Wednesday, July 29, 2020

जयपुर सेंट्रल जेल से फरार सीरियल किलर दिल्ली में गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने जयपुर गए सेंट्रल जेल से पेरोल पर फरार एक सीरियल किलर को दिल्ली के बापरोला इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान देवेंद्र शर्मा के रूप में हुई है, जो पेशे से बीएएमएस डॉक्टर था. अभियुक्त देवेंद्र शर्मा जयपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था.
 पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नारकोटिक्स सेल में तैनात इंस्पेक्टर राम मनोहर को गुप्त जानकारी मिली थी कि पेरोल जंप कर फरारी काट रहा सीरियल किलर देवेन्द्र शर्मा दिल्ली के बापरोला इलाके में आने वाला है. इंस्पेक्टर राम मनोहर ने अपनी टीम एसआई श्याम शरण, हेड कांस्टेबल अशोक नगर, संजय और कांस्टेबल सुमित और अर्जुन के साथ जाल बिछाया. पुलिस टीम को देखते ही देवेंद्र शर्मा ने फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा.

तफ्तीश के दौरान पता चला है कि देवेंद्र शर्मा के खिलाफ हत्या के केस में सजा भुगतने के दौरान परोल जंप करने के लिए जयपुर में मुकद्दमा दर्ज हुआ था. देवेंद्र शर्मा और उसके साथियों पर 2002-2004 के बीच दर्जनों ट्रक/टैक्सी ड्राइवर की हत्या का आरोप लगा था. ये लोग हत्या के बाद डेड बॉडी हजारा नहर, कासगंज में फेंक दिया करते थे जहां मगरमच्छ उन्हें खा जाते थे. उसके बाद देवेंद्र शर्मा और उसके गुर्गे टैक्सी बेच देते थे या मेंरठ में कटवा देते थे.

पूछताछ के दौरान ये भी पता चला है कि हत्यारा देवेंद्र शर्मा परोल पर फरार होने के बाद गुपचुप तौर पर शादी कर के दिल्ली में छिपकर रह रहा था. इतना ही नहीं, देवेंद्र शर्मा पर उत्तर प्रदेश में नकली गैस एजेंसी खोलने के भी 2 केस दर्ज हुए थे. देवेंद्र शर्मा 2004 के कुख्यात किडनी ट्रांसप्लांट कांड में भी जयपुर, बल्लभगढ़ और गुड़गांव के केस में गिरफ्तार हुआ था और 125 से ज्यादा ट्रांसप्लांट कराए थे. देवेंद्र शर्मा के खिलाफ अपहरण और हत्या के दर्जनों मामले दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में 2002 के बाद दर्ज हुए थे जिनमें कई केस में देवेंद्र शर्मा को आजीवन कारावास की सजा हुई थी.

होश ख़बर पाठक ही हमारे रिपोर्टर भी हैं। अतः आप सभी से अनुरोध है कि हमारे साथ जुड़कर हमारी शक्ति बढ़ाने में मदद करें।
हमारे फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/hoshkhabarnews/
लाइक करें

हमें ट्विटर पर फॉलो करें.
Take a look at HOSH KHABAR (@HoshKhabar): https://twitter.com/HoshKhabar?s=09

हमारे YouTube चैनल को सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UCHBIbn4iXYiX3laaI0HCDpQ

www.hoshkhabar.com

hoshkhabarnews@gmail.com

No comments:

Post a Comment

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ,7 लोग मलबे में दब गए!

दिल्ली के सीलमपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। ईदगाह जनता कॉलोनी में एक इमारत गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए।