Monday, May 24, 2021

अब वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोग

दिल्ली:अगर आप 18 से 44 वर्ष की उम्र के हैं तो आपको कोरोना टीका लगाने में और आसानी होगी। केंद्र सरकार ने कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा में बदलाव कर दिया है। इसके तहत अब आप सीधे टीकाकरण केंद्र पर ही रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन डोज ले सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा अभी सिर्फ सरकारी वैक्सीन सेंटर पर ही उपलब्ध होगी। इस प्रावधान से वैसे लाखों को लोगों को फायदा होगा जो इंटरनेट, मोबाइल, ऐप की कवायदों से बिल्कुल वाकिफ नहीं हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह सुविधा प्राइवेट वैक्सीन सेंटरों पर नहीं होगी। उन्हें अपना वैक्सीनेशन शेड्यूल सिर्फ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट्स के जरिए ही देने होंगे। मंत्रालय ने एक बयान में कहा,जो राज्य और केंद्रशासित प्रदेश की सरकार इस सुविधा का इस्तेमाल करने का फैसला करेगी, वहीं नई व्यवस्था लागू होगी। राज्य और केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्रों पर ही रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा देनी चाहिए। इससे वैक्सीन की बर्बादी से बचा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...