भारत में कोरोना के मामले (corona cases in India) रोज नया रेकॉर्ड बना रहे हैं। 30 जनवरी को देश में कोरोना का पहला मामला सामने आया था और आज इसके संक्रमितों की संख्या 4 लाख पार कर चुकी है। भारत पहले ही दुनिया के चार सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल हो चुका है।
हाइलाइट्स:
दुनिया में कोरोना संक्रमितों को संख्या 88 लाख के करीब पहुंच चुकी है
कोरोना से दुनियाभर में 4 लाख 63 हजार से अधिक लोगों की मौत
अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत चौथे नंबर पर
भारत में महाराष्ट्र पहले, तमिलनाडु दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर
नई दिल्ली
भारत में कोरोना के मामले रोज नए रेकॉर्ड बना रहे हैं और देश में इसके संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई है। दुनियाभर में कोरोना के मामलों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 566 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के रेकॉर्ड 14516 नए मामले सामने आए। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 395048 पहुंच गई। इनमें से 213831 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं और 12948 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले, तमिलनाडु दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर है।
देश का हाल
सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 124331 पहुंच चुकी है। इनमें से 62773 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं जबकि 5893 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 54449 हो चुकी है। इसमें से 30271 लोग इस महामारी से रिकवर हो चुके हैं जबकि 666 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे अधिक हैं। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के रेकॉर्ड 3137 मामले सामन आए और कुल संक्रमितों की संख्या 53116 पहुंच गई। इनमें से 23569 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं जबकि 2035 लोगों की मौत हो चुकी है।
दुनिया में कोरोना का कहर
दुनिया में कोरोना संक्रमितों को संख्या 88 लाख के करीब पहुंच चुकी है। इनमें से 4 लाख 63 हजार से अधिक लोगों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है। अकेले अमेरिका में ही करीब 23 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 1 लाख 21 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है। ब्राजील में इस वायरस ने 10 लाख से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया है और 49 हजार से अधिक लोगों की जान ले चुका है। रूस में करीब पौने छह लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 7889 की मौत हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment