Sunday, May 23, 2021

नोएडा ब्लैक फंगस और कोविड के इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार

नोएडा:ब्लैक फंगस और कोविड के इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार,नामी अस्पताल का सुपरवाईजर भी शामिल
नोएडा थाना सेक्टर-58 पुलिस ने अपोलो फार्मेसी में सुपरवाईजर के द्वारा ब्लैक फंगस की बीमारी मे काम आने वाले इंजेक्शन की काला बाजारी करने वाले दो आरोपी अनुराग कुमार और अंकित भट्ट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनको नोएडा के फोर्टिस अस्पताल के पास सेक्टर-62 नोएडा से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 02 इंजेक्शन AMPHOTERICIN (ब्लैक फंगस की बीमारी में काम आने वाली दवा) बरामद किए है। 

No comments:

Post a Comment

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।