Sunday, July 19, 2020

डराने को रखे थे हथियार, पुलिस ने हफ्ते भर में 10 किए गिरफ्तार

"शो बाजी में असलाह लहराने वाले,गोपनीय सूचना पर हफ्ते भर में 10 पकड़े...
एंटी क्राइम सेल पर अवैध हथियार रखने वालों की सूचना मिलने पर लगातार कार्रवाई कर रही है  बीते 1 हफ्ते में अवैध हथियारों के साथ ऐसे 10 लोगों को  हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है  शुक्रवार को भी एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया  पकड़े गए  ज्यादातर वह लोग हैं जिनका अपराधिक इतिहास कोई नहीं है  ऐसे में  आसानी से हथियार  मिलने से पुलिस टेंशन में है
 शुक्रवार को भी इंदिरापुरम पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया जिसका नाम फिरोज है

 पुलिस ने जब पकड़े गए युवकों से हथियार रखने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया पड़ोसी से झगड़ा हो गया था तो उन्हें डराने के लिए हथियार रखा था  बच्चों के लिए इन लोगों ने 3000 से 5000 खर्च किए,हालांकि यह उनके घर के आस-पास ही डिलीवरी हो गए थे  पुलिस अब ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है जो अवैध हथियार सप्लाई कर रहे हैं

गाजियाबाद पुलिस  की आमजन से अपील:
यदि आपके मोहल्ले में कोई अवैध हथियार रखता हो,लहराता हो, किसी को धमकाता हो,तो एंटी क्राइम हेल्पलाइन नं0 9454403434 पर कॉल/वहाटसएप करें इस नंबर पर कॉलर का नाम गोपनीय रखा जाता है

No comments:

Post a Comment

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!

अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर क्या बोलीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री!