कोरोनावायरस संक्रमण के मामले उत्तर प्रदेश में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में दूसरी बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 2 हजार को पार कर गई। रविवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 2250 नए मामले सामने आए। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर लखनऊ में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए रविवार देर शाम बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही न बरतें। इस आपदा में मानव सेवा हमारा धर्म होना चाहिए, जिसमें गलतियों के लिए कोई स्थान न हो। डोर-टू-डोर सर्वे के कार्य में कोई कोताही न हो।
राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 49247 हो गई है। अभी तक 1146 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल मामलों में से 29845 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 18256 सक्रिय मामले हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
नोएडा में 125 नए संक्रमित मिले
जनपद गौतमबुद्धनगर में रविवार को कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। कोरोना की वजह से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। 99 लोग 24 घंटे के अंदर ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर मनोज कश्यप ने बताया कि रविवार को कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए हैं।
No comments:
Post a Comment