Tuesday, July 28, 2020

नोएडा मैं नाबालिग बेटी की शादी का विरोध करने पर भड़का पति, पत्नी को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के मंगरौली गांव में रहने वाले एक शख्स ने सोमवार की देर रात पत्नी की सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी नाबालिग बेटी की शादी तय कर दी थी, इसी बात का विरोध उसकी पत्नी ने किया था जिसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी.

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि मूलरूप से बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला गुलजार पत्नी तारा देवी के साथ मंगरौली गांव में रहता था. उसने अपनी नाबालिग बेटी की शादी तय कर दी थी. सिंह ने बताया कि इस बात का उसकी पत्नी विरोध कर रही थी. सोमवार की देर रात को दोनों पति-पत्नी ने एक साथ बैठकर शराब पी. इसी दौरान बेटी की शादी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि झगड़े के दौरान गुलजार ने अपनी पत्नी के सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है.

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!