Friday, July 31, 2020
नोएडा मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी से बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल लूटा
नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद दिनदहाड़े मोर्निंग वाक कर रहे व्यपारी मनोज जैन से नोएडा निठारी के सामने,सेक्टर 31 रोड पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने मोबाइल लूट कर हुए फरार,थाना 20 इलाके की घटना।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुईं
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़े के मुताबिक भारत में अब कोरोना की रफ्तार बहुत तेज होती नजर आ रही है. जहाँ बीते तीन चार दिन से यकायक भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. इधर आज से अनलॉक थ्री शुरू हो गया है. जिसमें और भी कई चीजें शुरू हो गई है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुईं है. देश में अब #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,95,988है .जिनमें 5,65,103 सक्रिय मामले, 10,94,374 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले है. जबकि 36,511 मौतें शामिल हैं. इधर आंकड़ा अब रोज बढ़ता नजर आ रहा है.
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल(31 जुलाई) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,93,58,659 सैंपल का टेस्ट किया गया. जिनमें से 5,25,689 सैंपल का टेस्ट कल किया गया. जिसमें देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुईं है.
क्या आज किसी सरकारी गाड़ी को सैनिटाइज़ करते या किसी निगम कर्मचारी को साफ सफाई करते हुए देखा है?
गाज़ियाबाद इस्लाम नगर के ईदगाह पसौडां में सफाई कार्यो का निरीक्षण करते हुए अपर नगर आयुक्त श्री प्रमोद कुमार जी व उनकी टीम ।
क्या आज आपने अपने गली/मोहल्ले/ सोसायटी में किसी सरकारी गाड़ी को सैनिटाइज़ करते या किसी निगम कर्मचारी को साफ सफाई करते हुए देखा है?
होश ख़बर पाठक ही हमारे रिपोर्टर भी हैं। अतः आप सभी से अनुरोध है कि हमारे साथ जुड़कर हमारी शक्ति बढ़ाने में मदद करें।
हमारे फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/hoshkhabarnews/
लाइक करें
हमें ट्विटर पर फॉलो करें.
Take a look at HOSH KHABAR (@HoshKhabar): https://twitter.com/HoshKhabar?s=09
हमारे YouTube चैनल को सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UCHBIbn4iXYiX3laaI0HCDpQ
www.hoshkhabar.com
hoshkhabarnews@gmail.com
देश भर में मनाई जा रही है ईद-उल-जुहा बकरीद आज, शारीरिक दूरी के साथ दिल्ली-NCR में पढ़ी जा रही है नमाज
कोरोना काल में शनिवार को दिल्ली समेत पूरे देश में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए मस्जिदों में शारीरिक दूरी से नमाज पढ़ी जा रही है। इसके लिए शुक्रवार को ही मस्जिदों में पीले और लाल रंग के निशान बना दिए गए हैं, जिनके अनुसार लोग नमाज पढ़ रहे हैं।
नोएडा सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद परिसर में बकरीद के अवसर पर लोगों ने नमाज अदा की और देश की अमन और शांति के लिए दुआ मांगी।
वहीं, बकरीद से एक दिन पहले अलग-अलग बाजारों में जाकर लोगों ने खरीदारी की। बकरीद को लेकर पिछले एक सप्ताह से लगातार बाजार सजे हुए हैं।
दोपहर और शाम के समय बाजार गुलजार दिखे। बकरीद से पहले लोगों ने नए कपड़े व घर को सजाने का सामान खरीदा। इस दौरान महिलाओं ने ईद पर अपने सजने संवरे के लिए चूडि़यां और अन्य सामान खरीदा। परिवार के सदस्यों के साथ बाजार में पहुंचे बच्चों ने खिलौने खरीदे। दूसरी ओर दुकानदारों ने भी कोरोना से बचने के लिए शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए ग्राहकों से बातचीत और उन्हें सामान बेचे। बकरीद की खरीदारी करने पहुंचे पुरुषों ने कुर्ता पायजामा खरीदा।
उन्होंने इस दौरान अपने लिए कुर्ते से मैचिंग वाले मास्क भी खरीदे, वहीं दूसरी ओर महिलाओं ने भी जरकन वाले सूट व बुर्के अपने लिए खरीदे। बच्चों के लिए कुर्ता पायजामा और शेरवानी खरीदी। इसके अलावा लोगों ने घर में ही मीठा बनाने के लिए सेवइयां व फैनी भी खरीदी।
मुफ्ती मुकर्रम (शाही इमाम फतेहपुरी मस्जिद) का कहना है कि बकरीद के मौके पर सरकार हर साल जैसे इंतजाम करे। साथ ही देशभर के मुसलमान भी कुर्बानी के दौरान सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें। वहीं, अगर कोई नियमों को तोड़े तो अधिकारी उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करें।
देश में कोरोना से बड़ी महामारी बनी बेरोजगारी ?
देश में कोरोना से बड़ी महामारी बनी बेरोजगारी ?
https://youtu.be/FBcuexXMv3Q
कोरोना से बीमार 15 लाख, बेरोजगार 10 करोड़ !
देश में कोरोना से बड़ी महामारी बनी बेरोजगारी ?
खाली दिमाग शैतान का घर है।
देश में काफी नौजवान काम पर नहीं जाने से अपराध की ओर बढ़ रहे है। हर चीज जो पैसा में सिमटने लगा है।
बहुत अफसोस होता है कि हमारे पास रणनीति नहीं है नौजवानों के प्रति।
होश ख़बर पाठक ही हमारे रिपोर्टर भी हैं। अतः आप सभी से अनुरोध है कि हमारे साथ जुड़कर हमारी शक्ति बढ़ाने में मदद करें।
हमारे फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/hoshkhabarnews/
लाइक करें
हमें ट्विटर पर फॉलो करें.
Take a look at HOSH KHABAR (@HoshKhabar): https://twitter.com/HoshKhabar?s=09
हमारे YouTube चैनल को सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UCHBIbn4iXYiX3laaI0HCDpQ
www.hoshkhabar.com
hoshkhabarnews@gmail.com
https://youtu.be/FBcuexXMv3Q
कोरोना से बीमार 15 लाख, बेरोजगार 10 करोड़ !
देश में कोरोना से बड़ी महामारी बनी बेरोजगारी ?
खाली दिमाग शैतान का घर है।
देश में काफी नौजवान काम पर नहीं जाने से अपराध की ओर बढ़ रहे है। हर चीज जो पैसा में सिमटने लगा है।
बहुत अफसोस होता है कि हमारे पास रणनीति नहीं है नौजवानों के प्रति।
होश ख़बर पाठक ही हमारे रिपोर्टर भी हैं। अतः आप सभी से अनुरोध है कि हमारे साथ जुड़कर हमारी शक्ति बढ़ाने में मदद करें।
हमारे फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/hoshkhabarnews/
लाइक करें
हमें ट्विटर पर फॉलो करें.
Take a look at HOSH KHABAR (@HoshKhabar): https://twitter.com/HoshKhabar?s=09
हमारे YouTube चैनल को सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UCHBIbn4iXYiX3laaI0HCDpQ
www.hoshkhabar.com
hoshkhabarnews@gmail.com
यूपी में कोरोना ने तोड़े सभी रिकार्ड, 4453 नए मरीज आये गाजियाबाद,गौतम बुध नगर अपडेट
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट के मुताबिक आज 4453 नए लोगो की रिपार्ट पॉजिटिव आई है जबकि प्रदेश में 84261 कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा हुआ है. 48663 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है, जबकि 34968 मरीजो का विभिन्न अस्पतालों में ईलाज चल रहा है. 1630 मरीज की मौत हो चुकी है. आज यूपी में पहली बात इतनी संख्या में कोरोना पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा सामने आया है.
गौतमबुद्धनगर कोरोना अपडेट:आज 110 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 5071 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 4299 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 730 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज 42 मरीज की हो चुकी है मौत।
गाजियाबाद कोरोना अपडेट:आज 85 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 4866 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 4012 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 780 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 64 मरीज की हो चुकी है मौत।
अखबार में छपी फ़ोटो पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की नजर पड़ी। आज दिल्ली बुलाकर साइकिल भेंट की।
यूपी में गाजियाबाद के 9वीं के छात्र रियाज। दिल्ली में साइकिलिंग कम्पटीशन के चैंपियन हैं। गरीबी में एक ढाबे पर बर्तन धो रहे थे। अखबार में छपी फ़ोटो पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की नजर पड़ी। आज दिल्ली बुलाकर साइकिल भेंट की।
गाजियाबाद पुलिस द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का लुटेरा गैंग गिरफ्तार
गाजियाबाद हाईवे पर ट्रक लूटने वाले मेवात के गैंग बदमाशों को मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार गौतमबुद्धनगर के इकोटेक थाना क्षेत्र में ट्रक चालक को बंधक बना दिया था वारदात को अंजाम.
मुरादनगर इलाके में युवक को आपसी विवाद के चलते गोली मारी गई
(काल्पनिक फोटो)
जिला अस्पताल में करवाया गया एडमिट.
Thursday, July 30, 2020
क्या आज आपने अपने गली/मोहल्ले/ सोसायटी में किसी सरकारी गाड़ी को सैनिटाइज़ करते या किसी निगम कर्मचारी को साफ सफाई करते हुए देखा है?
गाज़ियाबाद जिला चिकित्सालय परिसर व मार्ग पर सफाई करते हुए निगम कर्मचारी ।
क्या आज आपने अपने गली/मोहल्ले/ सोसायटी में किसी सरकारी गाड़ी को सैनिटाइज़ करते या किसी निगम कर्मचारी को साफ सफाई करते हुए देखा है?
होश ख़बर पाठक ही हमारे रिपोर्टर भी हैं। अतः आप सभी से अनुरोध है कि हमारे साथ जुड़कर हमारी शक्ति बढ़ाने में मदद करें।
हमारे फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/hoshkhabarnews/
लाइक करें
हमें ट्विटर पर फॉलो करें.
Take a look at HOSH KHABAR (@HoshKhabar): https://twitter.com/HoshKhabar?s=09
हमारे YouTube चैनल को सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UCHBIbn4iXYiX3laaI0HCDpQ
www.hoshkhabar.com
hoshkhabarnews@gmail.com
गाज़ियाबाद मैं गुरुवार को 82 व्यक्ति हुए अस्पतालों से डिस्चार्ज
(प्रतीकात्मक फोटो)
गाज़ियाबाद मैं जिला प्रशासन का मौत पर भी नियंत्रण हो गया है। संभवतः ऐसा लखनऊ से आए आदेशों के कारण हो रहा है। पिछले कई दिनों से जिले के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से दर्जन भर से भी अधिक मौतें हुईं हैं मगर सरकारी रेकॉर्ड में यह सुई अभी तक 64 पर ही अटकी हुई है।
गुरुवार को गाज़ियाबाद जिले में 85 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है जबकि इस अवधि में अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले व्यक्तियों की संख्या 82 रही। जनपद में अब सक्रिय मरीजों की संख्या अब 780 रह गई है।
पिछले 15 दिन के आंकड़ों पर गौर करें तो पाएंगे की कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में ख़ासी वृद्धि हुई है। इसके पीछे न तो आंकड़ों की जादूगरी है और न ही कोई विशेष दवाई। बल्कि ठीक होने वाले कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या का कारण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइड लाइन है जिसके अंतर्गत अगर मरीज को 3 दिन तक बुखार नहीं आयेगा तो उसे 10 दिन के बाद डिस्चार्ज किया जा सकता है. आदेश में कहा गया है कि ऐसी स्थिति में पहले कोविड टेस्टिंग की जरूरत नहीं होगी। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मरीज को 7 दिन तक होम आइसोलेशन में रहना होगा।
ग्रेटरनोएडा मैं सोसायटी में छज्जा गिरने से दर्दनाक हादसा, 2 मजदूर दबेहादसे में 1 की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर घायल
हादसे में 1 की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर घायल
NTPC सोसायटी के एक मकान में काम कर रहे थे दोनों मजदूर
मृतक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना इलाके में बनी है NTPC सोसायटी।
चचरे भाई ने किया 2 साल के मासूम का अपहरण, नोएडा पुलिस ने किया 1 घंटे में खुलासा
अपराध पर अंकुश लगाने वाली नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली थाना सैक्टर-49 पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुये दो वर्षीय बच्चे का अपहरण करने दो लोगों मात्र दो दिन में गिरफ्तार किया।जबकि बच्चे को अपहरण हाेने के मात्र एक घंटे में सकुशल बरामद किया।आपको बता दे कि दिनांक 28.07.2020 को संदीप यादव पुत्र श्री महावीर यादव निवासी ग्राम सर्फाबाद सैक्टर 73 नोएडा ने पुलिस को सूचना दी कि उसका दो वर्षीय पुत्र करीब 09ः00 बजे घर के बाहर खेल रहा था।खेलते वक्त अज्ञात लोगो ने उसके पुत्र का अपहरण कर लिया।इसके बाद उसकेे मोबाइल पर अपहरण कर्ता ने अज्ञात मोबाइल नं0 से फोन करकेे लाखों रूपये की फिरौती मांगी।
थाना सैक्टर-49 प्रभारी धमेन्द्र शर्मा ने मुस्तेदी दिखाते हुये अपनी टीम के साथ अपहरत बच्चे को मात्र एक घंटे में थाना क्षेत्र से सुकशल बरामद किया।उसके बाद दो दिन के अंदर बच्चे के चचरे भाई साहित एक अन्य आरोपी को पकड़ कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।मामले में एक अन्य आरोपित अभी फरार चल रहा है।अभियुक्तों की पहचान पीयूष यादव पुत्र बिजेन्द्र यादव निवासी सर्फाबाद सैक्टर-73 नोएडा और जुबेर पुत्र वकील निवासी मोहल्ला कछला कस्बा बदायूं वर्तमान पता सदरपुर थाना सैक्टर-39 नोएडा के रुप में हुयी।
पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त पीयूष यादव ने बताया कि उसने अपने दोस्तो जुबेर, व एक अन्य के साथ मिलकर करीब 10 दिन पहले अपने चचरे भाई का अपहरण की योजना बनाई थी। उसी योजना के अनुसार उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण किया था।उसने अपने चाचा संदीप यादव के घर के बाहर से बालक को उठाकर मोटरसाइकिल पर ले जाकर गांव के शिवमंदिर के पास जुबेर व एक अन्य दोस्त को दे दिया था। उन्होनें अपहरत बच्चे को अपने दोस्त के मकान सदरपुर सैक्टर 45 नोएडा में रखा था।
पुलिस की तत्परता व कार्यवाही को देखते हुए वह लोग घबरा गये थे तथा उसके द्वारा अपने दोस्तों को फोन से सूचना देने पर उन दोनों ने बच्चे को सैक्टर 72 पार्क में छोडकर वहाँ से भाग गये थे।अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि सोमवार को सेक्टर-71 स्थित सर्फाबाद गांव निवासी संदीप कुमार के दो वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लाखों रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया था।स्वजन ने अपहरण की सूचना पुलिस को दी थी।इसके कुछ ही देर बाद आरोपित सेक्टर-72 स्थित एक ग्रीन पार्क की बेल्ट में बच्चे को छोड़कर फरार हो गए थे। सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच बच्चे को सकुशल बरामद कर स्वजन को सौंपा था। साथ ही अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
गाज़ियाबाद के संतोष मेडिकल कॉलेज में भी होगा प्लाज्मा थेरेपी से इलाज
गाजियाबाद में कोरोना संक्रमितों के लिए एक राहत की खबर है। गाज़ियाबाद के संतोष मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना संक्रमितों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से शुरू हो गया है। अभी तक जिले में यह सुविधा कुछ निजी अस्पतालों तक ही सीमित थी।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा शिक्षा) डॉ रजनीश दुबे ने बताया कि लखनऊ के केजेएमयू के बाद प्रदेश के 6 अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी प्लाज्मा थेरेपी शुरू हो गई है। इन मेडिकल कॉलेजों में एसजीपीजीआई लखनऊ, एसएसपीएच नोएडा, जिम्स ग्रेटर नोएडा, जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर, एसएन मेडिकल कालेज आगरा और सन्तोष मेडिकल कालेज गाजियाबाद शामिल हैं। इनमें अस्पताल में भर्ती कोरोना सें गम्भीर रूप से संक्रमित 75 मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी गई। इनमें से 60 मरीज ठीक हो चुके हैं।
डॉ. रजनीश दुबे ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत संचालित मेडिकल कालेजों में कोरोना से संक्रमित अब तक लगभग 20,000 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें से 14 हजार मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों में 70 वर्ष से ऊपर के 1277 मरीजों का उपचार किया गया है। एक हजार मरीजों को अब तक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि पांच साल से कम आयु के 451 मरीजों का उपचार किया गया, जिनमें 421 मरीजों को उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके अलावा मेडिकल कालेजों व संस्थानों में कोविड-19 से सक्रंमित 230 सिजेरियन डिलेवरी की गयी एवं 465 मरीजों की डायलिसिस की जा चुकी है।
डा. दुबे ने बताया कि कोविड-19 से गम्भीर रूप से सक्रंमित 992 मरीजों को बाइपैप दिया गया जिनमें से 630 मरीज ठीक हो चुके हैं। 251 मरीजों को एचएफएमसी दिया गया जिनमें से अब तक 182 मरीज ठीक हो चुके हैं। अति गम्भीर मरीजों में 262 मरीजों को रेमिडिसबेर इन्जेक्शन दिया गया। इनमें से 154 मरीज ठीक हो चुके हैं। 57 मरीजों को टासिलीजॉम दवा दी गई जिनमें 36 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त 833 अति गंभीर मरीजों को वेन्टीलेटर पर रखा गया, जिनमें 62 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों के कोविड सेन्टर्स के आइसोलेशन बेड पर आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। प्रदेश के 11 मेडिकल कालेजों में निशुल्क रेमिडिसबेर इन्जेक्शन व दो सेण्टरों एसजीपीजीआई तथा केजीएमयू , लखनऊ में निशुल्क टासिलीजॉम दवा भी उपलब्ध कराई गई है।
गाजियाबाद रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए रविवार के दिन गाजियाबाद में कंटेनमेंट जोन के बाहर की सभी मिठाईयां एवं राखी की दुकान खुली रहेंगी
गाजियाबाद रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए रविवार के दिन गाजियाबाद में कंटेनमेंट जोन के बाहर की सभी मिठाईयां एवं राखी की दुकान खुली रहेंगी
गाजियाबाद नशे की हालत में इको कार ड्राइवर ने स्कूटी और बाइक में मारी टक्कर
गाजियाबाद नशे की हालत में इको कार ड्राइवर ने स्कूटी और बाइक में मारी टक्कर, 5 लोग हुए घायल, आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने लिया हिरासत में, कार भी की जब्त, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के।मकनपुर गांव के पास की घटना।
डीजल के दाम में 8.36 रुपये की कटौती,दिल्ली सरकार ने दी बड़ी राहत
दिल्ली केजरीवाल सरकार ने डीजल पर VAT 30 फसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया है। इससे दिल्ली में डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे। जो डीजल 82 का कल मिल रहा था वह अब 73.64 पैसे का मिलेगा। लोगों का आग्रह था कि तेल की कीमतों को घटाया जाए। इससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। रेहड़ी, पटरी वालों को इजाजत दी गई कि वो अपना काम शुरू करें।
Wednesday, July 29, 2020
क्या आपने अपने गली/मोहल्ले/ सोसायटी में किसी सरकारी गाड़ी को सैनिटाइज़ करते देखा है?
गाज़ियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बड़ी मशीन द्वारा सैनीटाइज करते हुए निगम कर्मचारी ।
क्या आपने अपने गली/मोहल्ले/ सोसायटी में किसी सरकारी गाड़ी को सैनिटाइज़ करते देखा है? कृपया कमेंट्स में अपने क्षेत्र का नाम भी बताएं।
होश ख़बर पाठक ही हमारे रिपोर्टर भी हैं। अतः आप सभी से अनुरोध है कि हमारे साथ जुड़कर हमारी शक्ति बढ़ाने में मदद करें।
हमारे फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/hoshkhabarnews/
लाइक करें
हमें ट्विटर पर फॉलो करें.
Take a look at HOSH KHABAR (@HoshKhabar): https://twitter.com/HoshKhabar?s=09
हमारे YouTube चैनल को सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UCHBIbn4iXYiX3laaI0HCDpQ
www.hoshkhabar.com
hoshkhabarnews@gmail.com
देश की मिट्टी में जान फूंकने वाले कुम्हारों में जगी आस, 5 को मनेगी दिवाली
लॉकडाउन में आम आदमी के काम धंधे पर जहां असर पड़ा था. तो वही मिट्टी में जान फूंकने वाले कुम्हारों में आस जगी है, 5 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा श्री राम मंदिर की नींव रखी जाएगी, जिसको लेकर कुम्हारों ने दीए बनाने शुरू कर दिए हैं. जिनसे उनमें आस जगी है कि अब हमारे दिए बिकेंगे. उस दिन दिवाली मनेगी और दो वक्त की रोटी का गुजारा होगा.
राम मंदिर निर्माण को लेकर जहां अटकले फसी हुई थी. तो वहीं नरेंद्र दामोदर दास मोदी के नेतृत्व की बीजेपी सरकार में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है, 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण की नींव माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा रखी जाएगी. जिसके बाद राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होगा. राम जन्म भूमि विवाद बरसो से चला आ रहा था.अब कोर्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण पर मौहर लगा दी गई है.
कुछ ही समय में श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का कराया सुरु कर दिया जाएगा. जिससे देश में दीवाली जैसा माहौल होगा. लॉक डाउन में मंदी की मार झेल रहे आम आदमी में भी आस जगी है, मिट्टी में जान फूंकने वाले कुम्हारों ने दीए बनाने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया. उन्हें उम्मीद है,5 तारीख को राम मंदिर निर्माण की नींव रखी जाएगी, जिससे देश में दिवाली जैसा माहौल होगा. वर्षों से चले आ रहे विवाद पर श्री राम की जीत होगी, और जो हम दिए बना रहे हैं. उनकी बिक्री होगी, जिनसे उनके घर में दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो सकेगा.
होश ख़बर एक कम्यूनिटी जर्नलिस्म पर आधारित न्यूज़ पोर्टल है। हमारा प्रयास है कि हम आम जनता से मुद्दे उठाकर उच्च अधिकारियों की मदद से उनके समाधान निकालने के लिए सम्मिलित प्रयास करें। हमारे पाठक ही हमारे रिपोर्टर भी हैं। अतः आप सभी से अनुरोध है कि हमारे साथ जुड़कर हमारी शक्ति बढ़ाने में मदद करें। धन्यवाद
हमारे फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/hoshkhabarnews/
लाइक करें
हमें ट्विटर पर फॉलो करें.
Take a look at HOSH KHABAR (@HoshKhabar): https://twitter.com/HoshKhabar?s=09
हमारे YouTube चैनल को सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UCHBIbn4iXYiX3laaI0HCDpQ
www.hoshkhabar.com
hoshkhabarnews@gmail.com
जयपुर सेंट्रल जेल से फरार सीरियल किलर दिल्ली में गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने जयपुर गए सेंट्रल जेल से पेरोल पर फरार एक सीरियल किलर को दिल्ली के बापरोला इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान देवेंद्र शर्मा के रूप में हुई है, जो पेशे से बीएएमएस डॉक्टर था. अभियुक्त देवेंद्र शर्मा जयपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नारकोटिक्स सेल में तैनात इंस्पेक्टर राम मनोहर को गुप्त जानकारी मिली थी कि पेरोल जंप कर फरारी काट रहा सीरियल किलर देवेन्द्र शर्मा दिल्ली के बापरोला इलाके में आने वाला है. इंस्पेक्टर राम मनोहर ने अपनी टीम एसआई श्याम शरण, हेड कांस्टेबल अशोक नगर, संजय और कांस्टेबल सुमित और अर्जुन के साथ जाल बिछाया. पुलिस टीम को देखते ही देवेंद्र शर्मा ने फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा.
तफ्तीश के दौरान पता चला है कि देवेंद्र शर्मा के खिलाफ हत्या के केस में सजा भुगतने के दौरान परोल जंप करने के लिए जयपुर में मुकद्दमा दर्ज हुआ था. देवेंद्र शर्मा और उसके साथियों पर 2002-2004 के बीच दर्जनों ट्रक/टैक्सी ड्राइवर की हत्या का आरोप लगा था. ये लोग हत्या के बाद डेड बॉडी हजारा नहर, कासगंज में फेंक दिया करते थे जहां मगरमच्छ उन्हें खा जाते थे. उसके बाद देवेंद्र शर्मा और उसके गुर्गे टैक्सी बेच देते थे या मेंरठ में कटवा देते थे.
पूछताछ के दौरान ये भी पता चला है कि हत्यारा देवेंद्र शर्मा परोल पर फरार होने के बाद गुपचुप तौर पर शादी कर के दिल्ली में छिपकर रह रहा था. इतना ही नहीं, देवेंद्र शर्मा पर उत्तर प्रदेश में नकली गैस एजेंसी खोलने के भी 2 केस दर्ज हुए थे. देवेंद्र शर्मा 2004 के कुख्यात किडनी ट्रांसप्लांट कांड में भी जयपुर, बल्लभगढ़ और गुड़गांव के केस में गिरफ्तार हुआ था और 125 से ज्यादा ट्रांसप्लांट कराए थे. देवेंद्र शर्मा के खिलाफ अपहरण और हत्या के दर्जनों मामले दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में 2002 के बाद दर्ज हुए थे जिनमें कई केस में देवेंद्र शर्मा को आजीवन कारावास की सजा हुई थी.
होश ख़बर पाठक ही हमारे रिपोर्टर भी हैं। अतः आप सभी से अनुरोध है कि हमारे साथ जुड़कर हमारी शक्ति बढ़ाने में मदद करें।
हमारे फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/hoshkhabarnews/
लाइक करें
हमें ट्विटर पर फॉलो करें.
Take a look at HOSH KHABAR (@HoshKhabar): https://twitter.com/HoshKhabar?s=09
हमारे YouTube चैनल को सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UCHBIbn4iXYiX3laaI0HCDpQ
www.hoshkhabar.com
hoshkhabarnews@gmail.com
अनलॉक 3 मैं स्कूल-कॉलेज रहेंगे 31 अगस्त तक बंद, सिनेमा हाल और स्विमिंग पूल पर भी पाबंदी जारी
गृह मंत्रालय ने अनलॉक- 3 के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। अनलॉक-3 में इस बार कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ और गतिविधियों को शुरू करने के लिए कदम उठाए गए हैं। गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक सभी कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त 2020 तक सख्त लॉकडाउन रहेगा। 5 अगस्त 2020 से रात्रि कर्फ्यू।
5 अगस्त से खुलेंगे जिम, जारी होंगे अलग से दिशानिर्देश
5 अगस्त 2020 से सभी योग संस्थानों और जिम खोलने की अनुमति दे दी गई है। इन सभी जगहों पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।
स्कूल-कॉलेज रहेंगे 31 अगस्त 2020 तक बंद
स्कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थान 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन/डिस्टेंसिंग स्टडी पहले की तरह जारी रहेगी।
सिनेमा हाल अभी रहेंगे बंद
सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और ऐसी सभी जगहों पर पाबंदी रहेगी।
अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने और मेट्रो बंद
गृह मंत्रालय द्वारा दी गई मंजूरी के अलावा सभी तरह की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी रहेगी। मेट्रो रेल सेवाओं पर भी पाबंदी जारी रहेगी। सामाजिक/ राजनैतिक/ खेल/ मनोरंजन/ शैक्षणिक/ सांस्कृतिक/ धार्मिक आयोजनों और बड़े समारोहों पर रोक रहेगी.
स्वतंत्रता समारोह महें सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ
गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 15 अगस्त को राष्ट्रीय, राज्य, जिला, मंडल, निकाय और पंचायत स्तर पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना और मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन
कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त 2020 तक सख्त लॉकडाउन जारी रहेगा। ये जोन स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किए जाएंगे। इन सभी जगहों पर जरूरी गतिविधियां ही जारी रहेंगी। स्वास्थ्य सेवाओं और जरूरी सामानों की आपूर्ति में लगे लोगों के अलावा यहां से किसी को भी बाहर आने जाने की अनुमति नहीं होगी।
दूसरे राज्य में जाने के लिए जरूर नहीं मंजूरी
एक से दूसरे राज्य या केंद्रशासित प्रदेश में व्यक्तियों या सामानों की आवाजाही पर कोई भी पाबंदी नहीं होगी. इनमें वह पड़ोसी देश भी शामिल हैं जिन्हें क्रॉस लैंड बॉर्डर ट्रेड के तहत मंजूरी मिली हुई है. सीमा पार करने के लिए किसी भी मंजूरी या फिर ई परमिट की आवश्यकता नहीं होगी.
इन लोगों को है घर में रहने की सलाह
65 साल से अधिक उम्र के, दूसरी बीमारियों से पीड़ित, गर्भवती महिलाओं, 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने की सलाह दी गई है। कोरोना वायरस के खतरे की पहचान करने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का सुझाव दिया गया है।
यूपी में कोरोना ने तोड़े सभी रिकार्ड, 3570 नए मरीज आये
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट के मुताबिक आज 3570 नए लोगो की रिपार्ट पॉजिटिव आई है जबकि प्रदेश में 75429 कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा हुआ है. 45802 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है, जबकि 29997 मरीजो का विभिन्न अस्पतालों में ईलाज चल रहा है. 1530 मरीज की मौत हो चुकी है. आज यूपी में पहली बार इतनी संख्या में कोरोना पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा सामने आया है.
गाजियाबाद कोरोना अपडेट आज 74 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 4781 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 3930 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 787 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 64 मरीज की हो चुकी है मौत।
गौतमबुद्धनगर कोरोना अपडेट आज 65 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव,जिले में 4962 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 4242 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 679 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 41 मरीज की हो चुकी है मौत।
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कविनगर मामले की जांच लिए बनाई 5 टीमें
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कविनगर में हुई डकैती की छानबीन के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस की 5 टीमों का गठन कर जांच तेज़ कर दी है। एसएसपी ने मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का जायजा भी लिया।
एसएसपी ने बताया कि इस डकैतों की पहचान के लिए पिछले 4 सालों का पुलिस रेकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इस मामले में डकैतों के 8 पुराने ग्रुप्स के 50 से भी अधिक डकैतों को चिह्नित कर उनकी छानबीन की जा रही है। पिछले साल हुई 4 बड़ी डकैतियों में शामिल डकैतों के रेकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। वहीं वर्ष 2019 में 162 नकबजनी तथा वर्ष 2018 में 70 नकबजनी से संबंधित करीब 400 अपराधियों को भी खंगाला जा रहा है।
बता दें कि पुलिस टीमों द्वारा अब तक विभिन्न स्थान के करीब 50 सीसीटीवी की फुटेज देखि गई है जिसमें से दो स्थानों पर मिली फुटेज काफी काम की है। इस संबंध में मोबाइल सर्वलान्स टीम की भी मदद ली जा रही है। एसएसपी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही डकैतों को पकड़ लिया जाएगा।
गाजियाबाद एसएसपी ऑफिस के बाहर एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया
गाजियाबाद एसएसपी ऑफिस के बाहर एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया, मौके पर पुलिस ने पकड़ा, महिला थाना लेकर गए, लोनी में दबंगो द्वारा प्लॉट कब्जाने की शिकायत पर नही हो रही थी कार्यवाई। महिला को महिला थाने ले जाया गया।
शराब में नशे में 13 वर्षीय बेटी के साथ कलयुगी पिता ने किया बलात्कार
नोएडा शराब में नशे में 13 वर्षीय बेटी के साथ कलयुगी पिता ने किया बलात्कार, परिवार ने लोकलाज के कारण नही दी पुलिस को कोई शिकायत, फेस 2 पुलिस को शिकायत मिलने तुरंत की गई कार्यवाही, कलयुगी पिता को किया फेस 2 पुलिस ने गिरफतार।
सोशल डिस्टेनसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं
गाजियाबाद सोशल डिस्टेनसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं,पंजाब नेशनल बैंक विजय नगर ब्रांच में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां, बिना मास्क पहने भी दिखे लोग, कई लोग बैंक के कार्यशैली से परेशान दिखे उन्होंने बताया कि छोटे अमाउंट निकालने के लिए भी बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं अभी तक कई लोगों के काफी संख्या में एटीएम कार्ड तक नहीं बने,कोरोना महामारी में लंबी-लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ता है.
Tuesday, July 28, 2020
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,513 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। एक दिन में 768 मरीजों की मौत हो गई। 35,286 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण काबू से बाहर है. संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 15 लाख के पार हो गई है. वहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 48 हजार 513 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 768 लोगों की मौत हुई है.
ज्यादा ऑनलाइन स्टडी कहीं मासूमों की सेहत पर भारी ना पड़ जाए
ज्यादा ऑनलाइन स्टडी कहीं मासूमों की सेहत पर भारी ना पड़ जाए
https://youtu.be/UB3A5kevXHE
बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई
सेहत के लिए ठीक नहीं है
वर्चुअल क्लास पर जोर
नजर हो ना जाए कमजोर
बच्चे चिड़-चिड़े होते जा रहे हैं
बात बात पर गुस्सा करते हैं
लगातार ऑनलाइन पढ़ाई से आंखों में जलन हो रही है
ज्यादा ऑनलाइन स्टडी कहीं मासूमों की सेहत पर भारी ना पड़ जाए
क्या स्कूलों को पूरी फीस लेनी चाहिए? स्कूलों को कब खुलना चाहिए? आप भी दीजिए अपनी राय,
होश ख़बर पाठक ही हमारे रिपोर्टर भी हैं। अतः आप सभी से अनुरोध है कि हमारे साथ जुड़कर हमारी शक्ति बढ़ाने में मदद करें।
हमारे फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/hoshkhabarnews/
लाइक करें
हमें ट्विटर पर फॉलो करें.
Take a look at HOSH KHABAR (@HoshKhabar): https://twitter.com/HoshKhabar?s=09
हमारे YouTube चैनल को सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UCHBIbn4iXYiX3laaI0HCDpQ
www.hoshkhabar.com
hoshkhabarnews@gmail.com
https://youtu.be/UB3A5kevXHE
बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई
सेहत के लिए ठीक नहीं है
वर्चुअल क्लास पर जोर
नजर हो ना जाए कमजोर
बच्चे चिड़-चिड़े होते जा रहे हैं
बात बात पर गुस्सा करते हैं
लगातार ऑनलाइन पढ़ाई से आंखों में जलन हो रही है
ज्यादा ऑनलाइन स्टडी कहीं मासूमों की सेहत पर भारी ना पड़ जाए
क्या स्कूलों को पूरी फीस लेनी चाहिए? स्कूलों को कब खुलना चाहिए? आप भी दीजिए अपनी राय,
होश ख़बर पाठक ही हमारे रिपोर्टर भी हैं। अतः आप सभी से अनुरोध है कि हमारे साथ जुड़कर हमारी शक्ति बढ़ाने में मदद करें।
हमारे फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/hoshkhabarnews/
लाइक करें
हमें ट्विटर पर फॉलो करें.
Take a look at HOSH KHABAR (@HoshKhabar): https://twitter.com/HoshKhabar?s=09
हमारे YouTube चैनल को सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UCHBIbn4iXYiX3laaI0HCDpQ
www.hoshkhabar.com
hoshkhabarnews@gmail.com
नोएडा मैं नाबालिग बेटी की शादी का विरोध करने पर भड़का पति, पत्नी को उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के मंगरौली गांव में रहने वाले एक शख्स ने सोमवार की देर रात पत्नी की सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी नाबालिग बेटी की शादी तय कर दी थी, इसी बात का विरोध उसकी पत्नी ने किया था जिसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी.
अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि मूलरूप से बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला गुलजार पत्नी तारा देवी के साथ मंगरौली गांव में रहता था. उसने अपनी नाबालिग बेटी की शादी तय कर दी थी. सिंह ने बताया कि इस बात का उसकी पत्नी विरोध कर रही थी. सोमवार की देर रात को दोनों पति-पत्नी ने एक साथ बैठकर शराब पी. इसी दौरान बेटी की शादी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि झगड़े के दौरान गुलजार ने अपनी पत्नी के सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है.
कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख सरकार ने घटाया कंटेनमेंट ज़ोन का एरिया
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमितों की हर दिन बढ़ती संख्या को देख कर कंटेनमेंट ज़ोन की परिभाषा में परिवर्तन किया है। नए नियमों के अनुसार अब किसी एक विशेष क्षेत्र या मोहल्ले में एक कोरोना पॉजिटिव मामला पाए जाने पर 100 मीटर रेडियस का एरिया और एक से अधिक पॉजिटिव केस पाए जाने पर 200 मीटर रेडियस का एरिया कंटेनमेंट एरिया बनाया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर परिस्थितियों के अनुसार बफर जोन का भी निर्धारण किया जाएगा।
इस सिलसिले में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सभी कमिश्नर, डीएम और पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिए हैं। 31 मई के आदेश के तहत अभी तक शहरी क्षेत्र में एक पॉजिटिव केस पाए जाने पर 250 मीटर रेडियस का एरिया या मोहल्ला कंटेनमेंट क्षेत्र बना दिया जाता था। एक से ज्यादा पॉजिटिव केस होने पर क्लस्टर की स्थिति में 500 मीटर की रेडियस में कंटेनमेंट जोन होगा। उसके बाद 250 मीटर बफर जोन भी होगा। आरके तिवारी ने कहा कि इस संशोधन के अलावा 31 मई व 13 जून के बाकी दिशा-निर्देश यथावत लागू रहेंगे।
नोएडा हत्या से मची सनसनी, सेक्टर 15 में बुजुर्ग महिला के साथ हुई वारदात
नोएडा हत्या से मची सनसनी, सेक्टर 15 में बुजुर्ग महिला के साथ हुई वारदात, म्रतक महिला की उम्र 70 साल बताई जा रही है, लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान हुई वारदात, मौके पर पहुँची पुलिस कर रही है जांच, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा नोएडा के थाना 20 का मामला.
Monday, July 27, 2020
सरस्वती कुंज बिजली की हाई वोल्टेज सप्लाई से घरों के उपकरण खराब बिना बिजली के कल से हैं परेशान
गाजियाबाद के सुदामापुरी और सरस्वती कुंज में कल रात 8:00 बजे से लाइट नहीं है यहां के निवासियों ने बताया कुछ घरों में अचानक हाई वोल्टेज सप्लाई हो गई,जिससे घरों में कई उपकरण खराब हो गए बिजली विभाग से कर्मचारी रात को आए परंतु कोई समाधान नहीं किया और बोले सुबह देखेंगे,बिना बिजली के पूरी रात गर्मी में परेशान हो गए, सुबह संबंधित अधिकारी जी साहब से बात की गई तो उन्होंने बताया ट्रांसफार्मर खराब है चेंज होकर दोपहर बाद तक ही ठीक हो पाएगा.तब तक सरस्वती कुंज के कुछ घरों में बिना बिजली के परेशान हो रहे हैं , जिस कारण लोग बिजली मोटर से पानी भी नहीं भर पाए हैं.
ऐसे अपराध नियंत्रण होगा, गाज़ियाबाद में बच्चे पर बंदूक तानकर बदमाशों ने लूटे ₹ 9 लाख
बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काटने में व्यस्त गाज़ियाबाद पुलिस अपनी प्राथमिक ज़िम्मेदारी यानी अपराध नियंत्रण से दूर होती जा रही है। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और हर दिन नई-नई आपराधिक घटनाएँ सामने आ रही हैं।
बीती रात गाजियाबाद के चिरंजीव विहार क्षेत्र में कुछ बदमाश एक घर में घुस गए और एक मासूम बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर लगभग तीन घंटे तक घर में उत्पात मचाया। इस दौरान घर की महिलाओं से बदतमीजी भी की गई।
पीड़ित परिवार ने बताया कि बदमाश देर रात डेढ़ बजे से लेकर आज सुबह 4 बजे तक आतंक मचाते रहे और लगभग 8 लाख रुपयों के जेवर और घर में रखा 1 लाख रुपया लेकर भाग गए। सुबह बदमाशों के जाने के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं।
मौके पर मौजूद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि घर के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है और जल्द ही बदमाश पुलिस की पकड़ में होंगे।
देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में करीब 47,704 नए केस, 15 लाख के करीब पहुंचे कुल मरीज
देश में कोरोना के मामले नित नए और डराने वाले रिकॉर्ड बना रहे हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी हर रोज नए केस बढ रहे हैं. सोमवार को देश में पहली बार नए कोरोना केस का आंकड़ा 50 हजार के करीब जा पहुंचा. लेकिन दिल्ली और मुंबई से राहत की खबर है. यहां कोरोना के मामले घट रहे हैं. विश्व की बात करें तो अभी तक कुल 16,409,902 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 652,531 लोगों की जान जा चुकी है.
भारत में पिछले 24 घण्टे में 47,704 नए केस सामने आये हैं और 654 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14,83,157 हो गयी है. 4,96,988 एक्टिव मरीजों की संख्या है 9,52,744 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीँ अब तक कुल 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है.
नोएडा में पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़, तीन बदमाश हुए गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा पुलिस और बादमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 घायल सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सेंट्रल नोएडा के ADCP अंकुर अग्रवाल ने बताया, चेंकिग के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार 4 लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में 3 लोग घायल हुए।
एडीसीपी ने बताया कि इनके पास 3तमंचे और 1स्विफ्ट गाड़ी मिली है। इनके ऊपर पहले से ही लोगों को गाड़ी में बैठाकर उनके ATM से पैसे निकालने का मामला दर्ज़ है।इनके पास से 21ATM कार्ड बरामद हुए हैं।इनके आगे की मुकदमे की जानकारी ली जा रही है।इनमें से 2हरियाणा और 2 लोग बुलंदशहर के हैं।
घायल बदमाशो को उपचार हेतु अस्पताल में कराया भर्ती।
बदमाश नसरुद्दीन, इमरान व शमून हुए सूरजपुर पुलिस की गोली से घायल।
बदमाश अली को कॉम्बिंग के बाद किया गिरफ्तार।
एटीएम मशीन में कार्ड बदल व गाड़ी में बिठाकर लूट को अंजाम देते थे बदमाश।
3 तमंचा, कारतूस, 21 डेबिट कार्ड व स्विफ्ट कार की पुलिस ने बरामद।
गाज़ियाबाद घर मे घुसकर बदमाशो ने की डकैती
गाज़ियाबाद घर मे घुसकर बदमाशो ने की डकैती, आधा दर्जन बदमाशो ने हथियारों के बल पर की घटना, महिलाओ के साथ बंधक बनाकर की गयी मारपीट, कविनगर थाना क्षेत्र के चिरंजीव विहार की घटना।
सुलझ गई सूटकेस में लाश की गुत्थी, दहेज के लिए हुई थी बरीशा अली की हत्या
गाज़ियाबाद पुलिस सोमवार सुबह को साहिबाबाद के दशमेश वाटिका क्षेत्र में मिली सूटकेस में बंद युवती की लाश की गुत्थी सुलझा ली है। युवती की पहचान बरीशा पुत्री जफर अली के रूप में हुई है। बरीशा अलीगढ़ जिले के ज़लाली क़स्बे के मोहल्ला नासिरा में रहने वाली थी।
पुलिस के अनुसार बरीशा का निकाह बुलंदशहर जिले के इस्लाम नगर मोहल्ले में रहने वाले एक युवक के साथ हुआ था। दोनों परिवारों के बीच में दहेज को लेकर विवाद चल रहा था और 25 जुलाई को बरीशा की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में बरीशा के परिजनों ने बुलंदशहर में दहेज प्रतारणा संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा रखा है।
सोशल मीडिया से मिली मदद
एसएसपी कलानिधि ने बताया कि दशमेश कॉलोनी में सूटकेस में लाश मिलने के बाद गाज़ियाबाद पुलिस ने मृतका बरीशा के फोटो को शिनाख्त के लिए गाज़ियाबाद और आसपास के सभी जिलों के थानों में भेज दिया था। इसके अलावा उसका फोटो सोशल मीडिया और 1500 व्हाट्स एप ग्रुप्स में भी भेजा गया।
दिल्ली में रहने वाले रिश्तेदार ने की पहचान
पुलिस द्वारा वायरल किए गए मैसेज को बरीशा के एक रिश्तेदार ने देखा और उसे पहचान लिया। यह रिश्तेदार दिल्ली के उत्तम नगर में रहता था। रिश्तेदार ने बरीशा के पिता जफर अली को लाश के बारे में बताया और फिर जफर अली ने गाज़ियाबाद पुलिस से संपर्क किया। इस मामले में बुलंदशहर और अलीगढ़ में पहले से ही मामले दर्ज हैं और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस टीम को मिला 15 हजार रुपए इनाम लाश मिलने के 15 घंटों के अंदर ही मृतका की शिनाख्त कर हत्या की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 15,000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
यूपी बार काउंसिल का बड़ा फैसला, कोरोना पॉजिटिव होने वाले वकीलों को 25 हजार रुपये की मिलेगी मदद
कोरोना महामारी में मुश्किलों का सामना कर रहे यूपी के वकीलों के लिए राहत भरी खबर है. यूपी के वकीलों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने पर सूबे में अधिवक्ताओं की सबसे बड़ी संस्था यूपी बार काउंसिल उन्हें 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराएगी. आर्थिक मदद पाने के लिए पीड़ित वकीलों की तरफ से उनके परिवार के किसी सदस्य या परिचित को बार काउंसिल में आवेदन करना होगा. आवेदन के साथ उस बार काउंसिल की संस्तुति भी लगानी होगी, जहां वकील रजिस्टर्ड होकर प्रैक्टिस करते थे.
वकीलों को आर्थिक मदद मुहैया कराने का फैसला सोमवार को यूपी बार काउंसिल की बैठक में लिया गया. बैठक में कहा गया कि कोरोना काल में अदालतें बंद होने से वकीलों की आमदनी वैसे भी बंद हो गई है. कोरोना से पीड़ित होने के बाद वकील तीन से चार हफ्ते तक प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे और साथ ही उन्हें खुद और परिवार का भी इलाज कराना पड़ सकता है. ऐसे में यूपी के जो भी वकील कोरोना की चपेट में आएंगे, बार काउंसिल उन्हें 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराएगा.
बार काउंसिल के चेयरमैन जानकी शरण पांडेय के मुताबिक आर्थिक रूप से कमजोर वकीलों की मदद के लिए अलग से योजना बनाई गई है, जिसे बाद में अमल में लाया जाएगा. यूपी बार काउंसिल के इस फैसले से वकीलों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. वकीलों ने यूपी बार काउंसिल के इस फैसले की सराहना की है.
यूपी में कोरोना ने तोड़े सभी रिकार्ड, 3578 नए मरीज आये
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट के मुताबिक आज 3578 नए लोगो की रिपार्ट पॉजिटिव आई है जबकि प्रदेश में 70463 कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा हुआ है. 42833 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है, जबकि 26,204 मरीजो का विभिन्न अस्पतालों में ईलाज चल रहा है. 1456 मरीज की मौत हो चुकी है. आज यूपी में पहली बात इतनी संख्या में कोरोना पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा सामने आया है.
गौतमबुद्धनगर कोरोना अपडेट :
आज 110 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव,जिले में 4748 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 3935 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 773 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 40 मरीज की हो चुकी है मौत।
गाजियाबाद कोरोना अपडेट:
आज 78 नए लोगो की रिपार्ट आयी पॉजिटिव, जिले में 4619 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा, 3623 मरीज किये जा चुके है डिस्चार्ज, 932 मरीजो का चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में ईलाज, 64 मरीज की हो चुकी है मौत।
राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ का सरकार के खिलाफ गाजियाबाद में हल्ला बोल,यूपी में हुई ब्राह्मण हत्याओं पर सियासत तेज
उत्तर प्रदेश में हो रही ब्राह्मण हत्याएं एवं गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी जी की निर्मम हत्या को लेकर आज दिनांक 27 जुलाई 2020 दिन सोमवार को राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ एवं युवा प्रकोष्ठ गाजियाबाद के नेतृत्व में SDM लोनी के द्वारा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
उधर गाजियाबाद के पड़ोसी जिले नोएडा में भी सैकड़ों ब्राह्मणों ने यूपी में ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार और दुर्व्यवहार को लेकर ब्राह्मण समाज के लोग आज सड़कों पर उतरकर कर प्रदर्शन रहे है। प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है। ब्राह्मण सडक पर योगी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगाऐ जा रहे हैं। सैकड़ों की तादात में ब्राह्मण समाज के लोग जिला अधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे। ब्राह्मणों पर हो रहे गलत व्यवहार को लेकर लोग आक्रोश में नजर आ रहे है।
गाजियाबाद में राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जताते हुए लोनी नगर पालिका तहसील पर करोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहनकर धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी की। और उत्तर प्रदेश को हत्या प्रदेश बताया।।
जिसमें महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रवेश दत्त भारद्वाज ने कहां कि उत्तर प्रदेश मैं आए दिन ब्राह्मण हत्या हो रही है सरकार सिर्फ और सिर्फ तमाशा देख रही है सरकार अपने पार्टी के कार्यक्रमों में व्यस्त है भारद्वाज ने यह भी कहा कि अगर सरकार पर उत्तर प्रदेश नहीं संभल रहा है तो वह इस्तीफा दे।क्योंकि जिस तरीके से ब्राह्मणों ने सपा,बसपा एवं अन्य पार्टियों को लखनऊ विधानसभा से बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य किया है अब की बार भाजपा को भी लखनऊ विधानसभा से बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य करेगे।
प्रदेश महासचिव गौरी शंकर पांडे जी का कहना है कि जब ब्राह्मण सरकार बनाना जानता है तो बिगाड़ना भी जानता है ब्राह्मण में सदैव सबको साथ लेकर चलने का कार्य क्या है और सरकार को पांडे ने चेतावनी देते हुए कड़े शब्दों में यह भी कहा कि 2022 मैं सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
युवा प्रकोष्ठ गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष पंडित तनु शर्मा ने तीखे शब्दों में सरकार की घोर निंदा करते हुए कहा कि सरकार समाज के लोगों पर कटुघात कर रही है। आए दिन उत्तर प्रदेश में विप्र बंधुओं की हत्या हो रही है सरकार सिर्फ विप्र बंधुओं को वोट बैंक के लिए यूज करती है जिसका खामियाजा सरकार को 2022 में भुगतना पड़ेगा और हम मुंहतोड़ जवाब देंगे युवा इतना सक्षम है और समझदार हो चुका है कि उसे क्या करना है 2022 में उत्तर प्रदेश में युवाओं की सरकार होगी।
जिला प्रवक्ता सुनील जोशी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि 600 से अधिक ब्राह्मण हत्याएं अब तक उत्तर प्रदेश में हो चुकी है सरकार ने सिर्फ और सिर्फ आश्वासन के अलावा पीड़ित परिवारों को कोई भी सहायता नहीं दी है और उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के मामले में बिल्कुल ठप है।
रवि शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश मैं भाजपा सरकार है और भाजपा का नारा है सबका साथ सबका विकास बल्कि ऐसा नहीं हो रहा है सीधा सीधा अब भाजपा का नारा ब्राह्मणों के हत्या को देखकर लगता है कि ब्राह्मणों का विनाश और ब्राह्मणों का उत्तर प्रदेश से नाम साफ करना है।
मुख्य रुप से प्रवेश दत्त भारद्वाज राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पंडित राजीव मिश्रा राष्ट्रीय सचिव ,पंडित गोरी शंकर पांडे प्रदेश महासचिव,शिव कुमार मास्टर जी , पंडित धर्मेंद्र शर्मा जिला सचिव, पंडित कैलाश शर्मा विधानसभा उपाध्यक्ष ,पंडित शिवकुमार शर्मा विधानसभा सचिव, तनु शर्मा युवा जिला अध्यक्ष गा.बाद,सुनील जोशी युवा जिला प्रवक्ता गा.बाद, आशीष दुबे युवा जिला सचिव, पंकज शर्मा युवा लोनी प्रभारी,अंकित गोस्वामी युवा नगर अध्यक्ष लोनी,रोहित शर्मा युवा देहात अध्यक्षलोनी,रवि शर्मा समाजसेवी,सचिन शर्मा, पंडित बलदेव शर्मा, सुभाष पांडे ,प्रशांत मिश्रा, निखिल शर्मा युवा नेता, दीपक शर्मा, सुशील उपाध्याय, हरिओम शर्मा, आयुष भारद्वाज, तेजवीर उपाध्याय, प्रवीण मिश्रा, अंकित शर्मा, उर्मिला शर्मा,राधा शर्मा,सरिता शर्मा,सरला शर्मा,अलका शर्मा, कविता शर्मा, प्रीति जोशी,बबीता देवी, रवीना शुक्ला आदि राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ,युवा प्रकोष्ठ एवं महिला महासंघ के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गाजियाबाद सूटकेस में युवती की लाश मिली। शव की पहचान नहीं।
यूपी के गाजियाबाद में दिन निकलते ही सूटकेस में युवती की लाश मिली। शव की पहचान नहीं। साहिबाबाद क्षेत्र का मामला।
सूटकेस में मिली लाश पर एसपी सिटी मनीष मिश्र का कहना है ट्रांस हिंडन क्षेत्र साहिबा क्षेत्र के दशमेश वाटिका के पास एक अज्ञात महिला की लाश सूटकेस में बंद मिली है स्थानीय नागरिकों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है प्रारंभिक जांच में महिला कपड़ों से नवविवाहिता प्रतीत होती है.
Subscribe to:
Posts (Atom)
जान से बढ़कर है क्या रील!
उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...