Sunday, July 26, 2020

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का नया रेकॉर्ड, एक दिन में मिले 3260 नए संक्रमित

कोरोना अपडेट उत्तर प्रदेश में पहली बार नए केस की संख्या तीन हजार को पार कर गई।  उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभागद्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में कुल 3260 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले सबसे ज्यादा केस कल यानी शनिवार को सामने आए थे।

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3260 नए मामले सामने आए हैं।  इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 66 हजार 988 पर पहुंच गई है।  इनमें से 41 हजार 641 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 23,921 सक्रिय मरीज हैं।  इनमें से ज्यादातर मरीज अस्पताल में हैं जबकि कुछ होम आइसोलेशन में भी हैं।

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...