Wednesday, May 26, 2021

गुरुद्वारा सिंह सभा गौड़ सिटी द्वारा नौकरी खो चुके,पीड़ित परिवारों को सूखे राशन की सेवा

गौड़ सिटी नोएडा वेस्ट:इस कोरोना काल में बहुतों के घर चलाने का माध्यम भी खत्म हो गया होगा,इस दुख और विपदा की कठिन घड़ी में कोविड काल में लॉकडाउन के कारण जिस भी व्यक्ति की नौकरी नही रही,आय का कोई भी साधन न होने के कारण परिवार में भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है,ऐसे लोगो की सहायता के लिऐ गुरुद्वारा सिंह सभा गौड़ सिटी/ क्रॉसिंग रिपब्लिक ने सूखे राशन वितरण करने की व्यवस्था का आरम्भ करी है.गुरुद्वारा साहिब द्वारा नौकरी खो चुके,पीड़ित परिवारों को सूखे राशन की व्यवस्था निशुल्क लंगर सेवा,O2 कंसंट्रेटर,ऑक्सीजन रिफलिंग की सुविधा के  अतिरिक्त है,सूखे राशन का वितरण प्रतिदिन प्रात 11 बजे से  1बजे तक गुरुद्वारा साहिब प्रांगण में किया जाएगा.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी संपर्क सूत्र:-नरेंद्र सिंह जी  7500087700
आर एस अरोड़ा 
9899784257
कार्य में सहयोग व भागीदार बनने हेतु  पेटीएम नं 8586816108 सहयोग कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!