Tuesday, May 25, 2021

किसान आंदोलन को 6 महीने हुए,‘काला दिवस’ मनाएंगे किसान कृषि कानूनों के खिलाफ

नोएडा-गाजियाबाद में अलर्ट:केंद्र सरकार के तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को आज 6 महीने पूरे हो गए हैं। पूरे देश में किसान संगठन काला दिवस मना रहे हैं। इसमें हिस्सा लेने के लिए पंजाब और हरियाणा से भारी संख्या में किसानों का जत्था दिल्ली की सीमा के लिए कूच कर रहा है। दूसरी और नोएडा और गाजियाबाद में भी किसान सक्रिय रहेंगे। जिसके चलते दोनों जिलों की पुलिस हाईअलर्ट पर है। जानकारी मिली है कि किसान नोएडा गेट, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...