Monday, May 31, 2021

नोएडा यूट्यूब और फेसबुक से कांग्रेस का यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन

नोएडा: कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी ने अब धरने और विरोध प्रदर्शन भी डिजिटल मोड में ऑनलाइन किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक अनोखा प्रदर्शन नोएडा में कांग्रेस ने सोमवार को किया है। कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने कार्यालय में एकत्र हुए। मास्क लगाकर बैठे और विरोध प्रदर्शन का यूट्यूब व फेसबुक के जरिए लाइव प्रसारण किया गया। यह विरोध प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के खिलाफ किया गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आव्हान पर नोएडा महानगर कांग्रेस ने योगी सरकार के शिक्षा विभाग में फैले फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार के खिलाफ डिजिटल माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया है। सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा यह विरोध प्रदर्शन नोएडा के सेक्टर-10 में स्थित पार्टी कार्यालय पर डिजिटल माध्यम फेसबुक और यूट्यूब से किया गया है।
नोएडा महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मिलीभगत से शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। अभी हाल ही में योगी सरकार में बेशक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने फर्जीवाड़ा करके अपने भाई को विश्वविद्यालय में सहायक व्याख्याता के पद पर लगा दिया। यह तो वो मामला है जो संज्ञान में आया है। उनका कहना है कि इसके अलावा भी न जाने कितने अपने लोगों को फर्जीवाड़ा करके नौकरी दी गई होंगी। कांग्रेस ने इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की है। मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग कांग्रेस ने की है। 

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...