Sunday, July 26, 2020

गुरुद्वारे के पास शराब का ठेका खोले जाने का विरोध किया

गुरुद्वारे के पास शराब का ठेका खोले जाने का विरोध किया
https://youtu.be/0yQB3Snx-Fc

खालसा हेल्प इंटरनेशनल द्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा बाईपास एक्सटेंशन विजय नगर गौर सिटी के पास शराब का ठेका खोले जाने का विरोध किया प्रधान गुरदीप सिंह रम्मी सरदार द्वारा बताया गया कि यह शराब का ठेका गैर कानूनी तरीके थे नियमों के खिलाफ अभी कुछ दिनों पहले खोला गया है जबकि सरकारी नियम के अनुसार विभाग को पता होना चाहिए कि धर्म स्थल के पास में ठेका खोलने का लाइसेंस नहीं दिया जाना चाहिए था लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से ठेका संचालक द्वारा शराब का ठेका खोला गया है जबकि 100 मीटर के अंतर्गत शराब का ठेका नहीं खोला जा सकता और शराब के ठेके की दूरी श्री गुरुद्वारा सिंह साहब से मात्र 60 मीटर की है, सभी श्रद्धालुओं भक्त जनों की आस्था को ठेस पहुंच रहा है इससे सिख समुदाय में बहुत रोष है शासन प्रशासन से लगातार शिकायत की जाएगी और ठेका बंद कराने के लिए जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी खालसा हेल्थ इंटरनेशनल उसको करेगा


मुख्य रूप से जगदीश्वर सिंह जग्गी महेंद्र सिंह सोडी सुरजीत शिबू तरुण नागपाल गुरजीत सिंह सतनाम सिंह गुरजीत सिंह डंक मुकेश महाजन जसपाल सिंह सुरेंद्र सिंह रिंका आदि लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...