Monday, July 27, 2020

सरस्वती कुंज बिजली की हाई वोल्टेज सप्लाई से घरों के उपकरण खराब बिना बिजली के कल से हैं परेशान

गाजियाबाद के सुदामापुरी और सरस्वती कुंज में कल रात 8:00 बजे से लाइट नहीं है यहां के निवासियों ने बताया कुछ घरों में अचानक हाई वोल्टेज सप्लाई हो गई,जिससे घरों में कई उपकरण खराब हो गए बिजली विभाग से कर्मचारी रात को आए परंतु कोई समाधान नहीं किया और बोले सुबह देखेंगे,बिना बिजली के पूरी रात गर्मी में परेशान हो गए,  सुबह संबंधित अधिकारी जी साहब से बात की गई तो उन्होंने बताया ट्रांसफार्मर खराब है चेंज   होकर दोपहर बाद तक ही ठीक हो पाएगा.तब तक सरस्वती कुंज के कुछ घरों में बिना बिजली के परेशान हो रहे हैं , जिस कारण लोग बिजली मोटर से पानी भी नहीं भर पाए हैं.

No comments:

Post a Comment

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग!

गुड़गांव सेक्टर 29 एरिया में आज सुबह एक चलती बस में लगी आग, कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी बस, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर कूदे।