Saturday, June 27, 2020

नोएडा पुलिस ने चोरी के वाहनों को बेचने वाले 6 चोर पकड़े, वारदात के तरीके के देखकर पुलिस भी हैरान

गौतम बुध नगर की नोएडा सेक्टर 39 पुलिस ने कैसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो चोरी के वाहनों के पास बदलकर ऑफर जीआरसी बना करके बेचते थे पुलिस ने गैंग में शामिल छह बदमाशों को गिरफ्तार किया पुलिस ने इनके पास से चोरी की दुकान एक बाइक फर्जी आरसी नंबर प्लेट आदि सामान बरामद किए हैं

 नोएडा पुलिस ने बताया यह गैंग दिल्ली एनसीआर में काफी सक्रिय हैं और काफी घटनाओं को अंजाम दे चुका है नोएडा सेक्टर थाना 39 पुलिस ने शनिवार की शाम इन बदमाशों को महामाया फ्लाईओवर के नीचे सेक्टर 37 से गिरफ्तार किया पुलिस इनके गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है

 कैसे करते थे वाहन चोरी की वारदात

 पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हम लोग एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी करके उनकी फर्जी आरसी तैयार करके और वाहनों के पास बदल कर उचित मूल्य पर विक्रय कर देते थे जो पैसा मिलता उसको आपस में बराबर बांट लेते थे हम में से जो वाहन बरामद हुए हैं वह हम लोगों द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी किए गए वाहन हैं हम लोग अब तक दर्जनों वाहन चोरी की घटना कार्य कर चुके हैं पुलिस ने बताया कि अभियुक्त गण शातिर किस्म के वाहन चोर हैं

 गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. गोरखपुर सोनू ऑफ अमर पुत्र श्यामलाल उर्फ गंगा शहर निवासी 90 ई ब्लॉक गिरधरपुर रोड नियर फ्लोरा फार्म हाउस साइन लोक थाना बादलपुर जिला गौतम बुध नगर

2. पन्ना लाल सोनी पुत्र कुंदन लाल सोनी निवासी धीरज नगर कालू कुंभ जिला बांदा

3. नीरज गुप्ता पुत्र रमेश चंद गुप्ता निवासी E-4 पंचशील कॉलोनी थाना बिसरख जिला गौत म बुध नगर  

4. कमल गुप्ता पुत्र रमेश चंद गुप्ता निवासी E4 पंचशील कॉलोनी बिसरख

5. बलबीर पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम बाबूपुर जिला बुलंदशहर

6. सोनू पुत्र राजेश कुमार निवासी राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद

 फरार अभियुक्त
 सुशील  पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गांव पोस्ट टप्पल थाना टप्पल अलीगढ़

No comments:

Post a Comment

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ,7 लोग मलबे में दब गए!

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ईदगाह जनता कॉलोनी में एक इमारत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए।