Monday, July 20, 2020

सेंट जोसफ एकेडमी पर अभिभावकों ने किया प्रदर्शनफीस माफी की मांग को लेकर

फीस माफी की मांग को लेकर आज अभिभावकों ने नन्द ग्राम क्षेत्र में स्थित सेंट जोसफ एकेडमी, मरियम नगर के बाहर प्रदर्शन किया।  अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे अभिभावकों पर फीस जमा कराने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है ।ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर उनके साथ मजाक किया जा रहा है । अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चों को कुछ समझ नहीं आ रहा है ।
कुछ अभिभावकों का कहना है कि उनके पास ऑनलाइन क्लास के लिए ज़रूरी उपकरण जैसे कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट जैसी सुविधाएं नहीं हैं । अभिभावकों की मांग है कि जब तक स्कूल पूर्ण रूप से न खुल जाए, तब तक उनसे फीस न ली जाए । प्रदर्शन में भाग ले रहे अभिभावक प्रवीण चौधरी ने बताया कि एक घंटे से अधिक समय बीत जाने पर भी स्कूल प्रशासन अभिभावकों से मिलने को तैयार नहीं है ।

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!