Monday, May 31, 2021

ऋतु सुहास अब गाजियाबाद में कानून व्यवस्था संभालेंगी

गाजियाबाद:पीसीएस अफसर ऋतु सुहास अब गाजियाबाद में कानून व्यवस्था और प्रशासन संभालेंगी। उन्हें राज्य सरकार ने एडीएम प्रशासन के तौर पर सोमवार को गाजियाबाद में तैनाती दी है। ऋतु सुहास ने लखनऊ में कोरोना काल के दौरान कोविड कमांड सेंटर की जिम्‍मेदारी बखूबी संभाली और हजारों परिवारों की मदद की।

ऋतु सुहास अभी लखनऊ विकास प्राधिकरण में बतौर जॉइंट सेक्रेटरी काम कर रही थीं। ऋतु ने मुख्‍तार अंसारी के जियामऊ में दो अवैध निर्माण, कैसरबाग में ड्रैगन मॉल, रानी सल्‍तनत में अवैध निर्माण को ध्‍वस्‍त करवाया था। ख़ास बात यह है कि ऋतु ने इस कार्रवाई में कानूनों का पूरा पालन किया। जिसकी बदौलत हर मामले में एलडीए को कोर्ट में किसी तरह के सवाल का सामना नहीं करना पड़ा। उनको अब एनसीआर के गाजियाबाद जिले में बहुत अहम पद पर भेजा गया है। दरअसल, ऋतु के पति सुहास एलवाई गौतमबुद्ध नगर के डीएम हैं। ऐसे में दोनों के तैनाती जिले दूर होने कारण पारिवारिक दायित्व प्रभावित हो रहे थे।

No comments:

Post a Comment

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ,7 लोग मलबे में दब गए!

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ईदगाह जनता कॉलोनी में एक इमारत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए।