Wednesday, July 29, 2020

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कविनगर मामले की जांच लिए बनाई 5 टीमें

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कविनगर में हुई डकैती की छानबीन के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस की 5 टीमों का गठन कर जांच तेज़ कर दी है।  एसएसपी ने मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का जायजा भी लिया।

एसएसपी ने बताया कि इस डकैतों की पहचान के लिए पिछले 4 सालों का पुलिस रेकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इस मामले में डकैतों के 8 पुराने ग्रुप्स के 50 से भी अधिक डकैतों को चिह्नित कर उनकी छानबीन की जा रही है।  पिछले साल हुई 4 बड़ी डकैतियों में शामिल डकैतों के रेकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।  वहीं वर्ष 2019 में 162 नकबजनी तथा वर्ष 2018 में 70 नकबजनी से संबंधित करीब 400 अपराधियों को भी खंगाला जा रहा है।

बता दें कि पुलिस टीमों द्वारा अब तक विभिन्न स्थान के करीब 50 सीसीटीवी की फुटेज देखि गई है जिसमें से दो स्थानों पर मिली फुटेज काफी काम की है। इस संबंध में मोबाइल सर्वलान्स टीम की भी मदद ली जा रही है।  एसएसपी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही डकैतों को पकड़ लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

जान से बढ़कर है क्या रील!

उत्तर प्रदेश पुलिस को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा इन रीलबाजों के खिलाफ ,ऐसे काम नहीं चलेगा क्योंकि चालान करने से इन पर फर्क नहीं पड़ता ,कोर्ट में...