Monday, July 27, 2020

ऐसे अपराध नियंत्रण होगा, गाज़ियाबाद में बच्चे पर बंदूक तानकर बदमाशों ने लूटे ₹ 9 लाख

बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काटने में व्यस्त गाज़ियाबाद पुलिस अपनी प्राथमिक ज़िम्मेदारी यानी अपराध नियंत्रण से दूर होती जा रही है।  शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और हर दिन नई-नई आपराधिक घटनाएँ सामने आ रही हैं।
बीती रात गाजियाबाद के चिरंजीव विहार क्षेत्र में कुछ बदमाश एक घर में घुस गए और एक मासूम बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर लगभग तीन घंटे तक घर में उत्पात मचाया। इस दौरान घर की महिलाओं से बदतमीजी भी की गई।

 पीड़ित परिवार ने बताया कि बदमाश देर रात डेढ़ बजे से लेकर आज सुबह 4 बजे तक आतंक मचाते रहे और लगभग 8 लाख रुपयों के जेवर और घर में रखा 1 लाख रुपया लेकर भाग गए। सुबह बदमाशों के जाने के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं।  

मौके पर मौजूद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि घर के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है और जल्द ही बदमाश पुलिस की पकड़ में होंगे।

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...