Monday, July 27, 2020

देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में करीब 47,704 नए केस, 15 लाख के करीब पहुंचे कुल मरीज

देश में कोरोना के मामले नित नए और डराने वाले रिकॉर्ड बना रहे हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी हर रोज नए केस बढ रहे हैं. सोमवार को देश में पहली बार नए कोरोना केस का आंकड़ा 50 हजार के करीब जा पहुंचा. लेकिन दिल्ली और मुंबई से राहत की खबर है. यहां कोरोना के मामले घट रहे हैं. विश्व की बात करें तो अभी तक कुल 16,409,902 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 652,531 लोगों की जान जा चुकी है. 
भारत में पिछले 24 घण्टे में 47,704 नए केस सामने आये हैं और 654 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14,83,157 हो गयी है. 4,96,988 एक्टिव मरीजों की संख्या है 9,52,744 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीँ अब तक कुल 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है. 

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...