Thursday, July 23, 2020

गाजियाबाद वैशाली में बिजली और पानी नहीं,निवासी परेशान

वैशाली सेक्टर 6 में गुरुवार को बिना बताए 3:30 घंटे बिजली कटौती रही इस बीच घरों में इनवर्टर ने भी जवाब दे दिया वहीं बिजली नहीं होने की वजह से लोगों को पानी भी नहीं मिला परेशान लोगों ने जब विद्युत विभाग से संपर्क किया तो पता चला बिजली घर में ट्रांसमिशन इकाई का काम चल रहा है

 स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग इस तरह यदि प्लानिंग के तहत कटौती करता तो इसकी पूर्व जानकारी आम जनता को होनी चाहिए वैशाली सेक्टर 6 के निवासी निशा शंकर का कहना है कि विभागीय अधिकारी मैसेज भेजने में काफी लापरवाह हैं सुबह करीब 6:00 बजे ही लाइट चली गई जो 9:30 ही रहे

 वही 9:30 बजे लाइट कुछ देर के लिए आई और फिर कनेक्शन कट गया इससे लोगों को काफी परेशानी हुई सुबह से समय तक कटौती की वजह से लोगों को पानी की भी समस्या रही लाइट नहीं होने की वजह से लोगों के मोटर नहीं चल  सके जिसकी वजह से लोग पानी नहीं भर पाए वहीं बाद में लोगों को बोतल बंद पानी खरीदना पड़ा

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...