Thursday, May 20, 2021

कोरोना टेस्टिंग किट अब घर बैठे खुद करें कोरोना टेस्ट

कोरोना टेस्ट कराने के लिए अच्छी खबर:अब जिनको यह डर रहता था कि बाहर जाकर कोरोना टेस्ट कराने से कहीं,वह भी कोरोना  मरीजों के संपर्क में ना आ जाएं,कहीं उनको भी कोरोना ना हो जाए,उनके लिए अच्छी खबर है,अब घर बैठे खुद कीजिए कोरोना टेस्ट.
पुणे की मायलैब्स ने बनाई कोरोना टेस्ट किट,कोरोना टेस्ट किट की इस्तेमाल को मिली मंजूरी,आईसीएमआर ने कोरोना टेस्ट किट को दी मंजूरी,15 मिनट में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव या नेगेटिव,सिर्फ 250  रुपए में कोरोना टेस्टिंग के होगी किट,इस्तेमाल करना बहुत आसान होगा,किट से बच्चों का भी कोरोना टेस्ट किया जा सकेगा.

No comments:

Post a Comment

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।