Thursday, May 20, 2021

एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत,24 घंटे से हो रही बारिश की वजह से छत गिरी

उत्तर प्रदेश के शामली में हादसा,एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत,24 घंटे से हो रही बारिश की वजह से छत गिरी.शामली जिले की सदर कोतवाली इलाके में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया,इस हादसे में तीन मासूम बच्चों सहित मां की मलबे में दबने से मौत हो गयी। हादसा मकान की छत गिरने से हुआ। बताया जा रहा है कि जिले में दो दिन से लगातार हो रही रुक रुककर बारिश के चलते यह हादसा हुआ है। घटना उस समय की है जब पूरा परिवार मकान में सुबह के समय सो रहा था। उसी दौरान अचानक भर भराकर मकान की छत गिर गई और दबकर चार लोगों की मौत हो गई।

हादसा होते ही आसपास के लोग ईकट्ठा हो गए और मलबे में से दबे लोगों को घंटों की मेहनत के बाद बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि पिता व एक पुत्र को गभीर चोटें आयी हैं। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जानकारी कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ,7 लोग मलबे में दब गए!

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ईदगाह जनता कॉलोनी में एक इमारत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए।