समाजवादी पार्टी ने नोएडा में सोमवार की दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया सफाई बैलगाड़ी पर सवार होकर सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की समाजवादी पार्टी का यह प्रदर्शन देश में बढ़ती महंगाई और डीजल पेट्रोल के बेतहाशा दामों के खिलाफ रहा इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने नारा लगाया "मोदी तेरे राज में कटोरा आ गया हाथ में" समाजवादी पार्टी ने एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है
नोएडा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके सुनील चौधरी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बैलगाड़ी लेकर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे सपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की समाजवादी पार्टी नहीं है प्रदर्शन डीजल और पेट्रोल के बेतहाशा बढ़ रहे दामो के खिलाफ किया सुनील चौधरी ने कहा इस वक्त किसान खरीफ की फसल बो रहा है डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे जुताई और सिंचाई करना बहुत महंगा हो गया है किसानों को इसके लिए अतिरिक्त भारी कीमत चुकानी पड़ रही है
सुनील चौधरी ने कहा दूसरी और नोएडा शहर इंडस्ट्री पर आधारित है लगदा उनके कारण पिछले 3 महीने से औद्योगिक इकाइयां पूरी तरह ठप पड़ी हुई बिजली के बिल लगातार बढ़ रहे हैं उद्यमी बिजली के बिल पर रियायत मांग रहे हैं जिस पर अभी तक सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है सरकार को कम से कम इन तीन महीनों का बिल माफ करना चाहिए जिससे शहर के उद्योगों को बड़ी राहत मिलेगी
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बैलगाड़ी पर सवार होकर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे इन लोगों ने " मोदी तेरे राज में कटोरा आ गया हाथ में" और जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है नारे लगाए समाजवादी पार्टी के नोएडा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है
प्रदर्शन करने वाले में दीपक विंग राजेंद्र अवाना रवि यादव मुन्ना आलम नीरव कश्यप विकास सरवन त्यागी कैलाश मंडल शमशाद राकेश यादव कालू यादव के प्रकाश परीक्षा स्थान शालिनी खारी नेहा पांडे पवनजीत कश्यप अजीत बैंसला शमशाद सैफी सचिन नागर सादिक खान मुमताज आलम परवेज आलम अंकित सतपाल प्रधान राहुल यादव सिकंदर अरविंद चौहान वीर बहादुर विजेंदर त्यागी बाबू यादव राहुल त्यागी सनी सागर सारे पाल यादव और शर्मा यादव शामिल हुए
No comments:
Post a Comment