Friday, May 14, 2021

यूपी में लॉकडाउन में रोजगार हो ना हो,पर शराब हाजिर है जनाब

यूपी में लॉकडाउन में रोजगार हो ना हो,पर शराब हाजिर है जनाब https://youtu.be/Q8j3U0VNEDg उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से भले ही मरीजों की मौत हो जाए, लेकिन आपको शराब की कमी महसूस नहीं होगी। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां कोरोना रोकने के लिए मीटिंग में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर उनके DM शराब की दुकानों को खुलवाने में लगे हुए हैं। लखनऊ में अभी शराब की दुकानें बंद हैं, लेकिन ज्यादातर जिलों में दुकानें खुली हैं। इन दुकानों पर उमड़ी भीड़ कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रही है। लोग झोला भर-भरकर शराब खरीद रहे हैं। ऐसे में यह भीड़ कोरोना संक्रमण का सुपर स्प्रेडर बन सकती है। यह आलम तब है, जब राज्य में जहरीली शराब पीने से अम्बेडकरनगर, आजमगढ़ और बदायूं में 24 लोगों को जान जा चुकी है। दरअसल, शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने पिछले दिनों सरकार से कोरोना कर्फ्यू के कारण बंद पड़ी दुकानों को खोलने की मांग की थी। दुकानें बंद होने से कई जिलों में जहरीली शराब की तस्करी भी बढ़ गई थी। कई जिलों के डीएम के पास शराब की दुकान खोलने के लिए आबकारी विभाग की चिट्‌ठी भी पहुंच गई थी। जिसके चलते योगी सरकार ने प्रदेश में शराब की दुकानों खोलने को लेकर फैसला डीएम पर छोड़ दिया था। वहीं, माना जा रहा है कि राजस्व के नुकसान से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। #hoshkhabar #news #voice #BreakingNews #UttarPradesh

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...