नई दिल्ली. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय रेलवे ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया। अब 12 अगस्त तक कोई भी रेगुलर ट्रेन नहीं चलाई जाएंगी। मतलब 12 अगस्त तक पैसेंजर, एक्सप्रेस ट्रेंनों का संचालन नहीं होगा। जिन लोगों के टिकट 12 अगस्त तक बुक हैं, उन्हें पूरा किराया रेलवे वापस करेगी। गुरुवार को रेलवे बोर्ड ने इसका सर्कुलर जारी कर दिया। बोर्ड के फैसले के मुताबिक इस दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
एक जुलाई से 12 अगस्त तक का शेड्यूल कैंसिल किया
अभी तक रेलवे की तरफ से 30 जून तक ही रेल सेवाओं को बंद करे की घोषणा की है। अब नए सर्कुलर के मुताबिक एक जुलाई से 12 अगस्त तक रेगुलर ट्रेनों का शेड्यूल रद्द रहेगा। ऐसे में साफ है कि रेलवे की तरफ से 12 अगस्त तक रेल सेवाओं को पूर्व की तरह बंद रखने का फैसला ले लिया गया है।
बता दें किअभी करीब 230 मेल और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। रेलवे ने पहले भी कहा थाकि जरूरत पड़ी तो कुछ और स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।
No comments:
Post a Comment