राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों के 75 फीसद से अधिक केस जून में सामने आए हैं. अनलॉक-1 के दौरान पाबंदियों में ढील के बाद यहां तेजी से कोरोना का फैलाव हुआ है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक जून से 30 जून के बीच प्रदेश में संक्रमण के 66 हजार 526 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 87 हजार के पार पहुंच गए हैं, जो देश के शहरों में सर्वाधिक मामले हैं. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तुलना करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के हिसाब से दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर है
दिल्ली में जहां पिछले कुछ वक्त में तेज़ी से कोरोना का फैलाव हुआ है, वहीं एक अच्छी खबर यह भी है कि जून महीने में यहां लगभग 50 हजार कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. यहां फिलहाल 26 हजार 270 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2742 लोग इस संक्रमण की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं. दिल्ली में सिर्फ पिछले दो हफ्तों में 40 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 66 फीसदी है जोकि देश के 60 फीसदी की दर से बेहतर है.
पिछले 24 घंटों में सामने आए 2,199 नए मामले
पिछले महीने की शुरुआत में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली में कोरेाना वायरस संक्रमण के आंकड़े 30 जून तक एक लाख को छू सकते हैं और 31 जुलाई तक मामले साढ़े पांच लाख तक पहुंच जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के यहां 2,199 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 87 हजार 360 हो गई जबकि 62 और मौतों के साथ मृतक संख्या बढकर 2,742 तक पहुंच गई.
No comments:
Post a Comment