Wednesday, June 24, 2020

Ghaziabad Traffic Jam: मानसून की पहली बारिश से मौसम खुशमिजाज हुआ लेकिन जाम और जलभराव ने की हालत खराब

गाजियाबाद में बुधवार की सुबह मानसून ने दस्तक दी है करीब 11:00 बजे से महानगर समेत जिले में मानसून की पहली बारिश हुई जिससे मौसम खुशगवार हो गया है लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की हालत पतली कर दी है गाजियाबाद शहर में तमाम जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है वाहन चालक लाइनों में फंसे हैं तो दूसरी और ट्रैफिक पुलिस यातायात सामान्य करने के लिए मशक्कत कर रही है

 बुधवार की सुबह बारिश के बाद शहर में जगह-जगह जाम लग गया है कई स्थानों पर जलभराव से समस्या खड़ी हो गई है सुबह 11:00 बजे से बारिश शुरू हुई और दोपहर 1:00 बजे तक रुक-रुक कर सिलसिला जारी रहा सुबह के वक्त पीक आवर में सड़कों पर वाहनों का दबाव बारिश के कारण सामान्य था लेकिन बारिश थमने के बाद वाहनों की भीड़ सड़कों पर उतर आई

 ऊपर से बारिश के कारण हुए जलभराव से शहर में यातायात बिगड़ गया और राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर शहर के आंतरिक हिस्सों में लंबा जाम लगा हुआ है सड़कों पर पानी और कीचड़ होने के कारण वाहन चालकों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
                                                                      ऊपर से बारिश के कारण हुए जलभराव से शहर में यातायात बिगड़ गया और राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर शहर के आंतरिक हिस्सों में लंबा जाम लगा हुआ है सड़कों पर पानी और कीचड़ होने के कारण वाहन चालकों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दोपहर के वक्त शहर nh9 मेरठ रोड जीटी रोड हापुर रोड पर सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा हापुड़ मोड़ से नया बस अड्डा मेरठ तिराहा जीटी रोड चौधरी मोर लाल कुआं भाटिया मोड़ और घंटाघर पर जाम लगा हुआ है हापुर रोड नवयुग मार्केट पुराना बस अड्डा से लेकर कलक्ट्रेट तक वाहन रिंग रिंग कर चल रहे हैं राज नगर एक्सटेंशन हिंडन पुल और करेड़ा रोड पर भी यही स्थिति है जाम से निपटने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है

 मेरठ रोड पर जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची मेरठ रोड पर मोटा के पास विपरीत दिशा में वाहन निकलने के कारण जाम लगा रहा कई स्थानों पर अवैध कटो पर पुलिस मौजूद नहीं होने पर जाम लग गया है हालांकि मानसून की पहली बारिश ने मौसम को खुश मिजाज और खुशगवार बना दिया है लोगों को कई दिनों से पड़ रही हूं मस्त भरी गर्मी से राहत मिली है घरों की छतों पर मौसम का लुफ्त उठाया

 अब न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन बादल छाए रहेंगे तापमान 28 से 35 डिग्री के बीच ही बना रहेगा बारिश होने की उम्मीद है 
 कृषि विज्ञानी एसबी सिकेरा ने बताया कि गुरुवार को एक बार फिर हल्की बारिश के आसार हैं

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...