीदना और उत्पादन करना केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है और राज्य सरकारों ​की ज़िम्मेदारी वैक्सीन लगाना है: दिल्ली मुख्यमंत्री

राज्यों ने पूरी कोशिश कर ली, एक भी राज्य अपने स्तर पर एक भी वैक्सीन लाने में सफल नहीं हुआ। राज्य वैक्सीन नहीं खरीद सकते, ये काम केंद्र सरकार को करना पड़ेगा। वैक्सीन खरीदना और उत्पादन करना केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है और राज्य सरकारों ​की ज़िम्मेदारी वैक्सीन लगाना है: दिल्ली मुख्यमंत्री

Sunday, May 30, 2021

गाजियाबाद इंदिरापुरम के मकनपुर के बालमीकि चौक के पास कमरे में पति-पत्नी दोनों ने आत्महत्या की

गाजियाबाद: इंदिरापुरम के मकनपुर के बालमीकि चौक के पास कमरे में पति-पत्नी दोनों ने आत्महत्या की, पुलिस मौके पर पहुंची। पंखे से दोनों के शव लटके हुए मिले।

ग्रेटर नोएडा ग्रेनो में दबंगो की दबंगई आई सामने

ग्रेटर नोएडा:ग्रेनो में दबंगो की दबंगई आई सामने,रास्ते मे खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर 10 से 12 दबंगों ने एक ही परिवार के लोगो को जमकर पीटा,बुजुर्ग समेत 6 लोगों को आई गम्भीर चोटे,पीड़ितों ने पुलिस पर कार्यवाही ना करने का लगाया आरोप.

एनसीआर नोएडा गाजियाबाद में मौसम में बदलाव हुआ तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल दिखे

एनसीआर नोएडा गाजियाबाद  में मौसम में बदलाव हुआ,तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल दिखे।

प्रदेश के 20 शहरों में फिलहाल कोई छूट नहीं,यूपी में लॉकडाउन बढ़ा

उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लागू किया जाएगा जिसमे हफ्ते में 5 दिन दुकानें खोली जा सकेंगी। कोरोना त्रासदी के बाद एक बार फिर चीजें सामान्य होती हुई दिखाई दे रही हैं। प्रदेश के 20 शहरों में फिलहाल कोई छूट नहीं दी गई है, इसके अलावा अन्य शहरों को वीकेंड लॉकडाउन की नई गाइड लाइन के साथ खोला जाएगा, हालांकि इस दौरान नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा और बाकी सभी सावधानियों का पहले की तरह ही पालन करना होगा।
सरकार ने कुछ शहरों में छूट न देने का फैसला किया है, जिन शहरों में भी 600 से ज्यादा एक्टिव केस हैं वहां किसी भी तरीके की छूट का नहीं दिए जाने का फैसला लिया गया है।इस कैटेगरी में 20 जिले हैं जहां अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी इनमे लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर, देवरिया, गोरखपुर, बुलंदशहर, जौनपुर, सोनभद्र, झांसी, मुजफ्फरनगर, बरेली, नोएडा, प्रयागराज और लखीमपुर खीरी शामिल हैं।   
बाकी पहले की तरह ही स्कूल, कोचिंग संस्थान बंद रखने का आदेश दिया गया है। इन सभी जगह सिनेमा, मॉल, जिम, पूल्स पूर्णतः बंद रहेंगे। यूपी में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू फिलहाल लागू रहेगा, सुबह 7 से शाम 7 बजे तक प्रतिबंध में राहत दी गई है और साथ ही हफ्ते में 5 दिन खुल सकेंगी दुकानें और रेस्टोरेंट बंद रखने का आदेश भी जारी रहेगा , हालाँकि वह होम डिलीवरी कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना का आंशिक कर्फ्यू खत्म हुआ

उत्तर प्रदेश में कोरोना का आंशिक कर्फ्यू खत्म हुआ,कम संक्रमण वाले जिलों में प्रतिबंधों के साथ राहत,1 जून से लागू होगी कोरोना की अनलॉक व्यवस्था,प्रतिबंधों और गाइडलाइन के साथ छूट मिली,शनिवार और रविवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी,1 जून से दिन में हट जाएगा कोरोना कर्फ्यू, सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें रात्रि कर्फ्यू साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी.

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार,सब्जी बेचने की आड़ में बेच रहे थे अवैध शराब

ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, सब्जी बेचने की आड़ में बेच रहे थे अवैध शराब,अलीगढ़ कांड के बाद मुस्तैद हुई पुलिस,दादरी थाना क्षेत्र का मामला.

हिन्दी पत्रकारिता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ

अपने गिरहबान में झांक कर देखें कितनी पत्रकारिता बची हैं हममें ?
पत्रकारिता के ऊपर पक्षपात और पेड न्यूज़ जैसे आरोप लगने लगे हैं अब समाज की समस्या और हर छोटी और महत्वपूर्ण खबर आम जनमानस तक नहीं पहुंच पा रही है यही वजह है कि हम इस टेक्नोलॉजी से भरे इस जमाने में आपको टेक्नोलॉजी के माध्यम से हर महत्वपूर्ण और जागरूक करने वाली खबरें देंगे ताकि आप कहीं भी हो अपने मोबाइल लैपटॉप जैसे  संसाधनों  के द्वारा हर जरूरी खबर देख सकें  इस उद्देश्य की तरफ यह हमारा छोटा ही सही पर महत्वपूर्ण कदम है हमारी पाठको-दर्शकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें देखें पड़े शेयर करें इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें मीडिया जो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने का दम भरता था अपनी विश्वसनीयता खोता जा रहा है हमारे अस्तित्व में आने की मुख्य वजह यही है, होश ख़बर के नाम से शुरू हुआ यह सफर आज बदलते जमाने के साथ आपको सही ख़बर सच्ची ख़बर हमेशा देता रहेगा, होश ख़बर जनता की आवाज के साथ जुड़े रहे हमेशा..
होश ख़बर सिर्फ एक क्लिक पर
www.hoshkhabar.com
E-mail:hoshkhabarnews@gmail.com

नोएडा रेव पार्टी पर पुलिस का छापा,ATS सोसायटी की घटना

नोएडा: रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, 6 युवती और 9 युवक गिरफ्तार किए गए, हुक्का, कई तरह के नशीले पदार्थ बरामद, फेज 2 थाने की ATS सोसायटी की घटना.

Saturday, May 29, 2021

अगर ये करके नहीं दिखया होता तो जेल नहीं जाना पड़ता

गाजियाबाद:अगर ये करके नहीं दिखया होता तो जेल नहीं जाना पड़ता।सही समय पर रुकना था।जनाब को मोदीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है चौकी के सामने टशन बाजी करने पर।

दिल्ली के लोगों को निगम ने दी बड़ी राहत,सीएससी से भी मिलेगा जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र

                                                (गूगल फोटो)
दिल्ली:कोरोना संक्रमण के बीच नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए दक्षिणी निगम क्षेत्र के कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) से इसकी सुविधा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि निगम ने इसके लिए सीएससी से करार कर रखा है। जिसमें नए जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।चावला ने बताया कि कोरोना संकट में बहुत लोगों की दुखद मौते हुई हैं। ऐसे में वह लोग निगम की वेबसाइट से निश्शुल्क ले सकते हैं। अगर वह तकनीकी रुप से सक्षम नहीं है तो वह सीएससी से सहायता ले सकते हैं।
दक्षिणी निगम क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 1400 से अधिक सीएससी केंद्र हैं। जहां पर आवेदन के साथ जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र का प्रिंट भी लिया जा सकता है।वेबसाइट से डाउनलोड करना तो निश्शुल्क है लेकिन सीएससी से यह सुविधा लेनी है तो जन्म और मृत्यु प्रमाण के लिए 10-10 रुपये का शुल्क है।जन्म प्रमाण पत्र में नाम जुड़वाने पर भी 10 रुपये का शुल्क है।इन सभी सीएससी केंद्रों के फोन नंबर व पते के अलावा गूगल लोकेशन भी निगम की वेबसाइट पर उललब्ध है।

अस्पतालों ने इलाज के नाम पर ली ज्यादा रकम,गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग की जांच खुलासा

                                            (गूगल फोटो)
गौतमबुद्ध नगर:जिला प्रशासन ने 8 प्राइवेट हॉस्पिटल को मरीजों से ज्यादा राशि वसूलने का दोषी पाया है। इन सभी अस्पतालों के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच के बाद इसकी पुष्टि हुई है। इसमें यथार्थ, प्रकाश, जेपी, जेआर और फेलिक्स हॉस्पिटल भी शामिल हैं। सभी अस्पतालों ने इलाज के नाम पर मरीजों और परिजनों से ज्यादा रकम वसूली थी। यथार्थ अस्पताल के खिलाफ दो मरीजों ने शिकायत दी थीं। दोनों सही पाई गईं है। हालांकि अब सभी हॉस्पिटल ने अतिरिक्त वसूली गई रकम मरीजों को वापस कर दी है।
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी ने बताया कि अब तक सिर्फ 8 शिकायतें मिली थीं। इन सभी की जांच की गई। अस्पतालों को ज्यादा राशि लेने का दोषी पाया गया है। उनसे अतिरिक्त वसूली गई रकम को मरीजों को वापस करा दिया गया है। दरअसल गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान लोगों ने निजी अस्पतालों पर आर्थिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए। पीड़ितों ने कहा कि निजी अस्पतालों ने खूब मनमानी की है। मरीजों-परिजनों के साथ खुलकर लूट-खसोट की गई है। मामूली सुविधाओं के लिए भी मरीजों से भारी रकम ली गई। जेवर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक मार्मिक पत्र लिखकर अस्पतालों की जांच कराने का  निवेदन किया था। 

उत्तर प्रदेश बोर्ड में दसवीं की परीक्षाएं रद्द की गई

उत्तर प्रदेश बोर्ड में दसवीं की परीक्षाएं रद्द की गई,बिना परीक्षा के अगली कक्षा में पास किए जाएंगे छात्र-छात्राएं.

गाजियाबाद एक्शन में डीएम अजय शंकर पांडे

गाजियाबाद:एक्शन में  डीएम अजय शंकर पांडे,खोड़ा कॉलोनी का अजय शंकर पांडे ने किया निरीक्षण.

Friday, May 28, 2021

अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार 

अनलॉक उत्तर प्रदेश:लॉकडाउन से कई चरण में मिलेगी छूट! वीकेंड-नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी,
अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार.

Thursday, May 27, 2021

गाजियाबाद जिले में वाकई लॉक डाउन है क्या?

गाजियाबाद:शराब का एक ट्रक विजयनगर से डिलीवरी को चला, जीटी रोड पर बदमाशो ने दिनदहाड़े ट्रक लूट लिया,5 थाना क्षेत्रों में घूमते हुए लोनी में ड्राइवर और क्लीनर को फेंका,बाद में ट्रक ही पलट गया और बदमाश फरार हो गए.
गाजियाबाद पुलिस की ओर से जानकारी मिली है कि ये लूटपाट में जांच और शक की सुई शराब की सप्लाई करने वाली एजेंसी के लोगो पर ही है। बताई गई घटनाक्रम में कई झोल है,जांच में खुलासा दिलचस्प होगा।शराब का गबन मुख्य कारण प्रतीत होता है।

गाजियाबाद मोदीनगर में सफाई कर्मी का आरोप की पुलिस ने की मारपीट,पुलिस चौकी,मोदीनगर थाने में भरा कूड़ा

गाजियाबाद के मोदीनगर में सफाई कर्मी का आरोप की पुलिस ने की मारपीट।पहले पुलिस चौकी फिर अब सफाई कर्मियों ने मोदीनगर थाने में भरा कूड़ा।

दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सेलेक्ट सिटी वॉक में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया

दिल्ली: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सेलेक्ट सिटी वॉक में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, इससे लोग बिना अपने गाड़ी से उतरे वैक्सीन लगवा सकते हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप वैक्सीन लगवाएं और सरकार कोशिश कर रही है कि यहां ज़्यादा वैक्सीन जल्द उपलब्ध हो।

Wednesday, May 26, 2021

नंबर प्लेट की जगह साहब ने बास लिखाया था,8055 नंबर किसने?हां ये मजेदार सवाल है

गाजियाबाद:नंबर प्लेट की जगह साहब ने बास लिखाया था,8055 नंबर का फॉन्ट चेंज करके।
किसने,हां ये मजेदार सवाल है,गाजियाबाद पुलिस के जांबाज दारोगा‌‌ ने,थाना‌ मधूबन बापूधाम में तैनात हैं,कानून के रखवाले ने उन्हीं के क्षेत्र में चालान कराया।

गुरुद्वारा सिंह सभा गौड़ सिटी सूखे राशन को जरूरतमंदों को दिया गया

नोएडा वेस्ट:गुरुद्वारा सिंह सभा गौड़ सिटी सूखे राशन को जरूरतमंदों को दिया गया.

उत्तर प्रदेश में 12 साल से कम उम्र वाले बच्चों के पैरेंट्स को योगी आदित्यनाथ ने दी बड़ी राहत

उत्तर प्रदेश में 12 साल से कम उम्र वाले बच्चों के पैरेंट्स को योगी आदित्यनाथ ने दी बड़ी राहत, पेरेंट्स को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देगी राज्य सरकार। हर जिले में अभिभावक स्पेशल बूथ बनेंगे,1 जून को 18 से 44 साल के सभी आयु के लोगों का  वैक्सीनेशन सभी जिलों में शुरू होगा।

कोरोना काल में भी आंदोलन कर रहे हैं किसान,दिल्ली कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन जारी

दिल्ली:कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन जारी, कोरोना काल में भी आंदोलन कर रहे हैं किसान, आज कृषि कानूनों के विरोध में बड़ा आंदोलन, आज किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे हुए.

गुरुद्वारा सिंह सभा गौड़ सिटी द्वारा नौकरी खो चुके,पीड़ित परिवारों को सूखे राशन की सेवा

गौड़ सिटी नोएडा वेस्ट:इस कोरोना काल में बहुतों के घर चलाने का माध्यम भी खत्म हो गया होगा,इस दुख और विपदा की कठिन घड़ी में कोविड काल में लॉकडाउन के कारण जिस भी व्यक्ति की नौकरी नही रही,आय का कोई भी साधन न होने के कारण परिवार में भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है,ऐसे लोगो की सहायता के लिऐ गुरुद्वारा सिंह सभा गौड़ सिटी/ क्रॉसिंग रिपब्लिक ने सूखे राशन वितरण करने की व्यवस्था का आरम्भ करी है.गुरुद्वारा साहिब द्वारा नौकरी खो चुके,पीड़ित परिवारों को सूखे राशन की व्यवस्था निशुल्क लंगर सेवा,O2 कंसंट्रेटर,ऑक्सीजन रिफलिंग की सुविधा के  अतिरिक्त है,सूखे राशन का वितरण प्रतिदिन प्रात 11 बजे से  1बजे तक गुरुद्वारा साहिब प्रांगण में किया जाएगा.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी संपर्क सूत्र:-नरेंद्र सिंह जी  7500087700
आर एस अरोड़ा 
9899784257
कार्य में सहयोग व भागीदार बनने हेतु  पेटीएम नं 8586816108 सहयोग कर सकते हैं.

Tuesday, May 25, 2021

किसान आंदोलन को 6 महीने हुए,‘काला दिवस’ मनाएंगे किसान कृषि कानूनों के खिलाफ

नोएडा-गाजियाबाद में अलर्ट:केंद्र सरकार के तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को आज 6 महीने पूरे हो गए हैं। पूरे देश में किसान संगठन काला दिवस मना रहे हैं। इसमें हिस्सा लेने के लिए पंजाब और हरियाणा से भारी संख्या में किसानों का जत्था दिल्ली की सीमा के लिए कूच कर रहा है। दूसरी और नोएडा और गाजियाबाद में भी किसान सक्रिय रहेंगे। जिसके चलते दोनों जिलों की पुलिस हाईअलर्ट पर है। जानकारी मिली है कि किसान नोएडा गेट, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

आपको पावन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर होश ख़बर की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।

आपको पावन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर होश ख़बर की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।इस कठिन दौर में तथागत सभी की रक्षा करें।

कोरोना संकट में नोएडा पुलिस की सराहनीय पहल,अनाथ बच्चों की मदद में जुटी

नोएडा: कोरोना संकट में नोएडा पुलिस की सराहनीय पहल, अनाथ बच्चों की मदद में जुटी नोएडा पुलिस, कोविड से कई बच्चों ने खोए माता-पिता, ऐसे बच्चों के लिए 'आसरा' की पहल शुरु की गई है

Monday, May 24, 2021

नकली आधार कार्ड से सिम खरीदकर ऊंचे दामों में बेचने वाले दो गिरफ्तार

नोएडा:नकली आधार कार्ड बनाकर उससे सिम खरीदने और महंगे दामों में बेचने वाले दो आरोपियों को नोएडा की सेक्टर-20 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आशंका जताई जा रही है कि गिरफ्तार आरोपी गलत कार्यों में लिप्त और बदमाशों को सिम कार्ड बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 सिम कार्ड, सात आधार कार्ड, 3 मोबाइल समेत अन्य कागजात बरामद किए हैं। पुलिस की टीम अब यह पता लगा रही है कि यह आरोपी फर्जी आधार कार्ड कैसे बनाते थे और किन लोगों को बेचते थे।पुलिस को आशंका है कि यह आरोपी किसी बड़े बदमाश को सिम बेचते थे। 
पुलिस पता कर रही है कि कहीं इनका पूरा गिरोह तो नहीं है।

नोएडा के सोरखा गांव के पास एक कार सवार व्यक्ति पर 2 कार में आए बदमाशों ने गोली चला दी

नोएडा के थाना 49 क्षेत्र के सेक्टर 74 स्थित सोरखा गांव के पास एक कार सवार व्यक्ति पर 2 कार में आए बदमाशों ने गोली चला दी,जिसमें कार सवार युवक बाल-बाल बचा घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल  हो रही है,नहीं रुक रहा क्राइम
थाना क्षेत्र49.

गाजियाबाद साथ बैठने वाले कारोबारी को शादी के कार्ड में धमकी भरा लेटर भेज दिल्ली के गैंग के नाम से मांगी रंगदारी,पड़ोसी समेत 4 गिरफ्तार।

गाजियाबाद:साथ बैठने वाले कारोबारी को शादी के कार्ड में धमकी भरा लेटर भेज दिल्ली के गैंग के नाम से मांगी रंगदारी, फिर दूसरे गैंग से मिलवा रुपए के बदले समझौता करवाने की प्लानिंग करने वाले पड़ोसी समेत 4 गिरफ्तार।

गाजियाबाद मां-बेटे की गोली मारकर की गई हत्या,घर में पड़ा मिला शव

गाजियाबाद:मां-बेटे की गोली मारकर की गई हत्या, घर में पड़ा मिला हत्या किया हुआ शव, दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, हत्या की वजह जानने में जुटी पुलिस, कविनगर थाने के बम्हेटा गांव का मामला।

अब वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोग

दिल्ली:अगर आप 18 से 44 वर्ष की उम्र के हैं तो आपको कोरोना टीका लगाने में और आसानी होगी। केंद्र सरकार ने कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा में बदलाव कर दिया है। इसके तहत अब आप सीधे टीकाकरण केंद्र पर ही रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन डोज ले सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा अभी सिर्फ सरकारी वैक्सीन सेंटर पर ही उपलब्ध होगी। इस प्रावधान से वैसे लाखों को लोगों को फायदा होगा जो इंटरनेट, मोबाइल, ऐप की कवायदों से बिल्कुल वाकिफ नहीं हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह सुविधा प्राइवेट वैक्सीन सेंटरों पर नहीं होगी। उन्हें अपना वैक्सीनेशन शेड्यूल सिर्फ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट्स के जरिए ही देने होंगे। मंत्रालय ने एक बयान में कहा,जो राज्य और केंद्रशासित प्रदेश की सरकार इस सुविधा का इस्तेमाल करने का फैसला करेगी, वहीं नई व्यवस्था लागू होगी। राज्य और केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्रों पर ही रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा देनी चाहिए। इससे वैक्सीन की बर्बादी से बचा जाएगा।

Sunday, May 23, 2021

मोबाइल ऐप से कमा सकती है अब 4 हजार रुपए महीना योगी सरकार की योजना से

                                                 (गूगल फोटो)
उत्तर प्रदेश:अगर आप महिला है और उत्तर प्रदेश में रहती है तो आप राज्य सरकार की बैंकिंग करेस्‍पॉन्‍डेंट सखी योजना के तहत हर महीने 4 हजार रुपये कमा सकती है। वो भी आसान तरीके से अभी महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार ने बैंकिंग करेस्‍पॉन्‍डेंट सखी योजना चला रही है। यह योजना उन महिलाओं के लिए है जो आर्थिक तौर से कमजोर है और उनके पास खुद का कोई कमाई का जरिया नही है इन महिलाओं के लिए ये ऐप काफी मददगार साबित हो रही है। इस योजना के जरिए महिलाएं बैंक एजेंट बनकर हर महीने 4 हजार रुपए तक पा सकती हैं। इतना ही नहीं यूपी सरकार की इस योजना के तहत उन्हें अतिरिक्त कमीशन हासिल करने समेत और भी कई सुविधाएं मिलती है।

योजना उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से साल 2020 में शुरू की गई थी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस स्‍कीम का ऐलान किया था। इस योजना के तहत गांव की महिलाएं बैंकों से जुड़कर पैसों का लेनदेन घर घर जाकर करवाएंगी। यह लेनदेन डिजिटल होगा। आज इस योजना से हजारों महिलाएं जुड़ चुकी हैं और इसका लाभ ले रही हैं। उन सब का कहना है ये काम हम एक सकारात्मक सोच के साथ करते है। ऊपर से ये हमारे लिए आसान सा लगता है।
इस स्‍कीम का लाभ उत्‍तर प्रदेश के ज्यादा गांवों में रहने वाली महिलाओं को होगा। कोई भी महिला दसवीं पास हो उन्हें ऑनलाइन चीजों की जानकारी हो। साथ ही बैंकिंग सेवाओं में दिलचस्पी हो जिससे वो इस काम को आसानी से सीख और समझ सकें। योजना के तहत ये महिलाएं गांवों में लोगों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्‍ध कराएंगी। इन पर गांव के लोगों को बैंकिंग के लिए जागरूक करने की भी जिम्‍मेदारी होगी। जिससे कि इन सब के बारे मे लोग और जाने इस योजना के तहत चुनी गई महिलाओं को 6 महीने तक हर महीने 4,000 रुपये की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा लोगों को बैंकिंग ट्रांजेक्‍शन कराने के लिए इन्‍हें कमीशन भी मिलेगा। यह कमीशन ट्रांजेक्‍शन से जुड़ा होगा।

बैंकिंग करेस्‍पॉन्‍डेंट सखी योजना का लाभ लेने के लिए मोबाइल से आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर BC Sakhi ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इस ऐप में अपना फोन नंबर दर्ज करके रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद जेनेरल प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा और वहां मांगी गई सारी जानकारी का पूरा डिटेल भरना होगा। इसके बाद उसे सबमिट कर दें। इसमे चीज़े बहुत ही आसान तरीके से दी गई है जिसको हर कोई समझ सकता है

नोएडा ब्लैक फंगस और कोविड के इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार

नोएडा:ब्लैक फंगस और कोविड के इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार,नामी अस्पताल का सुपरवाईजर भी शामिल
नोएडा थाना सेक्टर-58 पुलिस ने अपोलो फार्मेसी में सुपरवाईजर के द्वारा ब्लैक फंगस की बीमारी मे काम आने वाले इंजेक्शन की काला बाजारी करने वाले दो आरोपी अनुराग कुमार और अंकित भट्ट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनको नोएडा के फोर्टिस अस्पताल के पास सेक्टर-62 नोएडा से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 02 इंजेक्शन AMPHOTERICIN (ब्लैक फंगस की बीमारी में काम आने वाली दवा) बरामद किए है। 

गाजियाबाद कोरोना नियमों के बारे में बताने के साथ जरूरतमंद लोगों को पुलिस मास्क भी दे रही है

गाजियाबाद:कोरोना नियमों के बारे में बताने के साथ जरूरतमंद लोगों को पुलिस मास्क भी दे रही है। मुरादनगर में राउंड पर निकले एसएचओ ने लोगों को मास्क दिए.

दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन 31 मई सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा

दिल्ली:कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. इस बीच राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है. अब राजधानी दिल्ली में 31 मई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद इस बात का एलान किया है.

Saturday, May 22, 2021

नोएडा नहीं मिला ब्लैक फंगस का इंजेक्शन, मेरठ से नोएडा खाली हाथ लौट रहे मरीजों के परिजन

                                          (गूगल फोटो)
नोएडा:ब्लैक फंगस के इलाज के लिए नोएडा से मेरठ पहुंच रहे मरीजों के परिजन बेहाल हैं। इंजेक्शन की सख्त जरूरत के चलते एक परिवार ने कागजात और पैसों का इंतजाम किया और मेरठ पहुंच गए। हालांकि मेरठ में अफसरों ने कहा कि इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। इससे मरीज के परिजनों की मेहनत और मनोबल दोनों टूट गए। परिजन अपने पेशंट की जान बचाने के लिए इंजेक्शन मुहैया करवाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन सिस्टम की नाकामी के आगे उनकी एक नहीं चल पा रही है।

ब्लैक फंगस से पीड़ित सुमन राठौर कैलाश अस्पताल में भर्ती हैं। छह दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही हैं लेकिन इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है। उनके बेटे धर्मेंद्र राठौर ने दिल्ली एनसीआर की फार्मेसी में इंजेक्शन खोजे मगर नहीं मिले। इसके बाद वह स्वास्थ्य विभाग पहुंचे। यहां पहले तो जिले में इंजेक्शन उपलब्ध न होने की जानकारी मिली। जब उन्हें पता चला कि गौतमबुद्ध नगर में एडमिट पेशंट को मेरठ में इंजेक्शन मिल रहे हैं तो वह शनिवार को मां के लिए इंजेक्शन लेने मेरठ पहुंचे। मेरठ पहुंचने पर वहां मौजूद ऑफिसरों ने उन्हें इंजेक्शन ना होने की बात कहकर लौटा दिया। धर्मेंद्र ने बताया कि उनकी मां छह दिन से अस्पताल में एडमिट है। मगर अब तक उनके लिए इंजेक्शन का इंतजाम नहीं हो पाया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 31 मई की सुबह 7 बजे तक बढ़ाया गया

                                              (गूगल फोटो)    
उत्तर प्रदेश में फिर कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया, 31 मई सुबह सात बजे तक तक पाबंदियां लगाई गई हैं। यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

गाजियाबाद एटीएम कार्ड के लोगों के घर पहुंचने से पहले बीच में उसका चिप चेंज कर अकाउंट से रुपये निकालने वाले गैंग के दो बदमाशों को एटीएफ ने गिरफ्तार किया

गाजियाबाद:एटीएम कार्ड के लोगों के घर पहुंचने से पहले बीच में उसका चिप चेंज कर दूसरा कार्ड बना कई ऐप से उसे शुरू कर लोगों के अकाउंट से रुपये निकालने वाले गैंग के दो बदमाशों को एटीएफ ने गिरफ्तार किया। 10 लाख 30 हजार रुपये, 45 चिप समेत अन्य सामान बरामद  किए गए हैं

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सहायता के लिए नंबर जारी किया,एंबुलेंस दवाई तक की मदद मिलेगी

नोएडा:ट्रैफिक पुलिस कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लोगों की मदद कर रही है।इसी सिलसिले में यातायात पुलिस ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। जिस इस नंबर पर कॉल कर लोग पुलिस की सहायता लेकर एंबुलेंस की सेवा ले सकेंगे।अपनी कोई समस्या पुलिस के साथ साझा कर सकेंगे।यातायात पुलिस की इस पहल में कई स्वयंसेवी संगठन, एनजीओ और आरडब्लूए सहायता कर,इनके माध्यम से लोगों को ट्रैफिक पुलिस एंबुलेंस और अन्य सेवाएं उपलब्ध कराकर लोगों की मदद कर रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी। लिखा, 'दिल्ली में युवाओं के कोटे की वैक्सीन खत्म हो गई है, इसलिए आज से हमें टीकाकरण केंद्र बंद करने पड़ेंगे। दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत ताकि 3 महीने में पूरी दिल्ली को टीका लग जाए।

गाजियाबाद शंकरपुरी में राशन लेने के लिए लंबी लाइन, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं है

गाजियाबाद:शंकरपुरी में राशन लेने के लिए लंबी लाइन, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं है।

Friday, May 21, 2021

ब्लैक फंगस काफी महंगा इलाज, कैसे करेगा आम आदमी ?

https://youtu.be/pI1FNucfBus ब्लैक फंगस अधिकतर उन लोगों को शिकार बना रहा है जो कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। मतलब उनके परिजन कोरोना के इलाज पर पहले ही मोटी रकम खर्च कर चुके हैं। ऐसे में म्यूकर माइकोसिस के इलाज के लिए लाखों रुपए जुटाना भी एक बड़ी समस्या है।

गाजियाबाद ज्यादा किराया वसूलने वाले दो एंबुलेंस चालक जेल भेजे गए

                                                (गूगल फोटो)
गाजियाबाद ज्यादा किराया वसूलने वाले दो एंबुलेंस चालक जेल भेजे,गाजियाबाद प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई,वाहन जब्त किए गए.

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...