Monday, July 27, 2020

ऐसे अपराध नियंत्रण होगा, गाज़ियाबाद में बच्चे पर बंदूक तानकर बदमाशों ने लूटे ₹ 9 लाख

बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काटने में व्यस्त गाज़ियाबाद पुलिस अपनी प्राथमिक ज़िम्मेदारी यानी अपराध नियंत्रण से दूर होती जा रही है।  शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और हर दिन नई-नई आपराधिक घटनाएँ सामने आ रही हैं।
बीती रात गाजियाबाद के चिरंजीव विहार क्षेत्र में कुछ बदमाश एक घर में घुस गए और एक मासूम बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर लगभग तीन घंटे तक घर में उत्पात मचाया। इस दौरान घर की महिलाओं से बदतमीजी भी की गई।

 पीड़ित परिवार ने बताया कि बदमाश देर रात डेढ़ बजे से लेकर आज सुबह 4 बजे तक आतंक मचाते रहे और लगभग 8 लाख रुपयों के जेवर और घर में रखा 1 लाख रुपया लेकर भाग गए। सुबह बदमाशों के जाने के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं।  

मौके पर मौजूद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि घर के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है और जल्द ही बदमाश पुलिस की पकड़ में होंगे।

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!