नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के चलते देश में मरने वालों की संख्या सोमवार को 14,015 हो गई है। एक दिन में 312 लोगों की जान चली गई। राहत की बात है कि पिछले 22 दिनों में पहली बार महाराष्ट्र में एक दिन में 70 से कम लोगों की जान गई है। सोमवार को यहां 66 लोगों ने दम तोड़ा। इसके पहले सबसे कम एक जून को 76, सात जून को 91 और 20 जून को 90 लोगों की मौत हुई थी।
उधर, पंजाब देश का 13वां राज्य बन गया है जहां 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यहां मरने वालों का आंकड़ा 101 हो गया है। गोवा में कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई। यहां संक्रमितों की संख्या अब 864 हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में 58 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। तमिलनाडु में 37 लोगों की मौत हुई। गुजरात में 21 मरीजों ने जान गंवाई। इसके पहले रविवार को 426 लोगों की मौत हुई थी।
सोमवार को इन राज्यों में भी हुई मौतें
सोमवार को 163 लोगों ने जान गंवाई। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और गोवा के अलावा उत्तर प्रदेश में 19, पश्चिम बंगाल में 14, हरियाणा में 9, तेलंगाना और राजस्थान में 7-7, मध्य प्रदेश में 6, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 5-5, जम्मू कश्मीर में 3, ओडिशा और पंजाब में 2-2, छत्तीसगढ़,उत्तराखंड, बिहार में 1-1 मौतें हुईं।
No comments:
Post a Comment