Wednesday, June 3, 2020

11 दिन के सबसे छोटे मरीज ने दी कोरोना को मात

11 दिन के सबसे छोटे मरीज ने दी कोरोना को मात, डॉक्टर्स ने ताली बजाकर किया उत्साहवर्धन

नोएडा में शारदा अस्पताल से कोरोना का आज सबसे छोटा मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिया गया. 11 दिन के इस कोरोना फाइटर ने सात दिन में कोरोना को मात दी है

शारदा अस्पताल के डॉक्टर्स जिले के सबसे छोटे कोविड़ 19 के मरीज को गोद में लेकर जैसे ही बाहर आएं, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया. नोएडा निवासी एक युवक की पत्नी ने कुछ दिन पूर्व बच्चे को जन्म दिया था. जांच के बाद बच्चे व मां में संक्रमण की पुष्टि हुई. दोनों को शारदा अस्पताल में भर्ती किया गया था. सात दिन बाद यानी मंगलवार को बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई. इसके बाद आज उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. तब तक बच्चा नर्सरी में रखा जाएगा. 

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...