Monday, June 15, 2020

आनंद विहार से ट्रेनों की आवाजाही बंद, अब इस स्टेशन से जाएंगी UP-बिहार की ये 10 ट्रेनें

दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कमी और लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए इंडियन रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रेल ने आनंद विहार से चल रही ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया है और आनंद विहार टर्मिनल के सभी प्लेटफॉर्म पर आइसोलेशन वार्ड के तौर पर बनाए गए ट्रेन के डिब्बों को खड़ा किया जाएगा.


आनंद विहार स्टेशन पर खड़े होंगे आइसोलेशन वार्ड वाले कोच

केंद्र ने कहा था- 500 रेलवे कोच दिल्ली को दिए जाएंगे

दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कमी और लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए इंडियन रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रेल ने आनंद विहार से चल रही ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया है और आनंद विहार टर्मिनल के सभी प्लेटफॉर्म पर आइसोलेशन वार्ड के तौर पर बनाए गए ट्रेन के डिब्बों को खड़ा किया जाएगा.
रेलवे के मुताबिक आनंद विहार रेलवे स्टेशन (आनंद विहार टर्मिनल) पर आने-जाने वाली 10 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से किया जाएगा. नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक कुल 5 जोड़ी ट्रेनों को यानी 10 ट्रेनों को आनंद विहार टर्मिनल से हटाकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन भेज दिया गया है. इन सभी 5 जोड़ी ट्रेनों की आवाजाही अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही होगी. ये सभी ट्रेनें बिहार और उत्तर प्रदेश को जाती हैं.
इसमें आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस (02557/02558), आनंद विहार-रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस (05273/05274), आनंद विहार-गाजीपुर-आनंद विहार सुहेलदेव एक्सप्रेस (02219/02220) और आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस (04009/04010) शामिल है.

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...