Thursday, May 20, 2021

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 15 निवासियों ने पेश की मिसाल,35 फ्लैट में पहुंचा चुके हैं ऑक्सीजन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सोसाइटी एक एवेन्यू में एओए और सोसाइटी के लोगोें ने मिलकर एक खास पहल की है। यह टीम पिछले एक महीने से लोगों को ऑक्सीजन, कंसेंट्रेटर, पीपीई किट, सैनिटाइजर मशीन, सर्जिकल ग्लव्स, सर्जिकल कैप, मास्क, ऑक्सीमीटर, व्हील चेयर, स्ट्रेचर और जरूरी दवाइयों की जरूरतों को पूरा कर रहे है। जिससे कोरोना मरीजों को परेशानी ना हो।टीम के 10 से 15 सदस्य दिन-रात लोगों की सहायता हेतु तैयार रहते हैं। केके सिन्हा, विनोद कुमार जैन, अनूप कुमार सोनी, मनीष श्रीवास्तव, नागमणि गुप्ता, अरुण शर्मा, अमोल सिंह, सौरभ सिंह, अमित कुमार, गरिमा श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, हरिभूषण, पंकज पटेल, ज्ञानेश शर्मा, हर्षमणि, अवनीश शर्मा, जितेंद्र वर्मा और राहुल गुप्ता मिलकर लोगों की हर संम्भव मदद करते है।

टीम के सदस्य मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि सोसाइटी में जैसे ही कोई एसओएस सहायता मांगता है। तो यह टीम एक्टिव हो जाती है और हर सम्भव सहायता करने में जुट जाती है। एओए के कोषाध्यक्ष और टीम सदस्य अनूप कुमार सोनी ने बताया कि हमारी टीम ग्रेनो वेस्ट की अन्य सोसाइटी में काम कर रहे लोगों और अन्य टीमों के साथ मिलकर एम्बुलेंस की व्यवस्था करना, आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाने और हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के लिए ट्विटर आदि के माध्यम से कार्य करती है। एओए के अध्यक्ष केके सिन्हा ने बताया कि टीम का हर सदस्य बहुत मेहनत कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!