Tuesday, June 23, 2020

कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा / योगगुरू रामदेव ने कोरोनिल दवा की, दावा- क्लीनिकल ट्रायल में 7 दिन में 100% मरीज ठीक हुए

पतंजलि ने कोरोना किट में कोरोनिल, श्वसारि और अणु तेल लॉन्च किया

3 दिन में 69% मरीज ठीक होने, डेथ रेट 0% होने का दावा


योग गुरू रामदेव ने आर्यर्वेदिक दवा से कोरोना के इलाज का दावा किया है।इसके लिए तीन कोरोनिल दवा लॉन्च की है।इसे पतंजलि योगपीठ ने बनाया है।
रामदेव का दावा है कि इसदवा की क्लिनिकल केस स्टडी में 280 मरीजों को शामिल किया। 100 लोगों के ऊपर क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल की गई। 3 दिन के अंदर 69% मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो गए और 7 दिन के अंदर 100% रोगी ठीक हो गए।

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख 40 हजार 450 हो गया है। बीते 24 घंटे में 13 हजार 548 नए केस आए। 10 हजार 879 मरीज ठीक हुए और 312 की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 3721 नए मामले महाराष्ट्र में आए और सबसे ज्यादा 113 मौत भी यहीं हुईं। दिल्ली में 2909 मरीज बढ़े, जबकि सबसे ज्यादा 3589 मरीज ठीक हुए।

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!