Friday, May 14, 2021

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की सहारा बनेगी योगी सरकार

                                             (काल्पनिक फोटो)
यूपी में कोरोना का सितम ऐसा बरपा कि कई घर उजड़ गए तो कई बच्चे अनाथ हो गए.उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे बच्चों की मदद करने का फैसला किया है जिनके माता-पिता की कोरोना के कारण नहीं रहे या फिर दोनो में से कोई एक अस्पताल में भर्ती हो. कोरोना काल में बेसहारा हुए ऐसे ही बच्चों की मदद के लिए योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है.

उत्तर प्रदेश में अगर किसी बच्चे के माता-पिता या दोनों में से किसी एक की मौत हुई हो या वो अस्पताल में भर्ती हो,उन बच्चों की मदद उत्तर प्रदेश सरकार करेगी.ऐसे बच्चों के लिए खाने-पीने से लेकर उनके इलाज और शिक्षा की व्यवस्था अब सरकार करेगी.महिला एवं बाल कल्याण के निदेशक मनोज राय ने इस बारे में जानकारी दी है,
उन्होंने बताया, “अगर किसी को ऐसे बच्चों की जानकारी हो तो वो महिला हेल्पलाइन नंबर 181 या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दें,हर जिले में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ऐसे बच्चों तक पहुंचकर उनके खाने-पीने से लेकर इलाज और शिक्षा की व्यवस्था करेगी,इसके अलावा स्कॉलरशिप स्कीम के तहत प्रत्येक परिवार को 2000 रुपये प्रतिमाह की मदद भी की जाएगी.

No comments:

Post a Comment

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ,7 लोग मलबे में दब गए!

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ईदगाह जनता कॉलोनी में एक इमारत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए।