Thursday, May 27, 2021

गाजियाबाद जिले में वाकई लॉक डाउन है क्या?

गाजियाबाद:शराब का एक ट्रक विजयनगर से डिलीवरी को चला, जीटी रोड पर बदमाशो ने दिनदहाड़े ट्रक लूट लिया,5 थाना क्षेत्रों में घूमते हुए लोनी में ड्राइवर और क्लीनर को फेंका,बाद में ट्रक ही पलट गया और बदमाश फरार हो गए.
गाजियाबाद पुलिस की ओर से जानकारी मिली है कि ये लूटपाट में जांच और शक की सुई शराब की सप्लाई करने वाली एजेंसी के लोगो पर ही है। बताई गई घटनाक्रम में कई झोल है,जांच में खुलासा दिलचस्प होगा।शराब का गबन मुख्य कारण प्रतीत होता है।

No comments:

Post a Comment

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ,7 लोग मलबे में दब गए!

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ईदगाह जनता कॉलोनी में एक इमारत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए।