Wednesday, May 19, 2021

माँ कोविड मरीजों के लिए खाना बनाती है,बच्चे खाने वाली हर पैकिंग पर उनके लिये खुश रहिए लिखते है

गाजियाबाद:बच्चे की माँ कोविड मरीजों के लिए खाना बनाती है और बच्चे खाने वाली हर पैकिंग पर उनके लिये खुश रहिए लिखते हैं,इंदिरापुरम के अमरपाली विलेज सोसायटी मैं रहने वाले एक परिवार के बड़े सदस्य  कोविड मरीजों को खाना बांट रहे हैं,वहीं छोटे सदस्य भोजन के पैकिंग पर खुश रहिए का संदेश लिख रहे हैं,यह परिवार की अभिलाषा और सुशील कुमार शर्मा का है जो अपने बच्चों के साथ इस नेक काम में लगे हैं, अभिलाषा कहती हैं कि उनके पति सुशील को किडनी से जुड़ी समस्या है वह खुद दवा खा रही हैं इसके बावजूद उन्होंने जरूरतमंदों को खाना पहुंचाना बंद नहीं किया,इस काम में उनके दोस्तों ने भी मदद की है अभिलाषा कहती हैं कि खाना पैक होने के बाद बच्चे पैकेट पर खुश रहिए संदेश लिखते हैं.

No comments:

Post a Comment

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।