Tuesday, June 30, 2020

सुधीर कुमार मक्कड़ उर्फ गोल्डन बाबा का एम्स में निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

सुधीर कुमार मक्कड़ उर्फ गोल्डन बाबा का एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया है। गोल्‍डन बाबा गंभीर बीमारी के कारण 18 मई से एम्‍स में भर्ती थे। 30 जून की रात 9:53 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह पंचदशनाम जूना अखाड़ा, बरेली के महंत थे। कांवड़ यात्रा में 20 किलो तक सोना पहनकर निकलने के कारण बाबा चर्चित थे। 

गोल्डन बाबा का अंतिम संस्कार पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी श्मशान घाट पर थोड़ी देर में किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर श्मशान घाट पर पहुंच गया है। इस मौके पर उनके चाहने वाले कई लोग श्मशान घाट पर पहुंच गए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, वह पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में रह रहे थे। गांधीनगर के अशोक गली में गोल्डन बाबा का आश्रम है। गोल्डन बाबा लंबे समय से बीमार चल रहे थे और वह एम्स में भर्ती थे। गोल्डन बाबा यूपी के गाजियाबाद जिले के मूल निवासी थे।

गोल्डन बाबा को सोना पहने का शौक था
बताया जाता है कि बाबा बनने से पहले गोल्डन बाबा का दिल्ली में गारमेंट्स का कारोबार था। उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। लोग बताते हैं कि वह अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए ही संन्यासी जीवन जी रहे थे। गोल्डन बाबा के बारे में कहा जाता है कि वह सोने पहनने का बड़ा शौक था। वह सोने को अपना देवता मानते थे। वह अपने हाथों की सभी उंगलियों में सोने की अंगूठी पहनने थे। बाबा के शरीर में कई किलो सोना रहता था। उनके सुरक्षा में गार्ड तैनात रहते थे।

आज से महंगा हुआ गैस सिलिंडर, जानें कितनी हुई कीमत

जुलाई महीने के पहले ही दिन आम आदमी को झटका लगा है। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। आज से 19 किलोग्राम और 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ गए हैं। तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है।

इससे पहले जून महीने के दौरान दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलिंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया था। वहीं, मई में ग्राहकों को राहत मिली थी और यह 162.50 रुपये तक सस्ता हुआ था।

इतना महंगा हुआ गैर-सब्सिडी वाला सिलिंडर
आईओसीएल की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर एक रुपये महंगा हो गया है। कोलकाता में चार रुपये, मुंबई में 3.50 रुपये और चेन्नई में चार रुपये महंगा हुआ है। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 594 रुपये हो गई है, जो पहले 593 रुपये थी। कोलकाता में इसका दाम 616 रुपये से बढ़कर 620.50 रुपये हो गया है, मुंबई में यह 590.50 रुपये से बढ़कर 594 रुपये हो गया है। वहीं चेन्नई में यह पहले 606.50 रुपये का था, जो आज से 610.50 रुपये का हो गया है। 

19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत में कटौती
हालांकि, एक राहत की बात ये है कि 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमतों में कटौती की गई है।
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला सिलिंडर चार रुपये सस्ता हो गया है। इसके बाद इसकी कीमत 1139.50 रुपये से कम होकर 1135.50 रुपये हो गई। कोलकाता में इसका दाम 1197.50 रुपये, मुंबई में 1090.50 रुपये और चेन्नई में यह 1255 रुपये का हो गया है।

सरकार देती है गैस सिलिंडर पर सब्सिडी 
मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।

दिल्ली में सिर्फ जून में सामने आए कोरोना के 75 फीसदी से ज्यादा मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों के 75 फीसद से अधिक केस जून में सामने आए हैं. अनलॉक-1 के दौरान पाबंदियों में ढील के बाद यहां तेजी से कोरोना का फैलाव हुआ है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक जून से 30 जून के बीच प्रदेश में संक्रमण के 66 हजार 526 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 87 हजार के पार पहुंच गए हैं, जो देश के शहरों में सर्वाधिक मामले हैं. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तुलना करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के हिसाब से दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर है

दिल्ली में जहां पिछले कुछ वक्त में तेज़ी से कोरोना का फैलाव हुआ है, वहीं एक अच्छी खबर यह भी है कि जून महीने में यहां लगभग 50 हजार कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. यहां फिलहाल 26 हजार 270 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2742 लोग इस संक्रमण की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं. दिल्ली में सिर्फ पिछले दो हफ्तों में 40 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 66 फीसदी है जोकि देश के 60 फीसदी की दर से बेहतर है.

पिछले 24 घंटों में सामने आए 2,199 नए मामले

पिछले महीने की शुरुआत में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली में कोरेाना वायरस संक्रमण के आंकड़े 30 जून तक एक लाख को छू सकते हैं और 31 जुलाई तक मामले साढ़े पांच लाख तक पहुंच जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के यहां 2,199 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 87 हजार 360 हो गई जबकि 62 और मौतों के साथ मृतक संख्या बढकर 2,742 तक पहुंच गई.

गाजियाबाद को कोरोना ने झकझोर दिया, 4 की मौत, मरीजों की संख्या में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे

गाजियाबाद को कोरोना वायरस  ने झकझोर कर रख दिया है   मंगलवार को सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं पिछले चौबीस घंटों के दौरान गाजियाबाद जिले में 151 नए मरीज रजिस्टर किए गए हैं पिछले चौबीस घंटों में 4 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 1615 हो गई है और मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 55 तक पहुंच चुकी है

 उत्तर प्रदेश के स्टेट सर लास्ट एपिसोड में मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे नई रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि गाजियाबाद  मैं पिछले चौबीस घंटों के दौरान 151 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 16 से 15 तक पहुंच चुकी है दूसरी और पिछले चौबीस घंटों के दौरान 4 लोगों की मौत भी हुई है इनमें से दो लोगों की मौत मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में हुई है जबकि दो लोगों की मौत गाजियाबाद के कई अस्पताल में हुई है इस तरह गाजियाबाद में अब तक 55 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं

 रिपोर्ट के मुताबिक अब जिले के कोविड-19 अस्पतालों में 822 मरीजों का इलाज किया जा रहा है  अब तक जिले में 738 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं स्टेट सिविल लाइंस ऑफिसर ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 71 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं

 मरीजों की संख्या के मामले में गाजियाबाद जिला अब उत्तर प्रदेश में दूसरे नंबर पर चल रहा है गाजियाबाद से आगे केवल गौतम बुध नगर है गौतम बुध नगर में मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे तक महीनों की संख्या बढ़कर 2304 हो  है वही गाजियाबाद में संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में मेरठ आगरा और कानपुर को पीछे छोड़ दिया है अगर पूरे राज्य की बात करें तो उत्तर प्रदेश में मंगलवार पिछले  24 घंटों के दौरान 672 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं वहीं मंगलवार को 25 लोगों की मौत हुई है  अब तक राज्य में 6 स्थान में लोग इस महामारी की चपेट में आकर मर चुके हैं अभी राज्य के कोविड-19 अस्पतालों में 6711 मरीजों का इलाज किया जा रहा है अब तक 16084 लोग स्वस्थ होकर सालों से घर पहुंच गए हैं

ग्रेटर नोएडा में रोडरेज के दौरान फल कारोबारी को गोली मारी

ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में रोडवेज के दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने एक  फल कारोबारी के साथ पहले मारपीट किया फिर दोनों पैरों में गोली मारकर फरार हो गए तीन कारोबारी अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है  

दादरी के गुप्ता कॉलोनी में विद्याराम मरी  परिवार के साथ रहते हैं विद्याराम के कस्बे में खल चोकर की दुकान है विद्या राम ने पुलिस को बताया मंगलवार की शाम वह अपनी दुकान से अपने बेटे मनीष मंगल के साथ बाइक पर सवार होकर घर के लिए जा रहे थे इसी दौरान कस्बे में उनकी बाई की कन्या बाइक से टकरा गई

 बाइक पर सवार तीन युवक नीचे उतरे और मनीष मंगल के साथ मारपीट शुरू कर दी विरोध करने पर आरोपियों ने उसके दोनों पैरों में गोली मार दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया रोड रेज के दौरान एक घटना हुई है मामले की जांच पड़ताल में जुटी है

नोएडा : 20 दिन इलाज के बाद कोरोना संक्रमित डॉक्टर की हुई मौत, अस्पताल ने थमाया 14 लाख का बिल

नोएडा के एक निजी कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित डॉक्टर की मौत हो गई। इसके बाद डॉक्टर के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज के नाम पर मनमानी रकम वसूलने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने 20 दिन इलाज करने के बदले उन्हें करीब 14 लाख रुपये का बिल थमा दिया है।
नोएडा के सेक्टर 11 में रहने वाले एक डॉक्टर निजी क्लीनिक चलाते थे। डॉक्टर की तबीयत खराब होने पर 7 जून को सेक्टर-62 स्थित निजी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई। 8 जून को उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 13 जून को उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। वह करीब 15 दिन वेंटिलेटर पर रहे और रविवार को उनकी मौत हो गई। वह बीयूएमएस डॉक्टर थे और सेक्टर-11 में क्लीनिक चलाते थे और गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में रहते थे।

उनके बेटे ने बताया कि आईसीएमआर के तय रेट के अनुसार गंभीर रोगी के इलाज में प्रतिदिन 10 हजार रुपये खर्च आता है। वेंटिलेटर व पीपीई किट का चार्ज 10 हजार अधिक मानकर प्रतिदिन का खर्च 20 हजार रुपये भी लगाएं तो भी 20 दिन के इलाज का खर्च 4 लाख रुपये आता है, लेकिन अस्पताल ने इलाज के बदले 13.77 लाख रुपये मांगे हैं।
उधर, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज से संबंधित ब्योरा लिया जा रहा है।  प्रत्येक जांच और दवा का रिकॉर्ड हमारे पास है। मरीज को दो बार 40-40 हजार के इंजेक्शन भी दिए गए थे। मृतक का शव देने के लिए अस्पताल प्रबंधन की तरफ से किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया गया है।

PM Narendra modi का बड़ा ऐलान-

PM Narendra modi का बड़ा ऐलान- 
80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली योजना नवंबर तक लागू रहेगी.

दिल्लीः नामी रेस्टोरेंट में काम करते थे, लॉकडाउन में नौकरी गई तो बन गए स्नैचर

दिल्ली पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन खुलने के बाद से ही राजधानी में स्ट्रीट क्राइम में बढ़ोतरी हुई है और कई ऐसे गिरफ्तार हुए हैं, जिन्होंने पहली बार कोई वारदात की है.

नई दिल्ली: साउथ डिस्ट्रिक्ट में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे दो युवकों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के नाम सलमान और सोनू हैं. पुलिस ने इन्हें पिकेट चेकिंग के दौरान 8 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. जांच के दौरान इनके पास से बरामद 8 फ़ोन में से चार मोबाइल फोन चोरी के निकले.


पैसों की तंगी के बाद शुरू की झपटमारी



पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये दोनो दक्षिण दिल्ली के ही एक नामी रेस्टोरेंट में काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते रेस्टोरेंट्स बंद हो गए और इनकी नौकरी चली गई.

शुरुआत में तो किसी तरीके से घर का खर्चा निकल गया, लेकिन पिछले कुछ समय से पैसों की तंगी हो गई, जिसके चलते इन्होंने झपटमारी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया.


लॉकडाउन के बाद दिल्ली में बढ़ा स्ट्रीट क्राइम

लॉकडाउन के बाद राजधानी दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम बेहद तेजी से बढ़ा है, जिसे लेकर पुलिस ने 'ऑपरेशन रोको टोको' शुरू किया. सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन के दौरान पिछले 2 महीनों के अंदर 500 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई, जिसमें कई ऐसे लड़के भी थे जिन्होंने पहली बार स्नैचिंग और झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया था. कहीं ना कहीं कोविड-19 के चलते बढ़ी बेरोजगारी ने भी पुलिस के माथे पर बल ला दिया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोविड के चलते कंडिशनल बेल या पैरोल पर आये बदमाश भी लगातार क्राइम में शामिल हो रहे हैं. साथ ही इस तरीक़े से पहली बार क्राइम को अंजाम दे रहे युवकों का पकड़ा जाना भी पुलिस के लिए चिंता का सबब बन रहा है. जरूरत है इन भटके हुए नौजवानों की कॉउंसलिंग की, जिससे ये वापस सही राह पकड़ सके.

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से किसको हो रहा है फायदा ?

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से किसको हो रहा है फायदा ?
https://youtu.be/Dli_5b1GyXg

Monday, June 29, 2020

अनलॉक-2 के लिए नई गाइडलाइन / स्कूल-कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट 31 जुलाई तक बंद रहेंगे, लेकिन 15 जुलाई से सरकारी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खुल सकेंगे

नई दिल्ली. अनलॉक-1 के बाद अनलॉक-2 की तस्वीर साफ हो गई है। चर्चा थी कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स या स्कूल-कॉलेजों पर कोई फैसला हो सकता है, लेकिन सोमवार को जारी हुई अनलॉक के दूसरे फेज की गाइडलाइन में इन्हें बंद ही रखने का फैसला लिया गया है। अनलॉक-1 की गाइडलाइन 7 पन्नों की थी। इस बार संख्या कम हो गई। मुख्य आदेश 4 पन्नों का ही है।

अब सरकार के आदेश को इस नजर से देखते हैं…
क्या पूरे देश में अनलॉक-2 लागू होगा?
नहीं। कंटेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

इस बार क्या नया अनलॉक हुआ?
1. ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स खुलेंगे, लेकिन सिर्फ सरकारी

केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स 15 जुलाई से खुल सकेंगे, लेकिन स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के साथ।

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल और ट्रेनिंग की तरफ से आने वाले दिनों में एसओपी जारी होगी।

2.. दुकानों पर ज्यादा लोगों को इजाजत
अलग-अलग इलाकों के हिसाब से दुकानों पर एक वक्त में 5 से ज्यादा लोगों को एंट्री दी जा सकेगी। हालांकि, इसमें जगह के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।

3.नाइट कर्फ्यू में एक और घंटे की ढील

पिछली बार रात 9 से सुबह 5 बजे तक बाहर निकलने पर पाबंदी थी। इस बार एक घंटे की ज्यादा मोहलत दी गई है। अनलॉक-2 में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे। यानी रात को एक घंटे ज्यादा बाहर रह सकेंगे।

इस बार जरूरी सेवाओं के अलावा कंपनियों में शिफ्टों में काम करने वालों, नेशनल और स्टेट हाईवे पर सामान ले जाने वाली गाड़ियों, कार्गो की लोडिंग और अनलोडिंग को नाइट कर्फ्यू में छूट दी गई है।

4. घरेलू उड़ानों और ट्रेनों में और इजाफा होगा
नई गाइडलाइन में सरकार ने कहा है कि घरेलू उड़ानों और पैसेंजर ट्रेनों को अब सीमित तरीके से चलाया जा रहा है। इनमें और इजाफा किया जाएगा।

5.बातें जो हर गाइडलाइन में कही जाती हैं...

65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को जरूरी और मेडिकल जरूरतों को छोड़कर घर पर रहने की सलाह दी जाती है।

दफ्तरों और कामकाज की जगहों पर सुरक्षा के लिए इम्प्लॉयर की यह ‘श्रेष्ठ कोशिशें’ रहनी चाहिए कि सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल हो।

कंटेनमेंट जोन में सिर्फ जरूरी सेवाओं की इजाजत दी जाएगी।

राज्य सरकारें कंटेनमेंट जोन के बाहर बफर जोन की पहचान भी कर सकेंगी। ये ऐसे इलाके होंगे, जहां नए मामले आने का खतरा ज्यादा है। बफर जोन के अंदर भी प्रतिबंधों को जारी रखा जा सकता है।

अपने क्षेत्रों में हालात का जायजा लेने के बाद राज्य सरकारें कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ गतिविधियों को बैन कर सकती हैं या जरूरी लगने पर प्रतिबंधों को लागू कर सकती हैं।

पब्लिक प्लेस पर मास्क और 2 गज की दूरी जरूरी है।

शादियों में 50 और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, कर सकते हैं बड़ा एलानP

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे. अभी तक इस बात के संकेत नहीं मिले हैं कि कल अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी किस बात पर सबसे ज्यादा जोर देंगे लेकिन माना जा रहा है कि कोरोना संकट से जुड़े मुद्दों पर ही वो अपनी बात रखेंगे. इसके अलावा ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मौजूदा चीन-भारत तनाव के ऊपर प्रधानमंत्री कुछ कह सकते हैं.

आज पीएमओ इंडिया के ट्विटर हैंडल से इस जानकारी को देने वाला ट्वीट किया गया जिसमें सूचना दी गई कि कल शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संदेश देंगे.
प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले एक अहम कदम भारत सरकार ने लिया है और आज 59 चीनी एप्स को प्रतिबंधित कर दिया है. इसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर जैसी बड़ी-बड़ी चाइनीज एप शामिल हैं. इन्हें आईटी एक्ट 2000 के तहत बैन किया गया है.

इसके अलावा कल भारत और चीन के बीच कमांडर लेवल की तीसरे दौर की वार्ता भी है. कल सुबह 10.30 बजे से ये मीटिंग शुरू होगी और इसमें दोनों देश एलएसी पर तनाव कम करने को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं. इसके अलावा ये भी खबर आई है कि हिंद महासागर में भारत ने सर्विलांस बढ़ा दिया है. माना जा रहा है कि इससे एक तरह से चीन को संदेश दिया जा रहा है कि भारत अपनी सरहद पर पूरी तरह सतर्क है.

बता दें कि कोरोना संकटकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं. इसके तहत सबसे पहले 19 मार्च को उन्होंने 22 मार्च के लिए जनता कर्फ्यू का एलान किया था और इसके बाद 24 मार्च को देश में लॉकडाउन  लगाने की घोषणा की थी. सबसे पहले लॉकडाउन 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए लगाया गया था.

अभी बीते रविवार यानी 28 जून को ही पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में देश को संबोधित किया था और इसके ठीक एक दिन बाद वो फिर से राष्ट्र के नाम संबोधन देने जा रहे हैं. साफ तौर पर देश के लिए किसी बड़े एलान की उम्मीद इस संबोधन से की जा सकती है.

गाजियाबाद: दिल्ली यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर की सोने की चेन झपट कर फरार हुए बदमाश, घटना CCTV में कैद

महिला प्रोफेसर का कहना है वह और उनके पति सुबह दूध सब्जी लेने सोसाइटी से बाहर निकले थे. प्रोफेसर का कहना है कि वह सोसाइटी के मेन गेट पर पहुंची ही थीं जब दो बाइक सवार उनकी चैन छीन कर फरार हो गए.

गाज़ियाबाद:  कोरोना वायरस के चलते देश में लगाए गए लॉकडाउन और उसके बाद अनलॉक 1 के बाद भी महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है . अनलॉक 1 के बाद अब अनलॉक 2 के लिए भी गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं लेकिन अनलॉक के चलते कुछ रियायतें मिलते ही अपराध का ग्राफ भी तेज़ी से बढ़ रहा है. ताज़ा मामला वसुंधरा गाज़ियाबाद का है जहां एक महिला प्रोफेसर के गले से सोने की चेन छीन कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए.

प्रोफेसर रजत रानी ' मीनू ' दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज में हिंदी और पत्रकारिता पढ़ाती हैं. एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने बताया कि "मै और मेरे पति सुबह दूध, सब्ज़ी इत्यादि लेने सोसाइटी से बाहर निकले थे. पति साइकिलिंग कर रहे थे और मुझसे कुछ कदम ही आगे चल रहे थे. मैं सोसाइटी के मुख्य द्वार पर पहुंचने ही वाली थी कि अचानक दो लोग एक बाइक पर सवार मेरी तरफ आए और बाइक स्लो कर, सोने की चेन छीन कर भाग गए. उनकी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी."

छीना झपटी की ये पूरी वारदात होटल श्री पैलेस और सोसाइटी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी के पहले कैमरे में बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं वहीं दूसरे कैमरे में नजर आ रहा है कि बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार बदमाश सोसाइटी के आगे पीछे घूम रहे हैं और महिला के आने का इंतज़ार कर रहे हैं.

प्रोफेसर मीनू बताती हैं कि " मैंने गाज़ियाबाद पुलिस को कई बार कॉल किया लेकिन हर बार फोन व्यस्त या वेटिंग पर जा रहा था. एक परिचित से मदद लेने के बाद पुलिस को बुलाया गया और करीब एक घंटे बाद पहुंची "


ट्विटर पर महिला के साथ हुई छीना झपटी का यह वीडियो वायरल हो जाने के बाद गाज़ियाबाद पुलिस ने भी ट्वीट करते हुए जवाब दिया कि उक्त प्रकरण में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है जांच अधिकारी को वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है.

सरकार ने इन 59 चाइनीज एप पर लगाया प्रतिबंध

https://youtu.be/b3ZD46jQjEg

सरकार ने इन 59 चाइनीज एप पर लगाया प्रतिबंध

सरकार ने इन 59 चाइनीज एप पर लगाया प्रतिबंध, देखें पूरी लिस्ट

चाइनीज एप के साथ प्राइवेसी को लेकर हमेशा से बवाल होता रहा है। भारत से लेकर अमेरिका तक की खुफियां एजेंसियां समय-समय पर लोगों को चाइनीज एप्स को लेकर आगाह करती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भारत सरकार को 52 चाइनीज मोबाइल एप्स को ब्लॉक करने और लोगों को इस्तेमाल ना करने को कहा था, वहीं अब सरकार ने 59 मोबाइल एप पर बैन लगा दिया है। इस लिस्ट में पहला नाम Tiktok का है। आइए जानते हैं इन एप्स के बारे में...
सबसे पहले आपको बता दें कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन 59 एप्स को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है क्योंकि ये एप भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को विभिन्न स्रोतों से इन एप्स को लेकर कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें कई मोबाइल एप के दुरुपयोग की बाते हैं। ये एप आईफोन और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स का डाटा चोरी कर रहे हैं। इन सभी एप्स का सर्वर भारत के बाहर है। अगली स्लाइड में देखें लिस्ट..
TikTok, Shareit,Kwai,UC Browser,Baidu map ,Shein ,Clash of Kings ,DU battery saver ,Helo ,Likee,YouCam makeup ,Mi Community,CM Browers ,Virus Cleaner ,APUS Browser ,ROMWE Club Factory ,Newsdog ,Beutry Plus ,WeChat ,UC News, QQ Mail ,Weibo 
Xender,QQ Music ,QQ Newsfeed ,Bigo Live ,SelfieCity ,Mail Master ,Parallel Space ,  Mi Video Call – Xiaomi ,WeSync ,ES File Explorer ,Viva Video – QU Video Inc ,
Meitu ,Vigo Video ,New Video Status ,DU Recorder ,Vault- HideCache Cleaner DU App studio ,DU Cleaner ,DU Browser ,Hago Play With New Friends ,Cam Scanner ,Clean Master – Cheetah Mobile ,Wonder Camera ,Photo wonder ,We Meet ,Sweet Selfie ,Baidu Translate ,Vmate ,QQ International ,QQ Security Center ,QQ Launcher ,U Video ,V fly Status Video ,Mobile Legends ,DU Privacy ,

भारत सरकार ने दिया चीन को झटका, टिक टॉक समेत 59 चीनी एप पर लगाए प्रतिबंध

चीन को भारत सरकार से बड़ा झटका देते हुए टिक-टॉक समेत 59 चीनी एप बैन कर दिए हैं। येलो और कैम स्कैनर पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के बाद से ही टिक-टॉक एप को बैन करने की मांग की जा रही थी। 

ग्रेटर नोएडा के नियाना गांव में खूनी संघर्ष, चाचा की गोली मारकर हत्या और भतीजे का हाथ काटा

ग्रेटर नोएडा के नियाना गांव में सोमवार की दोपहर रास्ता रोकने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया 
 दोनों पक्षों के बीच पहले से ही एक मकान पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है सोमवार को हुए विवाद में एक पक्ष ने जमकर गोलीबारी की और धारदार हथियार से हमला बोल  दीया गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई हमले में उसके भतीजे का हाथ कट गया है इस संघर्ष में मृतक का एक भाई भी घायल हुआ है पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

 ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया नहीं आना गांव में विजेंदर और राजकुमार के बीच एक मकान पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है सोमवार की दोपहर राजकुमार पक्ष के लोग अपने घर के सामने रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करके ईट उतार रहे थे इस दौरान विजेंद्र का भाई राजेंद्र महाशय कार लेकर गुजर रहा था रास्ता बंद होने पर अंदर में ट्रैक्टर हटाने के लिए कहा इस पर राजकुमार पक्ष के लोगों ने उस पर हमला कर दिया


  गोलीबारी की गई धारदार हथियार चलें

 राजेंद्र पक्ष  के लोग मौके पर पहुंच गए राजकुमार पक्ष की ओर से  कोई गोलाबारी में विजेंदर की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका भाई राजेंद्र घायल हुआ है राजेंद्र के बेटे देवेंद्र का हाथ कट गया है घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया


 एक मकान को लेकर चल रहा था विवाद

 डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि राजकुमार और विजेंदर पक्ष के बीच काम में एक मकान को लेकर विवाद चल रहा है एक व्यक्ति भीम ने कुछ दिन पहले इस मकान का एग्रीमेंट राजकुमार पक्ष के नाम किया था जिसके बाद उसने मकान की रजिस्ट्री बिजेंदर पक्ष के नाम कर दी इसके बाद से राजकुमार और विजेंदर दोनों पक्ष मकान पर कब्जे को लेकर अपना हक जता रहे हैं

ग्रेटर नोएडा में एक युवक की हत्या, दूसरे की हालत गम्भीर

ग्रेटर नोएडा के नियाना गांव में दो लोगों को गोली मार दी  बताया जा रहा है कि युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल है पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है

 कासना कोतवाली क्षेत्र के नियाना  गांव में गोलीबारी की सूचना मिली है हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है जो लोग गोली लगने से घायल हुए तुरंत दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया गया है जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है

 जानकारी मिलने के बाद ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त मौके पर पहुंचे भारी पुलिस फोर्स का में भेजा गया है इस वारदात के बाद गांव में तनाव व्याप्त है भीड़ एकत्र हो गई है पुलिस वारदात में  जुड़े तथ्य जुटा रही है मामला प्रथम दृष्टा रंजिश का बताया जा रहा है

मोदी तेरे राज में, कटोरा आ गया हाथ में, नोएडा में सपा का बैलगाड़ी के साथ जोरदार प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी ने नोएडा में सोमवार की दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया  सफाई बैलगाड़ी पर सवार होकर सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की समाजवादी पार्टी का यह प्रदर्शन देश में बढ़ती महंगाई और डीजल पेट्रोल के बेतहाशा दामों के खिलाफ रहा इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने  नारा लगाया "मोदी तेरे राज में कटोरा आ गया हाथ में" समाजवादी पार्टी ने एक ज्ञापन  नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है

 नोएडा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके सुनील चौधरी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बैलगाड़ी लेकर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे सपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की समाजवादी पार्टी नहीं है प्रदर्शन डीजल और पेट्रोल के बेतहाशा बढ़ रहे दामो के खिलाफ किया सुनील चौधरी ने कहा इस वक्त किसान खरीफ की फसल बो रहा है डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे जुताई और सिंचाई करना बहुत महंगा हो गया है किसानों को इसके लिए अतिरिक्त भारी कीमत चुकानी पड़ रही है

 सुनील चौधरी ने कहा दूसरी और नोएडा शहर इंडस्ट्री पर आधारित है लगदा उनके कारण पिछले 3 महीने से औद्योगिक इकाइयां पूरी तरह ठप पड़ी हुई बिजली के बिल लगातार बढ़ रहे हैं उद्यमी बिजली के बिल पर रियायत मांग रहे हैं जिस पर अभी तक सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया   है सरकार को कम से कम इन तीन महीनों का बिल माफ करना चाहिए जिससे शहर के उद्योगों को बड़ी राहत मिलेगी

 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बैलगाड़ी पर सवार होकर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे इन लोगों ने " मोदी तेरे राज में कटोरा आ गया हाथ में" और जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है नारे लगाए समाजवादी पार्टी के नोएडा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है

 प्रदर्शन करने वाले में दीपक विंग राजेंद्र अवाना रवि यादव मुन्ना आलम नीरव कश्यप विकास सरवन त्यागी कैलाश मंडल शमशाद राकेश यादव कालू यादव के प्रकाश परीक्षा स्थान शालिनी खारी नेहा पांडे  पवनजीत कश्यप अजीत बैंसला शमशाद सैफी सचिन नागर सादिक खान मुमताज आलम परवेज आलम  अंकित सतपाल प्रधान राहुल यादव सिकंदर  अरविंद चौहान वीर बहादुर विजेंदर त्यागी बाबू यादव राहुल त्यागी सनी सागर सारे पाल यादव और शर्मा यादव शामिल हुए

Sunday, June 28, 2020

नोएडा मास्क या ग्लब्स फेंकने वालों पर 5,000 जुर्माना लगेगा

नोएडा विकास प्राधिकरण ने रविवार को नए नियम की घोषणा की है जिसके तहत मास्क लफ्ज़ या पर्सनल प्रोटेक्टिव ( पीपीपी)  किट सीधे कूड़ा कचरा में फेंकने वालों पर ₹5000 का अर्थदंड लगाया जाएगा इन चीजों को निस्तारित करने के लिए करीब 15 दिन पहले विकास प्राधिकरण की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई थी जिसका लोग पालन नहीं कर रहे हैं
 उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण  रोकने के लिए मांस को क्लोज पहनना अनिवार्य कर दिया था उसके अगले दिन नोएडा विकास प्राधिकरण ने शहरवासियों से एक अपील की थी कहा था कि कोई भी सीधे मास का गलत कूड़े में ना फेंके इसके लिए एक एजेंसी की नियुक्ति की गई है लोग ऐसी संक्रामक वस्तुएं उस एजेंसी को उपलब्ध करवा दें इस अपील के बावजूद लोग लगातार मार्च को गलत सीधे कचरे में फेंक रहे हैं जिसके कारण सफाई कर्मचारी संकट में पड़ रहे हैं अब विकास प्राधिकरण ने ऐसा करने वालों को अर्थदंड लगाने का निर्णय लिया है

 अधिकरण ने हेल्थ डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर एस सी मिश्रा ने कायम केवल उन लोगों पर प्लेन लगाएंगे जो जहां तहां मास्को ग्लास्टेक ने पकड़े जाएंगे निर्धारित डस्टबिन में मास्को ग्लास फेंकने वालों पर नहीं लगाया जाएगा हम शहर के लोगों से एक बार फिर अपील करते हैं कि निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें शहर में उपलब्ध करवाए गए काले रंग की डस्टबिन में ही मास्को गलत सके जिससे उनका उचित ढंग से निस्तारण किया जा सकता है

 नोएडा में मास्को ग्लब्स के रूप में प्रतिदिन करीब 25 किलो कचरा निकल रहा है इसे एकत्र करने के लिए की एजेंसी की नियुक्ति की गई है जो घर-घर जाकर ऐसा कचरा इकट्ठा कर रही है एससी मिश्रा ने बताया कि पूरे शहर से यह खतरनाक कचरा एकत्र करके सेक्टर 25 में ले जाया जाता है वहां इसके निस्तारण की व्यवस्था की गई है मेरठ की एक एजेंसी सेक्टर 25 के नियमों के अनुसार इस कचरे को निस्तारित कर रही है

 नोएडा के सामाजिक संस्था जन शक्ति सेवा समिति के प्रमुख सदस्य रवि कांत मिश्रा का कहना है हम लोगों को लगातार अपील कर रहे हैं कि हमास क्लब और पी पी के जैसे उपयोग किए गए कचरे का सही ढंग से निस्तारण करें सबसे पहले कोशिश करें कि इन चीजों को व्यवस्थित तरीके से सैनिटाइज कर दें इसके  करीब 72 घंटे तक पॉलिथीन में बंद करके घर इसके सुरक्षित कोने में रखें इसके बाद शहर में नियुक्ति गई संस्था को उपलब्ध करवा दें इससे संक्रमण का खतरा बहुत कम और खत्म भी किया जा सकता है

 प्राधिकरण ने यह एडवाइजरी जारी की थी
 सामान्य लोग ग्लव्स और मांस का उपयोग करने के बाद इन्हें सीधा डस्टबिन में नहीं डालें एक अलग पॉलिथीन में 72 घंटे के लिए बंद करके रखे इसके बाद सामान्य कच्छे में डाल सकते हैं
 जिन घरों में कौर टाइम या कोरोना वायरस  इलाज करवाने के बाद वापस लौटे लोग हैं व्यस्त माल की गई दवाओं के रैपर मार्च व्यवसाय पर या घर से निकलने वाला कचरा सामान्य कचरे में ना डालें सफाई कर्मचारियों को नहीं दें ऐसे लोगों के लिए शहर में एक संस्थानिक की गई है संस्था के हेल्पलाइन नंबर पर डायल करें और उन्हें अपने घर से निकलने वाला कचरा सौंप दें या एजेंसी तय प्रक्रिया के तहत इस कचरे का निस्तारण करेगी

देश में 24 घंटे में कोरोना के 19459 नए मामले, 380 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में 19,459 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है।इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,48,318 हो गई है, जिनमें से 2,10,120 सक्रिय मामले हैं। 3,21,723 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है।


देश में 24 घंटे में कोरोना के 19459 नए मामले

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19,459 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है। 

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,48,318 हो गई है, जिनमें से 2,10,120 सक्रिय मामले हैं, 3,21,723 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है।

एक दिन के ब्रेक के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत फिर बढ़ी, जानिए आज क्या हैं नए दाम?


नई दिल्ली: देश में इस महीने लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. 22वें दिन यानी रविवार को कोई कीमत नहीं बढ़ी. लेकिन आज फिर पेट्रोल-डीजल और महंगा हो गया. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 5 पैसे बढ़कर 80.43 रुपए और डीजल 13 पैसे बढ़कर 80.53 रुपये हो गया. दिल्ली में डीजल पेट्रोल से 10 पैसे महंगा है. पिछले 23 दिनों में पेट्रोल 9.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

दाम में बढ़ोतरी के पीछे की वजह

देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक है. हालांकि, ऐसा सिर्फ दिल्ली में ही है, देश के अन्य हिस्सों में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा नहीं है. दिल्ली में डीजल की बढ़ती कीमत का मुख्य कारण वैट है. दरअसल, दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के दौरान डीजल पर वैट की दर को बढ़ा दिया था. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने भी मई के पहले हफ्ते में पेट्रोल और डीजल पर भारी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी. पेट्रोल पर प्रति लीटर उत्पाद शुल्क 10 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर उत्पाद शुल्क 13 रुपये बढ़ाया गया था.

गाजियाबाद से लापता कारोबारी की कार मुजफ्फरनगर से बरामद, परिवार ने अपहरण की एफआईआर दर्ज करवाई

गाजियाबाद के सहानी गेट थाना क्षेत्र से शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता  हुए कंस्ट्रक्शन कारोबारी की कार शनिवार देर शाम मुजफ्फरनगर के  तितावी थाना क्षेत्र से बरामद हुई है कंस्ट्रक्शन कारोबारी के परिवार की तरफ से इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है परिवार का कहना है कि लूटपाट के इरादे से कारोबारी के अपहरण की आशंका है पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है फिरौती के लिए अपन कि अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है कारोबारी की कार मुजफ्फरनगर से बरामद होने के बाद परिवार और ज्यादा दुख का माहौल है     

 राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी क्रेट सवाना सोसायटी में रहने वाले विक्रम त्यागी अपने चचेरे भाई अरुण त्यागी और अभय त्यागी के साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं विक्रम के परिवार में पत्नी निधि 12 वर्षीय बेटा 7 वर्षीय बेटी अरुण की ओर से थाना सिहानी गेट में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया गया है कि शुक्रवार को वह पटेल नगर स्थित कंपनी के ऑफिस से निकले थे ऑफिस से निकलते समय अरुण त्यागी से बात हुई थी और उनके मुताबिक 1 घंटे बाद उन्होंने दोबारा विक्रम फोन को लगाया था उस समय विक्रम ने घर से करीब 100 मीटर दूर होने की बात कही थी

 बातचीत के दौरान अचानक विक्रम का फोन कट गया था ,और उनके मुताबिक उस समय भी भाई किसी मुसीबत में लग रहे थे दोबारा फोन लगाया तो उठाया लेकिन उससे बात नहीं हुई फिर 2 बार लगातार इन जाने के बाद विक्रम का फोन नहीं उठा रात करीब 10:00 बजे निधि ने उनको फोन करके विक्रम के बारे में पूछा फिर शनिवार को अरुण ने थाना सैनिक गेट में विक्रम के संदिग्ध हालात में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई

 गाजियाबाद के एसपी सिटी डॉक्टर मनीष मिश्र ने बताया कि विक्रम की कार इनोवा क्रिस्टा शनिवार करीब शाम 6:00 बजे के बाद मुजफ्फरनगर के तितावी भी से लावारिस हालत में मिली है अभी तक फिरौती मांगने के लिए परिवार के पास कोई कॉल नहीं आई मामले की जांच की जा रही है घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल ही जा रही है

गाजियाबाद पुलिस थाना खोड़ा पुलिस टीम द्वारा तीन वाहन चोर लुटेरे चोरी की मोटरसाइकिल व नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस द्वारा एसएसपी श्री कलानिधि नैथानी  जी के निर्देशन में चलाए गए वाहन चोर लुटेरों के विरोध   अभियान में दिनांक 28 जून 2020 को समय 2:00 बजे चेकिंग के दौरान गुर्जर गेट प्रगति विहार खोड़ा कॉलोनी चौकी क्षेत्र प्रगति विहार को तीन शातिर लुटेरे  को एक चोरी की मोटरसाइकिल ए 75 ग्राम अवैध नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार किया गया   

 गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता

1. अनंत दुबे पुत्र मुन्ना दुबे निवास गली नंबर 4 राजीव विहार खोड़ा थाना खोड़ा गाजियाबाद

2. कुंदन पुत्र विश्वनाथ निवास कालु सीमेंट एजेंसी के पास शिव विहार खोड़ा थाना खोड़ा गाजियाबाद

3. अजय रावत उर्फ आदित्य गढ़वाली पुत्र रणबीर रावत निवास खोड़ा थाना खोड़ा गाजियाबाद

गाजियाबाद इंदिरापुरम में कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।

गाजियाबाद इंदिरापुरम में कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। बलेनो गाड़ी में सवार होकर पति पत्नी सब्जी लेकर घर जा रहे थे। पत्नी गाड़ी चला रही थी। तभी रास्ते मे घर लौटते समय गाड़ी के सामने कोई आ गया। जिसे बचाने के चक्कर मे गाड़ी नहर में गिर गई। गाड़ी सवार पति पत्नी दोनों सुरक्षित है।

नोएडा की प्रिंटिंग प्रेस कंपनी में भीषण आग, धू-धू करके निकले गोले

नोएडा के सेक्टर 10 स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस की कंपनी के टॉप फ्लोर पर आग लग गई आसमान में काला दूंगा देख लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी इसके बाद फायर ब्रिगेड के करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया हालांकि आखिरी किसी जनहानि की सूचना नहीं है

नोएडा सेक्टर 110 स्थित एक बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर प्रिंटिंग प्रेस की कंपनी है रविवार को अचानक आग लग गई लोगों ने आसमान की तरह धुआं उठता देखा तो घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि रविवार के दिन कंपनी बंद थी जिसके चलते कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई जहां पेंटिंग का काम होता है वह काफी मात्रा में केमिकल भी मौजूद था जिसके कारण आग तेजी से फैली थी एयरपोर्ट अरुण कुमार सिंह ने बताया आग पर काबू पा लिया गया कोई जनहानि की सूचना नहीं है

गाजियाबाद में फैक्ट्री में लगी भीषण आग

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र इलाके में पांडव नगर एरिया में फैक्ट्री में लगी भीषण आग 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

कोरोना को मात देने के लिए गाजियाबाद में शुरू हुई हर घर पर दस्तक योजना

गाजियाबाद में कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी इलाके के लोगों को कोरोना से जागरूक करने और संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करने के लिए हर घर पर दस्तक योजना की शुरुआत जिला अधिकारी ने की है.

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने कोरोना वायरस से लोगों को सचेत करने और लक्षण वाले मरीजों की पहचान करने के लिए हर घर पर दस्तक योजना शुरू की है. कंटेनमेंट जोन में 100% सर्विलांस का शासनादेश है, लेकिन कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी इलाके के लोगों को जागरूक करने और संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करने के लिए हर घर पर दस्तक योजना जिला अधिकारी की नई पहल है.

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दो तरह की रणनीति के तहत कार्रवाई की जा रही है, जिसमें सबसे पहले कंटेनमेंट जोन है. इनमें कोरोना वायरस केस निकलते हैं, तो उसे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है. ऐसे कंटेनमेंट जोन के लिए लगभग 470 सर्विलांस टीमें लगाई गई हैं. अब तक सर्विलांस टीम द्वारा 37,374 परिवार और 1,81,885 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जिसमें 21 कोरोना के लक्षण वाले लोगों की पहचान की गई है.

दूसरा, जनपद गाजियाबाद ऐसा पहला जिला है जहां पर कंटेनमेंट जोन के बाहर भी सघन जागरूकता सर्वेक्षण अभियान शुरू किया गया था. गैर कंटेनमेंट जोन में बूथ लेवल ऑफिसर की ड्यूटी इस काम के लिए लगाई गई है. घर-घर जाने के साथ-साथ बूथ लेवल ऑफिसर उसको मोबाइल के माध्यम से भी अपने क्षेत्र के निवासियों से संपर्क करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा गाजियाबाद के ग्रामीण इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा 161 निगरानी समितियों और शहरी क्षेत्र में 286 निगरानी समितियों का गठन किया गया है. साथ ही गाजियाबाद में कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए 75 हेल्प डेस्क सक्रिय हैं.

कोरोना काल में पीएफ निकालने की आखिरी तारीख में बस 2 दिन बाकी, जानिए कैसे निकालें PF का पैसा

मोदी सरकार की तरफ से कोरोना काल में पीएफ का पैसा निकालने (How to withdraw pf in coronavirus time) की सुविधा दी गई थी, जिसकी आखिरी तारीख 30 जून 2020 है। अगर आपने अब तक पैसे नहीं निकाले हैं और आपको पैसे निकालने हैं तो जल्दी करें। जानिए पूरी प्रक्रिया।

नई दिल्ली
कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन होने और लोगों को कैश की किल्लत से जूझते हुए देखने के बाद मोदी सरकार ने ईपीएफ अकाउंट होल्डर्स को एक खास सुविधा दी थी। इस सुविधा के तहत लोग अपने पीएफ खाते से एक तय रकम निकाल सकते (How to withdraw pf in coronavirus time) हैं,ताकि अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकें। खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका ऐलान किया था, लेकिन अब वह मियाद खत्म हो रही है। कोरोना की वजह से पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने की छूट 30 जून 2020 तक (last date of pf withdrawal) दी गई थी। यानी अगर आपको भी पैसे निकालने हैं तो जल्दी करें, क्योंकि अब इस सुविधा का फायदा उठाने में बस कुछ ही दिन बचे हैं।


कितना निकाल सकते हैं पैसा?

EPF खाते से निकाली जाने वाली राशि अंशधारक के तीन महीने के मूल वेतन और महंगाई भत्ते के योग या उसके खाते में जमा हुई कुल राशि के तीन चौथाई (75 फीसदी) में से जो भी कम हो, उससे अधिक नहीं हो सकती है। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये 'लॉकडउान' की वजह से लोगों को राहत देने को लेकर यह कदम उठाया गया था।


हर कर्मचारी उठा सकता है योजना का लाभ
कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है और इसीलिए ईपीएफ योजना के दायरे में आने वाले देश भर में कारखानों और विभिन्न प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारी इस राशि को निकालने के लिये पात्र हैं। इसके लिये ईपीएफ योजना, 1952 के पैरा 68 एल के उप-पैरा (3) को जोड़ा गया है। संशोधित कर्मचारी भविष्य निधि कोष (संशोधन) योजना, 2020, 28 मार्च से अमल में आया है।


तीन दिनों में मिलेगा पैसा
इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन फॉर्म की भी व्यवस्था की है। एक अधिकारी ने कहा था कि इस व्यवस्था में दावों का निपटान तीन दिनों के भीतर होगा। इसमें किसी प्रकार का मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा और ईपीएफ दावों का निपटान पूरी तरीके से ऑनलाइन होगा।उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा करते हुए ईपीएफ से निकासी की सुविधा देने की बात कही थी।


कैसे निकालें पीएफ खाते से पैसा?
सबसे पहले इस लिंक (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) के जरिए अपने यूएएन (UAN) खाते में जाएं और वहां ऑनलाइन सेवाओं पर जाकर क्लेम फॉर्म पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आपके खाते के आखिरी चार अंक मांगे जाएंगे। सारी जानकारी भरकर आगे बढ़ें और पीएफ एडवांस फॉर्म 31 पर क्लिक करें। इसके बाद आपको चेक या पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। अगले स्टेप में आपको आधार नंबर के जरिए एक ओटीपी मिलेगा, जिसे डालने के बाद आपको कुछ दिनों में पैसे मिल जाएंगे।




गलतियां करने से रिजेक्ट हो जाता है क्लेम

अगर आपके द्वारा दिया गया डीटेल ईपीएफओ के रेकॉर्ड से नहीं मिलता है तो आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता है। नीचे हम पांच प्रमुख कारण बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से अधिकतर क्लेम रिजेक्ट होते हैं और आपको क्लेम रिजेक्शन से बचने के लिए इनका ख्याल रखना चाहिए।


1- बैंक खाते की डीटेल गलत होना
आपको यह बात पता होनी चाहिए कि क्लेम का पैसा उसी बैंक अकाउंट में क्रेडिट होता है, जो ईपीएफओ के रेकॉर्ड में दर्ज है। इसलिए, क्लेम करते वक्त इस बात से सुनिश्चित हो लें कि आप अपने आवेदन में जो बैंक अकाउंट दे रहे हैं, वही बैंक अकाउंट ईपीएफओ के रेकॉर्ड में दर्ज हो। अगर बैंक खाता गलत पाया गया तो आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।
ईपीएफओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर अंशधारकों को बताया है कि ईपीएओ के पास दर्ज बैंक अकाउंट सही हो और वह अकाउंट UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) से लिंक्ड हो।
इसके अलावा, ईपीएफओ के रेकॉर्ड में दर्ज IFSC नंबर भी सही होना चाहिए। अगर आपने गलत IFSC नंबर दिया है तो आपको फंड से पैसा मिलने में देरी हो सकती है।
अगर आपको ईपीएफओ रेकॉर्ड में दर्ज बैंक डीटेल्स चेक करना हो तो आप मेंबर ई-सेवा पोर्टल (EPFO पोर्टल) में अपने अकाउंट में लॉगइन कर केवाईसी सेक्शन में जाकर 'मैनेज टैब' में इसे देख सकते हैं। अगर उसमें IFSC नंबर गलत है तो आप उसे सही कर सकते हैं। एक बार जब ईपीएफओ रेकॉर्ड में सारे डीटेल्स सही हो जाते हैं तो आपको अपने नियोक्ता से भी उसे वेरिफाई कराना अनिवार्य होता है।

जब आप ईपीएफ विदड्रॉल ऑनलाइन क्लेम करते हैं तो आपको ईपीएफओ के रेकॉर्ड में दर्ज बैंक अकाउंट के चेक की फोटो कॉफी भी देनी पड़ती है। इस बात को सुनिश्चित कर लें कि फोटो कॉपी साफ-सुथरी हो और सबकुछ स्पष्ट दिखाई दे रहा हो।


2- अधूरी KYC
ईपीएफ क्लेम रिजेक्ट होने का दूसरा कारण केवाईसी का अधूरी होना है। अगर आपका केवाई डीटेल्स पूरा और वेरिफाई नहीं है तो ईपीएफओ आपका विदड्रॉल क्लेम रिजेक्ट कर सकता है।

केवाईसी कंप्लीट और वेरिफाई है या नहीं, इसकी जांच आप अपने मेंबर ई-सेवा अकाउंट में लॉगइन कर चेक कर सकते हैं। अगर सेवा की अवधि पांच साल से कम हो तो फाइनल पीएफ सैटलमेंट के लिए आपको ईपीएफओ को PAN देना भी आवश्यक है।



3- जन्म तिथि का गलत होना
अगर अंशधारक की ईपीएफओ में दर्ज जन्म तिथि और नियोक्ता के रेकॉर्ड में दर्ज जन्म तिथि का मिलान नहीं होता है तो विदड्रॉल का क्लेम रिजेक्ट किया जा सकता है। हाल में ईपीएफओ ने 3 अप्रैल को एक सर्कुलर जारी किया था,जिसमें उसने ईपीएफओ के रेकॉर्ड में दर्ज जन्म तिथि को सही करने तथा यूएएन को आधार से जोड़ने के लिए नियमों में ढील दी थी। सर्कुलर के मुताबिक, अंशधारक अब जन्म तिथि को पहले के एक साल के बदले तीन साल कम या अधिक तक सही कर सकते हैं।



4- UAN का आधार से लिंक नहीं होना
अगर आप कोरोना वायरस से जुड़ा ईपीएफ विदड्रॉल क्लेम करने की सोच रहे हैं तो इसका एक क्राइटेरिया आधार का UAN से लिंक होना जरूरी है। अगर आपका यूएएन आधार से लिंक नहीं है तो आपका ईपीएफ विदड्रॉल क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।यूएएन या ईपीएफ अकाउंट को आधार से लिंक करने के चार तरीके हैं। आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी तरीके से यूएएन को आधार से लिंक कर सकते हैं।


5- शर्तें पूरी न होना
अगर कोई ईपीएफ अंशधारक कोरोना वायरस के कारण फाइनैंशल इमर्जेंसी को लेकर विदड्रॉल के लिए क्लेम कर रहा है तो तीन शर्तें पूरी होनी चाहिए। पहला-UAN ऐक्टिवट होना जरूरी है, दूसरा- आधार वेरिफाई हो और यूएएन से लिंक्ड हो, तीसरा- सही IFSC के साथ बैंक अकाउंट यूएएन से लिंक हो।

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...