Thursday, June 25, 2020

घर में मौजूद था परिवार, फिर भी हो गई लाखों की चोरी

हापुड़ के मोहल्ला मदरसा  सादात सिकंदर गेट में 1 मीट  व्यापारी के घर लाखों रुपए की चोरी हुई है व्यापारी ने बताया है कि जब उनका परिवार सोया हुआ था तो चोरों ने उनके घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर सोना में नगदी चोरी करके फरार हो गए सुबह जागने के बाद परिजनों को चोरी के बारे में पता चला पीड़ित ने मामले  की पुलिस से शिकायत की है

 रात को चोरों ने मोहल्ला मदरसा सादात सिकंदर गेट निवासी अमीर व्यापारी गुल हसन उर्फ गुल्लू के घर को निशाना बनाया दुल्हन संघ के अनुसार मंगलवार रात अपने भाइयों के साथ एक कमरे में जबकि उसकी पत्नी व बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे देर रात ऊपर नीचे के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर मकान में घुस आए चोरों ने एक अन्य कमरे में अलमारी के ताले तोड़कर यहां रखे  साडे 8 तोले के जेवर व कबर्ड में रखे ₹365000 चोरी कर लिए 

 चोरी के बाद चोर बिना 8 किए फरार हो गए सुबह जागने पर परिवार को चोरी के बारे में पता चला सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!