Sunday, June 21, 2020

देश में 24 घंटे में कोरोना के 14821 नए मामले, 445 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 425282
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,821 नए मामले सामने आए हैं और 445 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है जिनमें से 1,74,387 सक्रिय मामले हैं। 2,37,196 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी तक 13,699 लोगों की मौत हो चुकी है। 

No comments:

Post a Comment

'दिल्ली का नाम बदलकर 'इंद्रप्रस्थ' रखा जाए':पीके खंडेलवाल एमपी !

'दिल्ली का नाम बदलकर 'इंद्रप्रस्थ' रखा जाए', इस विषय में सांसद @PKhandelwal_MP ने गृहमंत्री @AmitShah को पत्र लिखा।