36 की रिपोर्ट नेगेटिव, ठीक हुए 237 लोग
गाजियाबाद : मंगलवार को 36 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब एक्टिव केस 102 हैं। जिले में स्वस्थ होकर घर पहुंचने वालों की संख्या 237 है। स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई कुल 49 में से 36 की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 13 नए केसों के साथ ही अब तक के कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 344 पर पहुंच गई है।
सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को कुल 49 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। पॉजिटिव आईं 13 रिपोर्ट में वसुंधरा सेक्टर -9 की रहने वाली युवती को सांस लेने में परेशानी व बुखार होने पर जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मैक्स सिटी रामप्रस्था ग्रीन में सेक्टर चार में रहने वाला युवक की रैंडम जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सूर्य नगर निवासी युवक की दिल्ली में जांच हुई थी और मैक्स पटपड़गंज में भर्ती है। नीति खंड-2 इंदिरापुरम में 49 वर्षीय महिला बीईएल कंपनी की कर्मचारी है, वह पटपड़गंज में भर्ती है। अजनारा जेनेक्स क्रॉसिग रिपब्लिक में रहने वाले युवक को बुखार होने पर जांच हुई थी। वसुंधरा सेक्टर-14 निवासी दो व्यक्ति पूर्व में कर्मचारी के संपर्क में आए हैं। दोनों को मैक्स पटपड़गंज में भर्ती किया गया है। सूर्यनगर के चंदन नगर निवासी युवती को पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर ईएसआई में भर्ती किया गया है। महराजपुर निवासी व्यक्ति व शालीमार गार्डन निवासी युवक को भी पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर ईएसआई में भर्ती कराया गया है। विजय नगर निवासी पुरुष व खोड़ा निवासी बुजुर्ग महिला भी संक्रमण की चपेट में आए हैं। झंडापुर निवासी युवक को संक्रमित होने पर ईएसआई में भर्ती कराया गया है।
सीएमओ के मुताबिक अब तक लिए गए 10487 सैंपलों के सापेक्ष प्राप्त हुईं 10020 में से 9676 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। 467 जांच लंबित हैं। मंगलवार को कुल 310 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिले के कुल 19 हॉटस्पॉट हैं। नगरीय होने की वजह से सभी रेड जोन में है। अब चार घंटे ही पहन सकेंगे पीपीई किट
पीपीई किट पहनने से बेहोश होने एवं पसीने आने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि अब एक बार में एक डॉक्टर केवल चार घंटे ही लगातार पीपीई किट पहन सकते हैं। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि एक शिफ्ट में दो डॉक्टर डयूटी देते हैं। ऐसे में चार घंटे एक और चार घंटे दूसरा डॉक्टर पॉजिटिव मरीजों की निगरानी कर सकता है। ऐसे में सभी को आठ घंटे तक लगातार पीपीई किट पहननी नहीं पड़ेगी। राजेंद्र नगर कोविड अस्पताल के अलावा एल-2 संयुक्त अस्पताल और एल-3 संतोष अस्पताल में यह व्यवस्था की गई है। पीपीई किट में पूरी तरह पैक होने की वजह से गर्मी लगती है। स्टाफ के कई लोग बेहोश हो चुके हैं। चार हजार बेड का इंतजाम पूरा
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जिले में कोरोना को नियंत्रण करने और मरीजों के उपचार के लिए करीब चार हजार बेडों का इंतजाम कर लिया गया है। सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि सरकारी एवं निजी अस्पतालों में उक्त बेडों का इंतजाम किया गया है। जल्द ही पांच नए अस्पतालों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इनमें मुख्य रूप से आइएमएस और सुंदरदीप शामिल है। इसके अलावा आधा दर्जन और निजी अस्पतालों का अधिग्रहण करते हुए बेडों का इंतजाम किया गया है।
No comments:
Post a Comment