Sunday, May 23, 2021

मोबाइल ऐप से कमा सकती है अब 4 हजार रुपए महीना योगी सरकार की योजना से

                                                 (गूगल फोटो)
उत्तर प्रदेश:अगर आप महिला है और उत्तर प्रदेश में रहती है तो आप राज्य सरकार की बैंकिंग करेस्‍पॉन्‍डेंट सखी योजना के तहत हर महीने 4 हजार रुपये कमा सकती है। वो भी आसान तरीके से अभी महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार ने बैंकिंग करेस्‍पॉन्‍डेंट सखी योजना चला रही है। यह योजना उन महिलाओं के लिए है जो आर्थिक तौर से कमजोर है और उनके पास खुद का कोई कमाई का जरिया नही है इन महिलाओं के लिए ये ऐप काफी मददगार साबित हो रही है। इस योजना के जरिए महिलाएं बैंक एजेंट बनकर हर महीने 4 हजार रुपए तक पा सकती हैं। इतना ही नहीं यूपी सरकार की इस योजना के तहत उन्हें अतिरिक्त कमीशन हासिल करने समेत और भी कई सुविधाएं मिलती है।

योजना उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से साल 2020 में शुरू की गई थी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस स्‍कीम का ऐलान किया था। इस योजना के तहत गांव की महिलाएं बैंकों से जुड़कर पैसों का लेनदेन घर घर जाकर करवाएंगी। यह लेनदेन डिजिटल होगा। आज इस योजना से हजारों महिलाएं जुड़ चुकी हैं और इसका लाभ ले रही हैं। उन सब का कहना है ये काम हम एक सकारात्मक सोच के साथ करते है। ऊपर से ये हमारे लिए आसान सा लगता है।
इस स्‍कीम का लाभ उत्‍तर प्रदेश के ज्यादा गांवों में रहने वाली महिलाओं को होगा। कोई भी महिला दसवीं पास हो उन्हें ऑनलाइन चीजों की जानकारी हो। साथ ही बैंकिंग सेवाओं में दिलचस्पी हो जिससे वो इस काम को आसानी से सीख और समझ सकें। योजना के तहत ये महिलाएं गांवों में लोगों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्‍ध कराएंगी। इन पर गांव के लोगों को बैंकिंग के लिए जागरूक करने की भी जिम्‍मेदारी होगी। जिससे कि इन सब के बारे मे लोग और जाने इस योजना के तहत चुनी गई महिलाओं को 6 महीने तक हर महीने 4,000 रुपये की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा लोगों को बैंकिंग ट्रांजेक्‍शन कराने के लिए इन्‍हें कमीशन भी मिलेगा। यह कमीशन ट्रांजेक्‍शन से जुड़ा होगा।

बैंकिंग करेस्‍पॉन्‍डेंट सखी योजना का लाभ लेने के लिए मोबाइल से आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर BC Sakhi ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इस ऐप में अपना फोन नंबर दर्ज करके रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद जेनेरल प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा और वहां मांगी गई सारी जानकारी का पूरा डिटेल भरना होगा। इसके बाद उसे सबमिट कर दें। इसमे चीज़े बहुत ही आसान तरीके से दी गई है जिसको हर कोई समझ सकता है

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...