Tuesday, June 16, 2020

कोरोना को हराया / ज्योतिरादित्य सिंधिया ठीक होकर घर पहुंचे, अभी उनकी मां माधवी का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करीब 15 दिन बाद कोरोना को मात दे दी। आज डिस्चार्ज होने परवे दिल्ली में स्थित अपनेघर पहुंचगए। उनकी मां माधवी राजे सिंधिया पूरी तरह ठीक नहीं होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। सिंधिया के ठीक होने पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की और राजमाता माधवी की सेहत में जल्द सुधार की कामना की।
इससे पहले सोमवार को भोपाल में सिंधियाके समर्थकों ने मंदिर में हवन-पूजन किया था और जल्द होने की कामना की थी।

No comments:

Post a Comment

Ghaziabad में ट्रैफिक रूल्स के habitual offenders के लिए बुरी खबर है।

Ghaziabad में ट्रैफिक रूल्स के habitual offenders के लिए बुरी खबर है। वाहनों पर कई चालान लेकर घूमने वाले अब सावधान हो जाए! चालान का लोक अदा...