Sunday, May 16, 2021

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शुरू हुआ ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन

आज से कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू किया है। नोएडा के सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल के पास यह शुरुआत की गई है। ग्रेटर नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स में यह सुविधा दी जा रही है। इन दोनों केंद्रों पर 45 वर्ष के ऊपर के लोग अपनी कार में बैठे-बैठे वैक्सीन लगवा सकते हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा देश में ऐसा करने वाले पहले शहर बन गए हैं।

इस सुविधा से दोनों शहरों में लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा। सुबह से ही वैक्सीन लगवाने के लिए लोग पहुंच गए। पहले दिन ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के जरिए दोनों सेंटर्स पर 100-100 लोगों को पहली डोज दी जाएंगी। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए ड्राइव इन सेंटर शुरू किए गए हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अभी एक-एक ड्राइव इन सेंटर बनाया गया है। सोमवार की सुबह से इन दोनों केंद्रों पर वैक्सीनेशन स्टार्ट होगी। जिसके लिए रविवार को स्लॉट बुकिंग ओपन की गई थी। महज 16 मिनट में पूरे स्लॉट की बुकिंग हो गई है। इन दोनों सेंटर पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।

डीएम ने बताया कि यह वैक्सीनेशन पूरी तरह से निशुल्क किया जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर का स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से फ्री वैक्सीनेशन कर रहा है, लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों को अपॉइंटमेंट लेना अनिवार्य होगा। अपॉइंटमेंट कोविन ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके स्लॉट बुकिंग होगी। जब वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचेंगे तो मोबाइल पर वेरिफिकेशन के लिए एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। कर्मचारी को यह ओटीपी बताना होगा।

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...