महामारी कोरोना के इस खराब दौर में अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश अब खत्म हुई। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आठवीं पास के लिए भी सरकारी नौकरी पाने का अवसर निकला है। एसजीपीजीआई यानि संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में 800 पदों के लिए रिक्तियां निकली हैं। अगर आपकी आयु 21 से 40 साल के बीच है तो आप यहां आवेदन कर सकते हैं।
किन पदों के लिए निकली हैं भर्तियां
नर्स
जूनियर मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट
तकनीशियन
चालक
चिकित्सा सामाजिक सेवा
स्टाफ नर्स
पदों की संख्या - 617
वेतन - 44,900-1,42400 प्रति माह
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट
पदों की संख्या - 134
वेतन - 35,400-1,12,400 प्रति माह
जूनियर मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट
पदों की संख्या - 23
वेतन - 29,200-92,300 प्रति माह
तकनीशियन
पदों की संख्या - 30
वेतन - 29,200-92,300 प्रति माह
चिकित्सा सामाजिक सेवा
पदों की संख्या - 11
वेतन - 35,400-1,12,400 प्रति माह
चालक
पदों की संख्या - 10
वेतन - 19,900-63,200 प्रति माह
17 अगस्त 2020 से इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए शुल्क पांच सौ रुपये है और एससी/एसटी वाले लोगों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये होगा। यहां आवेदन भरने के बाद आपका चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
इन पदों से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए http:// www.sgmpgi.ac.in पर क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment