Wednesday, June 24, 2020

गौतमबुद्ध नगर में आज कोरोना का स्कोर 98 नॉट आउट, जिले में संख्या 1683 हुई

गौतम बुध नगर जिले में कोरोनावायरस का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा बुधवार को एक बार फिर जिले में 98 लोग और संक्रमण की चपेट में आ गए जिसके बाद जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1683 तक पहुंच चुकी है आपको बता दें कि मंगलवार को जिले में 63 नए मामले आए थे और सोमवार को एक सौ तीन लोग संक्रमण की चपेट में आए थे 1 जून से लगातार बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं

सरकार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तमाम कवायद के बावजूद गौतम बुध नगर में संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा राज्य मुख्यालय से बुधवार की देर रात रिपोर्ट जारी की गई इसमें बताया गया है कि बुधवार को एक बार फिर 98 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं जिसके बाद जिले में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1683 तक पहुंच गया है हालांकि इनमें से 996 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं लेकिन अभी भी 654 लोगों का इलाज जिले के कोविड-19 अस्पतालों में चल रहा है

 सबसे बेहतर बात यह कि संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की मृत्यु दर जिले में बहुत कम है पिछले 1 सप्ताह के दौरान  मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है अभी जिले में संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 19 की है और राज्य सर्विस लायंस अधिकारी की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान गौतम बुध नगर में 45 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!